WHO Full Form: What is the Full Form of WHO?
The “WHO Full Form” is World Health Organization and WHO is part of the United Nations that Work on all over the World health issues.
WHO Full Form in English: World Health Organization
WHO ka full form in Hindi: विश्व स्वास्थ्य संगठन
What is WHO?

World Health Organization एक संगठन है जो दुनियाभर में सेहत से related मुदों पर काम करता है. इस संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी. world health organization का मुख्यालय (Head office) स्विट्ज़रलैंड देश के जेनेवा शहर में स्थित है.
World Health Organization का मुख्य उदेश्य यह है कि दुनियाभर के सभी लोगो को अच्छी Medical सुविधा दी जाए. इस संगठन में 2016 तक 194 देश शामिल थे. जिसमें हमारे भारत देश का नाम भी शामिल है. दुनियाभर में world health organization के अलग अलग देशों में 156 office है. भारत में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनल का ऑफिसर New Delhi में है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा पोलियों, हैजा, HIV, मलेरिया, चेचक, टीवी आदि जैसी बीमारियों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाये गए थे. Covid 19 के समय भी वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनल द्वारा कई देशों को सूचित किया गया था और Covid 19 लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई थी.
World Health Organization Slogan
WHO is committed to ensuring that everyone, everywhere, can realize the right to good health.
World Health Organization के कार्य
- वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनल का मुख्य और महत्वपूर्ण कार्य है सभी लोगो के लिए अच्छी मेडिकल सुविधाओं का प्रबंध करना है.
- यह संस्था लोगो को उनकी हेल्थ से रिलेटेड समस्याओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक करती है.
- किसी भी आपातकालीन स्थिति में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के द्वारा अहम रोअल निभाया जाता है.
- वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन अपने सदस्य देशों की पूरी जानकारी रखता है जैसेः Population, GDP, Medical Expense पर खर्च आदि.
- पोलियों, हैजा, HIV आदि खतरनाक बीमारीयों के प्रति लोगो को जागरूक करना.
- किसी भी न्यू बीमारी को क्या नाम देना है यह काम भी World Health Organization का होता है.
- किसी भी न्यू बीमारी को महामारी घोषित करना है या नहीं यह जिम्मेदारी World health organization की होती है.
WHO Full Form Related FAQ
The full form of “WHO” is World Health Organization. WHO is part of the United Nations that Work on all over the World health issues.
WHO (World Health Organization) को हिंदी में विश्व स्वास्थ्य संगठन कहतें है.
WHO is a World Health Organization. यह संगठन दुनियाभर में सेहत से Related मुदों पर काम करता है. इस संस्था का मुख्य उदेश्य दुनियाभर के लोगो को अच्छी Medical सुविधा प्रधान करना है और लोगो को उनकी हेल्थ से related समस्याओं के प्रति जानकारी प्रधान करना.
The full form of FAO is Food and Agriculture Organization and FAO is part of the United Nations.
The full form of ILO is International Labour Organization
आज आपने क्या सिखा
आजके इस आर्टिकल “WHO Full Form” में आपने एक ऐसी संस्था के बारे में जाना है जो दुनियाभर में हेल्थ से Related मुदों पर काम करती है. यह सस्था के दुनियाभर में 156 कार्यलय है और 194 देश इस संगठन के member है. भारत में इस सस्था का कार्यालय New Delhi में स्थित है. Covid19 के समय में भी इस संस्था द्वारा कई देशों को सूचित किया गया था.
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें comment करके जरुर बताये. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. यह लेख पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
WHO Full Form Related Posts: –
Content