UPSC FULL FORM: FULL FORM OF UPSC IN HINDI, EXAM SYLLABUS

UPSC Full Form

UPSC Full Form in English: The Full Form of UPSC is Union Public Service Commission.

Full Form of UPSC in Hindi

UPSC का फुल फॉर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (संघ लोक सेवा आयोग) होता है. यूपीएससी एक National Level Exam है.

Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा Civil Service Exam (CSE) हर साल केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की मांग के मुताबक करवाया जाता है. CSE मुख रूप से IAS, IPS, IFS, IRS जैसे बड़े पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए करवाया जाता है.

UPSC Full FormUnion Public Service Commission
AddressUNION PUBLIC SERVICE COMMISSION, Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi-110069
Websitehttps://upsc.gov.in
Exam LevelNational Level
  • IAS Full Form: Indian Administrative Service
  • IPS Full Form: Indian Police Service
  • IFS Full Form: Indian Foreign Service
  • IRS Full Form: Indian Revenue Service

UPSC Full Form?

Union Public Service Commission (UPSC) एक सरकारी संस्था है जो भारत सरकार और राज्य सरकारों के अंतर्गत आपने वाले 24 पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए exam करवाती है.

Union Public Service Commission की स्थापना 1926 में की गई थी और उस समय इसका नाम PSC (Public Service Commission) था और आज़ादी के बाद संन 1950 में इस संस्था का नाम बदल कर Union Public Service Commission (UPSC) रख दिया गया.

संघ लोक सेवा आयोग Grade A and Grade B Level के पदों पर भर्ती के लिए कई तरह की परीक्षाओं का आयोजन करती है. यूपीएससी की परीक्षा बहुत कठिन होती है. But फिर भी बहुत सारे जुवा इस exam में बड चड़ कर हिस्सा लेते है. आगे इस लेख में हम UPSC Exam Qualification, Exam Pattern, UPSC Exam Syllabus आदि के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करेगे.

List of UPSC Exam in Hindi

Union Public Service Commission (UPSC) Level A & B के 24 पदों पर भर्ती के लिए exam करवती है. यूपीएससी के द्वारा करवाए जाने वाले Exam की List नीचें दी गई है: –

  • Civil Service Examination (CSE)
  • Indian Forest Service Examination (IFSE)
  • Combined Defence Service Examination (CDS)
  • Engineering Service Examination (ESE)
  • Nation Defence Academy Examination (NDAE)
  • Naval Academy Examination (NAE)
  • Combined Medical Service Examination (CMSE)
  • Special Class Railway Apprentice
  • Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination
  • Combined Geoscientist and Geologist Examination
  • Central Armed Police Forces Examination

उपर दिए गई परीक्षाओं को देने के लिए बहुत सारे लोग हर साल apply करते है. जिसका मुख कारण है कि सरकारी नौकरी, अच्छा वेतन, उच्चपद आदि. But यह परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को कुछ Qualification की जरूरत होती है. जिनके बारे में इस लेख में आगे बताया गया है.

UPSC Exam Qualification and Pattern

Union Public Service Commission भारत सरकार और राज्य सरकारों के अंतर्गत आने वाले उच्च पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए exam करवाता है. इसलिए यह परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट के पास Qualification होनी चाहिए. जो इस प्रकार है: –

  • कैंडिडेट भारत का नागरिक होना जरूरी है.
  • नेपाल, भूटान, तिब्बती शरणार्थी जो 1962 से पहले भारत में आकर बस गए हो.
  • संघ लोक सेवा आयोग के जरिये exam देने के लिए कैंडिडेट का Graduation पास होना जरूरी है.
  • अगर कोई Student लास्ट इयर में है तो भी वह UPSC की परीक्षा के लिए apply कर सकता है.
  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
  • OBC कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष तय की गई है.
  • SC/ST कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष है.
  • व्यक्ति M/F का कोई भी criminal Record नहीं होना चाहिए.
  • UPSC की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को 6 अवसर दिए जाते है.
  • OBC उम्मीदवार यह परीक्षा पास करने के लिए 9 बार परीक्षा में बैठ सकता है.
  • SC/ST उम्मीदवार unlimited प्रयास कर सकते है. जब तक की उस की उम्र 37 वर्ष ना हो.
  • UPSC की कुछ परीक्षाओं में बैठने के लिए उम्मीदवार का unmarried होना भी जरूरी है. जैसेकि NDA Exam, CDS Exam आदि.

अगर किसी भी कैंडिडेट में यह सब Qualification होती है तो वह व्यक्ति M/F इस परीक्षा में बैठ सकता है. Union Public Service Commission (UPSC) का Exam 3 चरणों में पूरा करवाया जाता है.

UPSC Exam Pattern

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि UPSC का Exam 3 चरणों में पूरा करवाया जाता है. पहले चरण में Preliminary Exam करवाया जाता है और दूसरा एग्जाम Main Exam है, दोनों exam को पास करने के बाद तीसरा Exam interview के रूप में करवाया जाता है. जब कोई भी कैंडिडेट तीनों Exam पास कर लेता है तो वह प्राथमिक अधिकारी बनने के नजदीक चला जाता है.

Preliminary Exam

  • UPSC Exam के पहले चरण में उम्मीदवार को दो Exam देने होते है. पहली परीक्षा में General Studies के जुड़े प्रश्न आते है जिनकी कुल सख्या 100 होती है और हर एक प्रश्न के 2 मार्क्स होते है. पहली परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है.
  • दुसरे Exam में Civil Services Aptitude से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने होते है. इस exam में भी 100 प्रश्न होते है और हर प्रश्न के 2 marks होते है जिन्हें पूरा करने के लिए कैंडिडेट को 2 घंटे का समय मिलता है.

यह दोनों exam उम्मीदवार को एक दिन में देने होते है. जिसके लिए उम्मीदवार को 4 घंटे का समय मिलता है. Candidate को समय के हिसाब से अपने आपको तयार करना होगा.

Main Exam

  • UPSC की पहले चरण की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को Main Exam देना होता है. जिसमे total 9 exam होते है. जिसमें से 2 Exam Qualify नेचर के होते है और 7 Exam मेरिट पेपर होते है.
  • Qualify नेचर के दोनों पेपर 300, 300 अंको के होते है और बाकि 7 exam के total अंक 1750 होते है. प्रत्येक पेपर 250 अंको का होता है.

Interview

UPSC Exam के दोनों चरणों को पास करने के बाद candidate को Interview देना होता है. यह interview देने के लिए उम्मीदवार अपनी इशा से अपनी लिए भाषा का चुनाव कर सकता है. यह exam 750 अंको का होता है.

Union Public Service Commission Exam के तीनो चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवार को उस की योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाती है.

UPSC Full Form Related Post: –

Note: इस article में आपने जाना है कि “UPSC Full Form” क्या है और UPSC का Exam देने के लिए कैंडिडेट को क्या Qualification चाहिए. Union Public Service Commission एक बहुत ही कठिन exam है. जिसकी तयारी candidate को पुरे मन से करनी चाहिए. उम्मीदवार की कड़ी मेहनत के फल सरूप उम्मीदवार को भारत सरकार और राज्य सरकारों के उच्च दर्जे के पदों पर भर्ती किया जाता है.

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे share जरुर करे.

यह article पढने के लिए आपका धन्यवाद.

Content

Leave a Comment