MTS Full Form: SSC MTS Full Form, Exam Date, Notification, Syllabus

SSC MTS Full Form: What is SSC MTS Full Form in Hindi?

“SSC MTS FULL FORM”: Multi- Tasking Staff (MTS) Staff Selection Commission (SSC)

MTS Full Form in Hindi: Staff Selection Commission Multi- Tasking Staff (कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ़)

What is MTS Full Form in Hindi?

MTS FULL FORM
MTS FULL FORM

MTS (Multi- Tasking Staff) एक Exam है जो SSC (Staff Selection Commission) के द्वारा करवाया जाता है. SSC MTS Exam भारत सरकार के कई सरकारी कार्यालय, विभागों आदि में Group C के खाली पड़े पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए करवाया जाता है. यह एक National level Exam है, इसलिए यह exam भारत देश का कोई भी नागरिक दे सकता है. चाहे वो किसी भी धर्म, जाती और वर्ग से तालुकात क्योऊ न रखता हो. किसी कारण किसी भी व्यक्ति की पढाई पूरी न हो पाई हो वो भी व्यक्ति यह exam दे सकता. यह exam देने के लिए क्या Qualification चाहिए उसके बारे में आगे बताया गया है. यह exam देने के लिए Staff Selection Commission ने कुछ शर्ते भी रखी है. जो भी उम्मीदवार उन शर्तो को पूरा करता है. वह व्यक्ति MTS का exam दे सकता है.

तो चलिए जानतें है कि MTS Exam देने के लिए क्या Qualification चाहिए है.

SSC MTS Exam Qualification

Multi- Tasking Staff Exam देने के लिए SSC (Staff Selection Commission) ने कुछ Qualification रखी है. कर्मचारी चयन आयोग का हर समय यही प्रयास रहता है कि सही उम्मीदवार ही नौकरी प्राप्त करे. इसलिए सही Qualification प्राप्त करने वाला उम्मीदवार ही यह exam दे सकता है. इसलिए आपको qualification के बारे में मालूम होना जरूरी है.

  • MTS का exam देने के लिए उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • यह exam देने के लिए उम्मीदवार का कम से कम Matric पास होना जरूरी है.
  • Candidate की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना जरूरी है.
  • SC/ST and OBC को उम्र में अलग से छूट दी गई है.
  • SC/ST को उम्र में 5 साल की छूट है.
  • OBC कैंडिडेट को 3 साल की छूट है.
  • हैंडीकैप उम्मीदवार को 10 साल की छूट है.
  • Multi- Tasking Staff Exam देने के लिए उम्मीदवार का Criminal Record नहीं होना चाहिए.

अगर आप Multi- Tasking Staff exam देने के लिए Staff Selection Commission की सभी शर्ते पूरी करते है तो आप कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर visit करके अपना form fill कर सकते है.

MTS Exam Date and Pattern 2021

Multi- Tasking Staff (MTS) के exam की notification Staff Selection Commission ने अपनी वेबसाइट पर February 5th 2021 को डाल दी है. अगर आप भी SSC MTS 2020 Exam देना चाहते है तो आपको 21st March 2021 से पहले अपना Form Fill करना होगा.

SSC MTS Exam Dates 2020-2021 
SSC MTS Notification 20205th February 2021
SSC MTS Online Application Date5th February 2021 to 21st March 2021
SSC MTS Paper 11st July 2021 to 20th July 2021
SSC MTS Paper- ii21st November 2021

MTS Exam Pattern 2021

Multi-Tasking Staff (MTS) का Exam कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा दो चरणों में करवाया जाता है. यह परीक्षा काफी सरल परीक्षा है. इसमें ज्यादा तर पूछें जाने वाले प्रश्न मेट्रिक के सिलेबस के होते है. But इस परीक्षा में अगर उम्मीदवार पहला exam पास करने के बाद ही दूसरा exam दे सकता है.

Paper I: यह exam online करवाया जाता है. इसलिए इसे Computer Based Exam भी कहते है. जिसमें उम्मीदवार के कई तरह के प्रश्न पूछें जातें है. उम्मीदवार को यह पेपर देने के लिए 1 घंटें का टाइम मिलता है.

  • General Intelligence के 25 Question 25 Marks.
  • General Awareness के 25 Question 25 Marks.
  • Quantitative Aptitude के 25 Question 25 Marks.
  • English Comprehension के 25 Question 25 Marks.

Paper ii: MTS का दूसरा पेपर देने के लिए उम्मीदवार को 30-minute का टाइम मिलता है और यह exam 50 नंबर का होता है. Multi- Tasking Staff का यह exam Paper और Pen से होता है. इस पेपर में उम्मीदवार को Essay/Letter English or Hindi में लिखने होते है.

MTS Salary Scale and Post

Multi- Tasking Staff का Exam Group C के ख़ाली पड़े पदों को भरने के लिए करवाया जाता है. इसलिए उम्मीदवार को lower पोस्ट मिलती है. MTS Exam देकर मिलने वाली पोस्ट वाले उम्मीदवार को कई तरह के काम करने को मिलते है और उनका salary भी 5200-19800 तक होता है. इस परीक्षा से मिलने वाली पोस्ट के बारे में नीचें लिस्ट में बताया गया है: –

  • चौंकीदार का काम
  • दफ्तरों की साफ सफाई
  • फोटो कॉपी करवाने का काम
  • पार्क, लॉन अदि का रख रखाव
  • दफ्तरों को खोलना एव बंद करना
  • वाहनों की सफाई और ड्राइविंग करना
  • दफ्तरों के बाहर के काम करना
  • Files को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाना
  • सीनियर्स के द्वारा दिए गए काम करना
  • पोस्ट ऑफिस में डाक लेकर जाना.
  • Jamadar का काम
  • Operator का काम

इन कामो के इलावा और भी बहुत सारे काम होते है जो कर्मचारी को करने होते है.

SSC MTS Full Form से जुड़े कुछ प्रश्न

What is Full Form of MTS?

The MTS full form is Multi- Tasking Staff.

What is SSC MTS?

MTS Staff Selection Commission के द्वारा Group C के ख़ाली पड़े पदों पर कर्मचारियो की भर्ती के लिए करवाया जाने वाला Exam है.

What is MTS Exam Qualification?

Multi- Tasking Staff Exam देने के लिए Candidate का Matric पास होना जरूरी है और Candidate की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना जरूरी है. Candidate भारत का नागरिक होना जरूरी है.

What is MTS Salary?

Multi- Tasking Staff की salary 5200 – 20200 तक होती है.

What is MTS Job?

Multi- Tasking Staff (MTS) Group C & D Grade Position के अंतर्गत् आता है. इसलिय candidate को peon,jamadar, Operator, Chowkidar, Safaiwala आदि जैसी low grade वाली job मिलती है.

Note: आज के इस article में आपने SSC MTS Full Form, SSC MTS Exam के बारे में सिखा है, यह भी जाना है कि Multi- Tasking Staff Exam की तयारी करके आप सरकारी नौकरी हासिल कर सकते है. अगर आपको हमारा यह article पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे. यह लेख पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Content

Leave a Comment