SSC GD FULL FORM: WHAT IS GD FULL FORM IN HINDI?

SSC GD Full Form: What is SSC GD Full Form?

SSC GD Full Form: Staff Selection Commission General Duty (GD) Constable

GD Full Form in Hindi:  General Duty (GD) Constable सामान्य कर्तव्य सिपाही Staff Selection Commission (SSC) कर्मचारी चयन आयोग

SSC GD Constable Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साल 2021 में 7 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 तय की गई है। कुछ समय पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एक एहम नोटिस जारी किया गया है जिसमे बताया गया कि है एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम देने के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। इस वजह से, यह एग्जाम के लिए आपको 31 August 2021 तक आवेदन करना होगा और फीस भरने की तारीख 2 Sep 2021 निर्धारित की गई है।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली GD Constable भर्ती 2021 के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई है। General Duty Constable के लिए परीक्षा 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच आयोजित की जाएगी। जिन लोगो ने इस परीक्षा के आवेदन किया है उनके लिए यह तारीखें बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। अब आप सभी लोगो को परीक्षा के लिए तयारी कर लेनी चाहिए।

What is GD? (एसएससी जीड़ी फुल फॉर्म इन हिंदी)

SSC GD Full Form
SSC GD Full Form

SSC GD Constable Exam Staff Selection Commission के द्वारा करवाया जाने वाला Exam है. जिसके अंतर्गत् भारत सरकार के Central Armed Police Forces, NIA, SSF and Rifleman in Assam Rifles, आदि जैसे विभागों एवं सगठनों के Constable के ख़ाली पड़े पदों पर भर्ती की जाती है. यह परीक्षा हर वर्ष कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा करवाई जाती है. Staff Selection Commission के जरिये GD का Exam देने के लिए कई मापदंड पुरे करने पड़ते है. जिनके बारे में इस लेख में आगे बताया गया है.

SSC GD Constable Exam Eligibility Criteria

GD का Exam देने के लिए उम्मीदवार को कई मापदंड़ो को पूरा करना पड़ता है. General Duty Constable Exam देने के लिए Candidate को शारीरिक क्षमता, आयु सीमा आदि जैसे सभी मापदंड़ो को पूरा करना पड़ता है. यह exam देने के लिए जो Qualification चाहिए उसके बारे में नीचें बताया गया है.

  • भारत का नागरिक ही GD का Exam दे सकता है.
  • कैंडिडेट की 10 वी या 12 वी की परीक्षा पास होना जरूरी है.
  • उम्मीदवार का Physically fit होना जरूरी है.
  • GD Exam देने के लिए उम्मीदवार की ऊचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  • कैंडिडेट की चेस्ट 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.
  • SC/ST के लिए उम्र में 5 साल की छूट है.
  • OBC उम्मीदवार को 3 साल की छूट है.

SSC GD Post Detail

General Duty Constable Exam Pass करने के बाद उम्मीदवार को निम्नलिखित सगठनों में आवंटित किया जाता है: –

  • BSF (Border Security Force) Constable
  • SSB (Sashastra Seema Bal) Constable
  • CRPF (Central Reserve Police Force) Constable
  • CISF (Central Industrial Security Force) Constable
  • NIA (National Investigation Agency)
  • SSF (Special Security Force)
  • ITBP (Indo Tibetan Border Police)
  • Rifleman in Assam Rifles

एसएससी जीड़ी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जीड़ी कांस्टेबल के पदों पर कर्मचारीयों की भर्ती, लिखत एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और documents verification के बाद की जाएगीं.

कुछ अन्य GD Full Form

  • GD: General Duty
  • GD: General Diary
  • General Discussion (GD)

Note: आज आपने “SSC GD Full Form” के बारे में जाना है. General Duty Constable Exam के जरिये सरकारी नौकरी पाया जा सकता है. अगर आप भारत देश की सेवा करना चाहते है तो आप इस exam की तयारी कर सकते है. अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे. यह article पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Content

Leave a Comment