SSC FULL FORM: WHAT IS SSC FULL FORM IN HINDI?
SSC FULL FORM: Staff Selection Commission (SSC)
(एसएससी) SSC Full Form in Hindi: Staff Selection Commission (एसएससी) कर्मचारी चयन आयोग
SSC FULL FORM article में आज हम SSC से जुड़ें बहुत सारे सवालों पर चर्चा करेगे. हम जानेगे कि SSC FULL FORM, CGL, CPO, CHSL, MTS, Stenographer क्या है? और हमारे जीवन में इसका क्या महत्व है, SSC Exam 2021 के जरिये हम अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना किस तरह पूरा कर सकते है.
Staff Selection Commission एक सरकारी आधारा है. जो अलग अलग प्रकार की सरकारी पोस्ट के लिए कई तरह के Exam करवाता है. हर वर्ग और जाती का व्यक्ति एसएससी का exam दे सकता है. अगर आप 10th पास है तो भी आप SSC का exam दे सकते है. इन्हीं वजहों से एसएससी इतना पोपुलर है. हमारे भारत देश में आज भी बहुत सारे जुवा अपना बिज़नस शुरू करने की जगह सरकारी नौकरी करना पसंद करते है और उन सभी जुवाओ का सपना एसएससी पूरा करता है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग पिछलें 46 वर्षो से सरकारी नौकरियों के लिए exam करवाता आ रहा है. तो आज के article में हम SSC Full Form, Meaning, SSC Exam SSC NR Admit Card 2021 आदि जैसे Question को Cover करेगे.
तो चलिए शुरू करते है और जानतें है कि “एसएससी फुल फॉर्म in हिंदी” क्या है? और हम सरकारी नौकरी पाने के लिए इसमें कैसे apply कर सकते है?
What is SSC Full Form? (एसएससी फुल फॉर्म इन हिंदी)

SSC Full Form is Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग). एसएससी भारत सरकार के मन्त्रालय और विभागों के अंतर्गत आने वाले कई सरकारी कार्यलय के कई पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है. एसएससी की स्थापना 4 November 1975 को की गई थी. उस समय एसएससी का नाम Subordinate Service Commission रखा गया था. सन 1977 में commission का नाम बदल कर Staff Selection commission (कर्मचारी चयन आयोग) रख दिया गया.
- SSC Full Form (Staff Selection Commission)
- Head office Staff Selection Commission – New Delhi
- Regional office – Allahabad, Mumbai, Guwahati, Chennai, Bangalore, Kolkata
- Sub Regional office – Raipur and Chandigarh
- Official Website – https://ssc.nic.in
- Northern Region Admit Card Website – https://sscnr.net.in
एसएससी के द्वारा सरकारी कार्यलयों के Group B and Group C के कर्मचरियों की भर्ती निकली जाती है. आप अपनी qualification के हिसाब से अपने लिए exam के फार्म का चुनाव कर सकते है. इस पोस्ट में आगे हम ने एसएससी के द्वारा करवाएं जाने वाले Exam के बारे में और उस exam के द्वारा मिलने वाली नौकरी के बारे में विस्तार से बताया है उससे पहले आपको यह जानना जरूरी है की यह exam देने के लिए qualification क्या होनी चाहिए.
SSC Exam देने के लिए Qualification
एसएससी के जरिये नौकरी पाने के लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होती है उसके बाद ही आप exam के लिए apply कर सकते है.
- SSC Exam देने के लिए उम्मीदवारों का 12th पास होना जरूरी है.
- Group B का exam देने के लिए Graduate होना अनुर्वार्य है.
- एसएससी exam देने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होना जरूरी है.
- SC, ST और OBC के लिए उम्र में कुछ छुट दी गई है.
- Exam देने के लिए उम्मीदवार का भारतीय होना जरूरी है.
- उम्मीदवार का कोई भी Criminal रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
SSC में कौन-कौन से Exam होते है?
Staff Selection Commission भारत सरकार के अधीन आने वाले कई सरकारी कार्यालयों के पदों पर भर्ती के लिए कई तरह के Exam करवाता है. यह exam कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हर साल करवाए जाते है. जिसमें Group B and Group C की भर्ती की जाती है. Exam देने के लिए क्या qualification चाहियें इसके बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है. हर उम्मीदवार अपनी qualification के हिसब से पाने लिए Exam का चयन करता है. अलग अलग श्रणियो के लिए अलग अलग exam होते है. तो चलिए जानते है कि आपके लिए कोनसा exam देना ठीक रहेगा.
कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा करवाए जाने वाले exam की लिस्ट नीचें दी गई है: –
- SSC Combined Graduate Level Examination (SSC CGL)
- SSC Combined Higher Secondary Exam (SSC CHSL)
- Junior Hindi Translator
- SSC CPO
- SSC Junior Engineer (SSC JE)
- Selection Post
- SSC GD Constable
- SSC Multi-Tasking Staff (SSC MTS)
- Stenographer Grade C&D
SSC के द्वारा करवाएं जाने वाले Exam list के बारे में आगे detail में बताया गया है.
SSC CGL – What is SSC CGL Full Form?
CGL Full Form is Combined Graduate Level Examination है. और कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा यह exam हर साल करवाया जाता है. यह exam Group B and Group C के पदों की भर्ती के लिए करवाया जाता है. इसलिए यह exam देने के लिए उम्मीदवार का Graduation होना जरूरी है. यह exam 4 चरणों में करवाया जाता है. इस exam के द्वारा Group B&C के जिन पदों पर भर्ती की जाती है उसकी list नीचें दी गई है.
- Assistant Audit officer
- Assistant Account officer
- Inspector of Income Tax
- Assistant Section officer
- Assistant Superintendent
- Central Excise Inspector
- Preventive Officer
- Examiner inspector
- Assistant Enforcement officer
- Sub Inspector
- Divisional Accountant
- Sub Inspector
- Junior Statistical officer
- Inspector
SSC CHSL – What is SSC CHSL Full Form?
CHSL Full Form is Combined Higher Secondary Exam. CHSL का exam स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा भारत सरकार के सरकारी विभागों में Group B and C के लोअर पदों पर भर्ती के लिए करवाए जाते है. इस exam के द्वारा जिन पदों पर भर्ती की जाती है उनकी लिस्ट नीचें दी गई है: –
- Junior Secretariat Assistant
- Lower Division Clerk
- Postal Assistant
- Data Entry Operator
SSC GD – What is SSC GD in Hindi?
GD full form is General Duty Exam. यह exam कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हर साल करवाया जाता है. इस exam के द्वारा कई Security Force के लिए जवानों की भर्ती की जाती है.
- Border Security Force
- Central Industrial Security Force
- Secretariat Security Force
- National Investigation Agency
- Central Reserve Police Force etc.
SSC JE – What is SSC JE Full form?
JE full form is Junior Engineer. ये exam वो उम्मीदवार देते है जिन के पास इंजिनियर का डिप्लोमा होता है. यह exam Staff Selection Commission के द्वारा हर साल इंजिनियर की भर्ती के लिए करवाया जाता है. इस के तहत लगनेवाली नौकरियों की लिस्ट नीचें दी गई है.
- Central Water Organization
- Central Water Commission
- Department of Posts
- Central Public Works Department
- Military Engineer Service Post
- Border Road Organization
- Central Water and Power Research Station
- National Technical Research Organization
- Directorate of Quality Assurance
SSC CPO – What is SSC CPO Full Form?
CPO full form is Central Police Organization Exam. Staff Selection Commission के द्वारा यह exam Police Forces के भर्ती के लिए करवाया जाता है. यह exam Group B के अंतर्गत् आने वाली पदों की भर्ती के लिए करवाया जाता है. यह exam देने के लिए उम्मीदवारों की Graduation Complete होनी चाहिए. CPO exam देकर लगने वाली नौकरियों की लिस्ट नीचें दी गई है: –
- Sub-Inspector DelhiPolice
- Central Police Organization
- Assistant Sub-Inspector
- Central Armed Police forces
SSC MTS – What is SSC MTS Full Form?
MTS Full Form is Multi-Tasking Staff. Staff Selection Commission द्वारा यह exam भारत सरकार के विभागों में Group C के पदों की भर्ती के लिए करवाया जाता है. यह exam देने के लिए उम्मीदवार की Matric Complete होना जरूरी है. इस exam के द्वारा नौकरी लगने वाले उम्मीदवार को बहुत तरह के काम करने पड़ते है. जैसेकि: – ऑफिस को साफ़ करना, पोस्ट ऑफिस जाना, पेपर्स को ठीक तरह से लगाना, पेपर्स पर Stamp लगाना आदि जैसे काम होते है.
Note: SSC Full Form article में आपने जाना है कि Staff Selection Commission एक ऐसा आधार है जो भारत सरकार के विभागों के अन्तर्गत आने वाले सरकारी कार्यालय के पदों पर भर्ती के लिए Exam करवाता है. SSC के द्वारा Group B & Group C के पदों पर कर्मचारीयों की भर्ती के लिए exam होते है. कर्मचारी चयन आयोग के अन्तर्गत exam देने के लिए उम्मीदवारों Graduation या Matric पास होना जरूरी है.
मुझें आशा है कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगीं. यह article पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Content