यह SEO क्या है और कैसे करे? आपने “SEO” (Search Engine Optimization) के बारे में जरुर सुना होगा | आपके मन में यह सवाल भी उठता होगा कि आखिर यह Search Engine Optimization है क्या?
SEO क्या है और कैसे करे-SEO की जानकारी इन हिंदी
दोस्तों हमें जब किसी के बारे में सर्च करना होता है तब हम Google, Yahoo, Bing अदि सर्च इंजन का इस्तमाल करते है और search करने के बाद हमे बहुत सारे Result Show होते है और हम उनमें से एक लिंक पर click करते है और हमे अपना जवाब मिल जाता है हम ज्यादातर पहले पेज पर Show होने वाले Result पर ही click करते है जिस वजा से पहले पेज पर आने वाले Website और Blog पर ट्रैफिक बढ़ जाता है यह सब Search Engine Optimization का कमाल होता है |

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको Search Engine Optimization क्या है और कैसे करते है, इस के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्यूकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के ज़रिये ही आप अपनें ब्लॉग को पहले पेज पर लेकर आ सकते है अगर आप एसईओ सही तरीके से नहीं करेगे तब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ सकता मेरी नज़र में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन blogger की जान होती है इसी के ज़रिये वह अपनी बात लोगो तक पुहंचा सकते है |
SEO क्या है? SEO Meaning in Hindi
Search Engine Optimization एक ऐसा तरीका है. जिसका प्रयोग करके article को Search Engine के पहले पेज पर लाया जा सकता है. अपने लेख को सर्च इंजन में रैंक प्राप्त करने के लिए तयार करना Search Engine Optimization कहलाता है, SEO का हिंदी में मतलब “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” होता है|
SEO की मदद से वेबसाइट का organic Traffic increase होता है इससे वेबसाइट की Value बढती है|
Search Engine क्या है?
हम Search Engine Optimization इसीलिए करते है ताकि हमारी वेबसाइट Search Engine में पहले पेज पर list हो, इसलिए Search Engine क्या होता है इस के बारे में जानना भी जरूरी है | Google, Yahoo, Bing अदि सभी Search Engines है | अगर हमे कुछ सर्च करना होता है तब हम Google का इस्तमाल करते है क्यूकि google world का सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला सर्च इंजन है |
हर एक सर्च इंजन का वर्क करने का अलग अलग Algorithms होता है| वह समय समय पर उसे बदलता रहता है क्यूकि सर्च इंजन अपने algorithms का प्रयोग करके हमे result Show करता है |
SERP क्या है?
Show किये गए result को SERP (Search Engine Result Page) कहते है |
SEO क्यों जरूरी है?
हम आज के topic में SEO क्या है? के बारे में बात कर रहे है इसके बारे में मैंने आपको बता दिया है अब हम जानते है कि Search Engine Optimization हमारी वेबसाइट के लिए जरूरी क्यों है?
जब हम अपनी कोई वेबसाइट बनाते है और उस पर काफी काम करते है| मान लीजिये आपने एक ब्लॉग बनाया है, आपने उस पर काफी अच्छे अच्छे पोस्ट डाले है लेकिन अगर आप SEO का प्रयोग नहीं करते तो आप के article सर्च में नहीं show होगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं पहुँच पायेगा |
- अगर हम अपनी वेबसाइट और ब्लॉग का अच्छी तरह से SEO करते है तब हमारी साईट पर काफी ट्रैफिक आता है |
- हमारी वेबसाइट सर्च इंजन में पहले पेज पर show होती है |
- पहले पेज पर आने के लिए SEO बहुत जरूरी है |
- इस से हमारी वेबसाइट की ब्रांड वैल्यू भी INCREASE होती है |
- Users Experience को बढानें के लिए भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जरूरी होता है |
- ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन है इस लिए SEO बहुत जरूरी हो जाता है |
- article को SEO friendly लिखने से जल्दी रैंक होता है.
> Amazon affiliate Link kaise banaye
> पीपीफ अकाउंट क्या है ? पीपीफ खाते की पूरी जानकारी
SEO कैसे करे सीखे
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन दो प्रकार के होते है On Page Seo और Off Page Seo, यह दोनों अलग अलग तरीके से आपकी website पर असर डालते है |
आइये सीखते है SEO कैसे करे
On Page SEO
Website पर organic ट्रैफिक लाने के लिए On Page SEO किया जाता है| अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के मुताबिक तैयार करना On page SEO है , वेबसाइट साईट का On Page SEO करने से आपकी साईट की रैंकिंग पर भी अच्छा असर ढलता है उस की value को बढ़ता है|
On Page SEO कैसे करे
हम आपको कुछ तरीकें बतायेगे जिस से आप अपनी website का On Page सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कर सकते है|
- Website Speed: – आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए यह आपके User पर असर डालती है|
- Mobile Friendly: – आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए क्यूकि 70% ट्रैफिक मोबाइल से आता है|
- Title Tag: – वेबसाइट का Title Simple and Attractive होना चाहिए, टाइटल में 60-word होने चाहिए|
- Image Alt Tag: – Article के image में Alt Tag जरुर लगाये वह पोस्ट के keyword से मैच होना चाहिए|
- Meta Tag: – article लिखते समय Meta Tag का इस्तमाल करे, Meta Tag आप की पोस्ट के Related होना चाहिए|
- URL: – पोस्ट में URL Set करते समय उस में अपने Keyword प्रयोग करे वह SEO के लिए अच्छा होता है|
- Highlight Keyword: – पोस्ट को लिखते समय कीवर्ड्स को Highlight जरुर करे|
- Heading Tag: – अपनी पोस्ट के हैडिंग में H1 टैग का इस्तमाल करे|
- Internal Link: – ब्लॉग में internal लिंक का प्रयोग करे यह SEO के लिए बहुत अच्छा होता है|
- External Link: – आपको अपनी ब्लॉग में external लिंक का प्रयोग करना चाहिए, यह लिंक अच्छी वेबसाइट से होने चाहिए|
- पोस्ट को हमेशा 800 से ज्यादा word में लिखें यह आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा होता है
- LSI Keyword: – Article लिखते समय आपको LSI Keyword का इस्तमाल करना चाहिए|
Off Page Optimization कैसे करे
जब हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अलग अलग तरीके से Promote करते है उसे off Page Optimization कहते है
Off page Optimization करने के बहुत तरीके है जिन की मदद से हम अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते है
- अपने article को सर्च इंजन में submit करना बहुत अच्छा होता है जैसेकि Google Search Console, Bing Webmaster tool अदि.
- पोस्ट को social media account पर share करना जैसेकि Facebook, Twitter, Pinterest, Google+, Reddit, Tumblr अदि
- Classified वेबसाइटों में अपनी वेबसाइट को प्रमोट करना
आज के article में मैंने आपको आज SEO क्या है कैसे करे के बारे में जानकारी दी है SEO in hindi आपको यह article कैसा लगा हमे comment करके जरुर बताये, अगर आप को यह article अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे|
Content
Bohat achi jankari Di aap ne
thanx
Bro mai bhi blog shuru krne ke bare me soch riha hu aap bta skte hai kis se shuru kru
aap apne blog ko blogger.com se shuru kr skte hai
Really bahut lajwab post hai .
thanks brother
Thank you sir for sharing this greate information “Blogger SEO tips”, thank you so much
Thank you so much sir for this very important information. I really inspired by this. Thanks for giving this useful information.
very helpfull article sir new bloggers ke liye aap sabkuch hai mai apko last 4 months se follow kar raha hu or maine kafi kuch es web se seekha hai u r great sir- love u soo much “Very helpful article bro thanks for sharing your knowledge keep it up bro”
sir mai bhi apki tarah hi ek pro blogger banna chahta hu or es wajah se humne bhi ek web develop ki aap check krke btaye kaisi hai aap hamare guru h sir – apka ye ehsaan hum kabhi nahi bhulenge.jaat attitude status
thanks bro
Mai khud ek hindi blogger hu lakeen mujhe apka blog dekh kar bahut khushi hue.
Bahut hi ache tareeke se blog banaya hai aap ne.
Or bahut hi valuable article likha hai. Very nice
Thanks, Maine aap ka blog check kiya hai, Bahut accha hai.
nice bro, keep it up thanks for sharing it