SEO friendly Blog Post कैसे लिखें Best 20 तरीकें in 2020

आज हम SEO Friendly Blog Post कैसे  लिखे  पर चर्चा करेंगे. सर्च इंजन में रैंक करने केलिए SEO Friendly article लिखना बहुत जरूरी है. अगर आप भी अपनी Post को रैंक करवाना चाहते है तो! आपको SEO क्या है? इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है| आप इस Link पर click करके इसके बारे में जान सकते है.

हर एक blogger चाहता है कि उसका article सर्च इंजन में रैंक करे और उसके Blog par traffic आता रहें, ऐसा तभी हो सकता है जब आप अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिखते है. ऐसा पोस्ट लिखना कोई आसान काम नहीं है इसमें काफी मेहनत और techniques का प्रयोग करना पड़ता है. आज हम आपको पोस्ट लिखने के techniques के बारे में बताने वाले है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि “SEO friendly Post kaise likhe” हिंदी में.

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे

SEO friendly blog post

SEO का मतलब होता है, Search Engine Optimization और SEO friendly blog Post उसे कहतें है, जब हम अपने article को सर्च इंजन के मुताबिक optimize करते है ताकि हमारी Post Search Engine result page पर रैंक करे और ज्यादा से ज्यादा user हमारे blog पर visit करे|

दोस्तों अब हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनका प्रयोग करके आप SEO friendly article लिख सकते है|

1. Keyword Research करे

किसी भी article को लिखने से पहले keyword research जरुर करे| keyword क्या होता है, कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए सर्च इंजन पर कियें गए search को keyword कहतें है| Exp, अगर आप सर्च इंजन पर सर्च करते है “Youtube se Paise kaise kamaye” तो यह एक keyword है|

Seo Friendly Blog Post

अब बात आती है कि keyword research कहा करे| हम keyword research करने केलिए google keyword planner का प्रयोग फ्री में कर सकते है| keyword का चयन करते समय आप इन बातो का जरुर ध्यान रखें|

  • आप हमेशा वो ही keyword का चयन कर जिसमें सर्च Volume ज्यादा हो और competition low हो|
  • ऐसे keyword को रैंक करवाना आसान होता है और Post पर ट्रैफिक भी काफी आता है|

2. SEO Friendly Blog Post Title

SEO friendly Blog Post लिखने के लिए title को optimize करना बहुत जरूरी होता है, Post लिखते समय अपने Post के title में अपने keyword का प्रयोग करे| इससे Post को Search Engine में रैंक करने में मदद मिलती है| सर्च इंजन आपके article को अच्छे से समझ पाता है कि आपके article में क्या बताया गया है|

Post का title ऐसा होना चाहिए कि user को देखते ही समझ जाए कि उसे इस पोस्ट में क्या मिलने वाला है| जब कोई भी user google में सर्च करता है तो सबसे पहले उसे आपकी पोस्ट का title ही नज़र आता है| इसलिए आपके title का unique और attractive होना बहुत जरूरी है|

3. High Quality Content लिखे

Content is king, यह तो आपने सुना ही होगा और यह सच भी है| अगर आपके article की content quality low होगी तो आपकी पोस्ट सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगीं| आप जितना चाहे उस पोस्ट का SEO कर ले, जितने भी keyword use कर ले आपको रैंकिंग प्राप्त नहीं होगी|

आप जब भी कोई article लिखने बैठें तो उसे पुरे दिल से लिखें| content ऐसा होना चाहिए के user उसे पढता ही रह जाए | उसे ऐसा लगना चाहिए कि उसे जो चाहिए था वो उसे इस Post से मिला है| Search Engine को ऐसे content पसंद आते है|

4. SEO friendly Long Tail Post लिखें

अक्सर ऐसा देखा गया है कि सर्च इंजन long tail Post को ज्यादा पसंद करता है| आप Wikipedia के article को देखा सकते है| Wikipedia के सभी article काफी lengthy होंते है और वो ज्यादा तर सर्च इंजन के first पेज पर रैंक करते है|

long tail article लिखने के काफी सरे benefit होते है|

  • lengthy Post सर्च इंजन में ज्यादा रैंक करती है|
  • Long tail article में ज्यादा information होती है|
  • User आपकी Post पर ज्यादा समय तक रहता है|
  • Bounce Rate में कमी आती है|
  • पोस्ट में ज्यादा ads का प्रयोग कर सकते है|
  • Long tail article में हम ज्यादा keyword का प्रयोग कर सकते है|

5. Seo Friendly Blog Post Heading Tags

अपने article में Heading tags का प्रयोग सही तरीकें से करे| अपने Post के title में H1 tag का इस्माल करे और इस बात का ख्याल रखें आपने अपनी पोस्ट में H1 tag सिर्फ एक बार इस्तमाल करना है|

इसके इलावा आप अपने पोस्ट में H2, H3, H4, H5, का प्रयोग Subheading के रूप में करे|

आपके heading tag का structure सही होना चाहिए|

जरुर पढ़ें:-

6. Small Paragraph लिखें

अपनीं Post को आप छोटे छोटे paragraph बनाकर लिखें| ऐसा करने से user को आपकी पोस्ट को पढने में आसानी होती है और आपकी पोस्ट का structure भी देखने में अच्छा लगता है|

मैं आपको कुछ tips बता देता हू जिससे आप अपनी पोस्ट के paragraphs को अच्छी तरह से लिख सकोगे|

  • आप अपनी Post के paragraph में 150 से ज्यादा word का प्रयोग न करे|
  • पोस्ट में 20 word की लाइनों का प्रयोग करे|
  • Long paragraph में subheadings का प्रयोग करे|
  • अपने article में paragraph का हिस्सा सिर्फ 30% रखें|

7. Internal link का प्रयोग करे

Internal link का मतलब होता है कि आप अपनी पोस्ट में अपने ही blog के किसी दुसरे पोस्ट का लिंक add करते है| internal Link add करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा|

  • पोस्ट में वो ही लिंक add करे जो आपके topic से related हो|
  • कोशिश करे कि आप रैंक Post का लिंक add करे|

अगर आप Quality Content पर Post लिख रहे है तो आप “SEO क्या है” का internal link दे सकते है.

8. External link का प्रयोग करे

External Link वो लिंक होते है जो किसी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग से लिए जाते है| यह लिंक हमारी पोस्ट को SEO friendly बनातें है| external Link add करते समय कुछ बातो को जरुर ध्यान में रखें|

  • आपने जिस भी वेबसाइट या ब्लॉग से लिंक लेना हो वह आपकी Post से related हो|
  • हमेशा high authority वेबसाइट से लिंक add करे|

9. SEO Friendly Blog Post Permalink

Permalink को url भी कहतें है, permalink को optimize करना On-page SEO का बहुत महत्वपूर्ण part है. यह आपकी पोस्ट को रैंक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|

  • आपको permalink में अपने keyword का प्रयोग करना है
  • Post के Permalink को छोटा रखें|

10. LSI keyword

Article को लिखते समय LSI Keyword का इस्तमाल करे| LSI keyword वो keyword होते है जो Focused keyword के साथ relate करते हो क्योकि आपका article सिर्फ एक keyword पर रैंक नहीं करता| article को रैंक करवाने के लिए और भी keyword use करने होते है|

Seo Friendly Blog Post
SEO friendly Blog Post

आसान भाषा कहे तो Lsi keyword वो keyword होते है जो आपके पोस्ट को रैंक करवाने में focused keyword की मदद करते है|

11. Image Optimize करे

Blog post में एक image इस्तमाल करना जरूरी होता है और image हमारे पोस्ट के बारे में भी दर्शाती है कि यह पोस्ट किस बारे में लिखी गई है. इसलिए image optimize करना जरूरी है. अगर आप SEO friendly image का प्रयोग करेगे तो आपका Post SERP (Search Engine Result Page) में अच्छा रैंक करेगा.

  • पोस्ट में image का प्रयोग करते समय Alt tag में अपने main keyword को उसमें use करे|
  • Image का नाम भी आपका keyword होना चाहिए|
  • Image की Description में अपने Post से relate जानकारी डाले|
  • पोस्ट में image का size 700*400 होना चाहिए| इससें पोस्ट पर image का load कम होता है|

12. SEO Friendly Blog Post Meta Description

Meta description article को रैंक करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| meta tag में हमने अपने article का पूरा सार कुछ शब्दों में लिखना होता है| meta description ऐसा होना चाहिए कि user को देखते ही पता चल जाए उसे इस article में क्या मिलने वाला है |

  • जब user सर्च इंजन में कुछ सर्च करता है तब title के नीचें meta description उसे नज़र आता है|
  • Meta tag जितना अच्छा होगा उतने ही आपकी पोस्ट पर click होने के चांस बढेगे |
  • इससे CTR भी increase होता है|

13. Keyword Stuffing ना करे|

Keyword Stuffing का मतलब है, जब हम अपने Post में keyword को बार – बार use करते है| जिनका हमारी पोस्ट से कोई relate नहीं होता| कुछ लोग keyword stuffing का use इसलिए करतें है ताकि उनकी Post रैंक हो सके पर होता इसका उल्ट है| रैंकिंग बढ़ने की जगह कम होने लगती है| सर्च इंजन ऐसे पोस्ट को पसंद नहीं करता|

मेरी आपको सलाह है कि आप keyword stuffing का प्रयोग ना करे|

Google का keyword stuffing के बारे में क्या कहना है Irrelevant keyword

14. Italic keyword

आप अपने article में 2 से 3  Focus keyword को italic कर सकते है|

इससे आपके article को अच्छी पकड मिलेगी और उसके रैंक होने की सम्भवनायें भी बढ़ जाएगीं|

15.  Keyword को Bold करे

आप अपनी पोस्ट के कुछ keyword को bold करदें| इससें सर्च इंजन आपके पोस्ट को अच्छी तरह से समझ पाएगा| इस तरह करने से “SEO friendly blog post” हो जाती है|

आपने कुछ ही keyword को bold करना है सभी को नहीं|

16. Grammar Mistake

Grammar mistakes का आपके Post पर बुरा प्रभाव डालता है| अगर आपके article में grammar mistakes होगी तो! जब कोई user आपके article को रीड करेगा तो उसे पढने में मुश्किल होगीं| जिस वजह से वह आपके article को पूरा रीड किये बिना चला जाएगा|

आप कोई भी पोस्ट को पुर्ब्लिश करने से पहले उसमें grammar mistakes को check जरुर करे|

17. Video का प्रयोग करे

SEO friendly Blog post लिखने के लिए अपनी पोस्ट में video का प्रयोग करे| Video का प्रयोग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि video आपके पोस्ट से related हो | आप video को खुद बना सकते है या फिर Youtube से भी video को प्रयोग में ला सकते है|

  • इससे user आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय बताते है|
  • आपके bouse rate में कमी आती है|
  • आपके ब्लॉग की value बढ़ जाती है|

18. User friendly पोस्ट लिखें

हमें अपनी Post को SEO friendly के साथ – साथ user friendly भी लिखना चाहिए| क्योकि हमारी पोस्ट को असल में  सर्च इंजन ने नहीं रीड करना बल्कि user ने रीड करना होता है|

मैंने ऐसी काफी सारी पोस्ट देखि है जिनको पढ़ते समय अच्छा नहीं लगता क्योकि उन पोस्ट को user friendly नहीं लिखा होता बल्कि सर्च इंजन में रैंक करने के लिए लिखा होता है| जगह जगह पर keyword use किये होते है| पढने में बिलकुल्ल भी अच्छा नहीं लगता|

19. Keyword का सहीं तरीकें से use

अपनी पोस्ट को लिखते समय first paragraph में अपने focus keyword को natural way में use करे और उसे bold करदें| ऐसा ही आपने लास्ट paragraph में करना है| ऐसा करने से आपकी पोस्ट सर्च इंजन में रैंक कर सकती है|

आपकी पूरी पोस्ट में keyword का हिस्सा सिर्फ 1.5% होना चाहिए|

20. Post Read करे

दोस्तों जब आपकी पोस्ट पूरी तरह से लिख हो जाए तो उसे पुब्लिस करने से पहलें अच्छी तरह से read करे| मैं भी अपनी पोस्ट को पूरा लिखने के बाद उसे खुद रीड करता हू और अपने दोस्तों को भी रीड करने को कहता हू| ऐसा करने से काफी benefit होता है|

  • पोस्ट की grammar mistakes पता चलती है|
  • उन लाइन के बारे में पता चलता है जो पढने में अजीब लगती है|
  • अपने keyword को सही जगह use करने में मदद मिलती है|
  • पोस्ट का structure सहीं है या नहीं ये पता चलता है|

SEO friendly Blog post कैसे लिखे

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे के बारे में अच्छी तरह से पता चल गया होगा| अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप में comment करके पूछ सकते है | मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करुगा|

अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्त को जरुर share करे| हम आपके लिए ऐसे जानकारी से भरे पोस्ट लेकर आते रहेगे| कृपया आप हमारे ब्लॉग को follow और subscribe करे ताकि आपको हमारी पोस्ट की Notification मिलती रहे|”

पढने केलिए आप सबका धन्वाद

Content

1 thought on “SEO friendly Blog Post कैसे लिखें Best 20 तरीकें in 2020”

Leave a Comment