SBI Mutual Fund – Best SBI MF Schemes

SBI Mutual Fund – Best SBI MF Schemes: – SBI Mutual Fund Company Private Limited की स्थापना भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के तहत सन 1987 को हुई थी, “SBI Mutual Fund” को State Bank of India and Amundi (एक यूरोपियन Asset Management Company) के द्वारा संचालित किया जाता है और इनका हरदम यह प्रयास रहता है लोगो को अच्छे से अच्छा Return हासिल करके दिया जाए, SBI Mutual Fund लगभग 30 वर्षों से भारत में एक प्रमुख म्यूच्यूअल फण्ड के रूप में काम कर रहा है,

SBI Mutual Fund का मुख्य Office भारत के सबसे बड़े शहर मुंबई में है, Ashwani Bhatia SBI Mutual Fund के MD व CEO है जिनके द्वारा इस Fund को manage किया जाता है, वह हर समय यही प्रयास करते है कि एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड जोखिम को ध्यान में रखते हुए अच्छे विकल्पों में Invest करे और एक अच्छा return हालिक हो. तो चलिए जानते है कि “एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड इन हिंदी“.

How to Invest in SBI Mutual Fund in Hindi?

SBI MUTUAL FUND
SBI Mutual Fund

SBI Mutual Fund में आप बहुत आसानी से आपने पैसों को Invest करके अच्छा return हासिल कर सकते है, आप invest करने के लिए सीधा SBI MF की वेबसाइट पर visit करे या किसी भी broker की मदद से invest करें, एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड आपको दो तरीकों से पैसा invest करने का option देता है.

जरुर पढ़ें: –

पहला तरीका है LUMPSUM investment, इस तरीके में आप एक बार में अपने पैसा को दो, तीन या उससे ज्यादा साल के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में invest करतें है ताकि आपको अच्छा return हासिल हो सके, इस तरीके का इस्तमाल वो लोग करते है जो एक साथ काफी पैसा invest करने की श्रमता रखते है |

दूसरा तरीका है कि आप SIP(Systematic investment Plan) के जरिये अपने पैसे को invest करे, SIP में आपको अपने पैसे को एक बार में invest नहीं करना, आपने हर Week, 15 days, Month या quarterly में एक fix राशि को एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना होता है, ज्यादा तर लोग SIP के जरिये ही म्यूच्यूअल  फण्ड में निवेश करते है |

SIP की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह पोस्ट जरुर पढ़ें: –

SBI Mutual Fund Schemes in Hindi

एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड अपने customer के लिए बहुत तरह की schemes को लेकर आया है, आप अपने Risk के हिसाब से अपने लिए schemes को चुन सकते है, हर एक स्कीम का अलग अलग RICK और RETURN है हर तरह के निवेशक के लिए अलग अलग Scheme होती है,

1. Equity Mutual Fund by SBI

SBI द्वारा Equity Mutual Fund Scheme में मुख्य रूप से भारत के शेयर बाज़ार में निवेश किया जाता है इसमें Large-Cap, Mid-Cap and Small-Cap शेयर इक्विटी में निवेश किया जाता है, यह फण्ड जोखिम भरें हो सकते है, इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में लम्भी अवधि तक निवेश करके अच्छा return हासिल हो सकता है,

इस fund में आपको अपने Risk के हिसाब से Invest करना चाहिए, इन Funds पर आपको मिलने वाला return Shares की Performance पर depend करता है,

Top SBI Equity Mutual Funds Schemes:

Fund NameMini InvestmentExit LoadFund Size in Crore
SBI Blue Chip FundRs. 5000.001%17017.01Cr
SBI Small Cap FundRs. 5000.001%3133.31Cr
SBI Focused Equity FundRs. 5000.001%7011.95Cr
SBI Magnum Midcap FundRs. 5000.001%2560.40Cr
SBI Banking & Financial Services FundRs. 5000.001%1087.77Cr

2. Debt Mutual Fund by SBI

SBI द्वारा Debt Mutual Fund Schemes में मुख्य रूप से debts and Securities में निवेश किया जाता है, debts and securities Fund में निवेश करके आप कम समय में अच्छा return हासिल कर सकते है, SBI के डेब्ट फण्ड में risk कम होता है, यह ज्यादा safe होने के कारण इन पर Equity Funds के मुकाबले कम return हालिस होता है,

अगर आप ज्यादा Risk नहीं लेना चाहते और Bank FD से ज्यादा Return हासिल करना चाहते है तो आप एसबीआई डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है,

Top SBI Debt Mutual Funds Schemes:

Fund NameMini InvestmentExit LoadFund Size in Crore
SBI Liquid FundRs. 5000.000.007%37768.16Cr
SBI Short Term Debt FundRs. 5000.00NA12277.48Cr
SBI Savings FundRs. 500.000.10%9436.03Cr
SBI Credit Risk FundRs. 5000.003%4928.58Cr
SBI Magnum Gift FundRs. 5000.00NA2250.84Cr

3. Hybrid Mutual Fund by SBI

SBI द्वारा Hybrid Mutual Fund Schemes में मुख्य से Debt and Equity दोनों में निवेश किया जाता है, Hybrid fund काफी जोखिम भरे होते है, इन फण्ड से अच्छा return हासिल करने के लिए तीन से पाच साल के लिए निवेश करना सही रहता है,

SBI Hybrid Mutual Fund में अपने risk के हिसाब से आप इन funds में निवेश कर सकते है, Hybrid fund पर मिलने वाला return bank FD से ज्यादा होता है

Top SBI Hybrid Mutual Fund Schemes:

Fund NameMini InvestmentExit LoadFund Size in Crore
SBI Multi Asset Allocation FundRs. 5000.001%220.62Cr
SBI Arbitrage Opportunities FundRs. 5000.000.25%4401.76Cr
SBI Equity Hybrid FundRs. 1000.001%26924.55Cr
SBI Debt Hybrid FundRs. 5000.001%948.11Cr
SBI Equity Saving FundRs. 1000.000.10%1273.61Cr

4. S.B.I Nifty Index Fund

SBI द्वारा Index Fund Scheme में मुख्य रूप से भारत के Nifty Index में निवेश किया जाता है, इस फण्ड की शुरुआत 1 January 2013 को Raviparkash Sharma द्वारा की गई थी जो इस समय SBI Nifty Index fund के manager है, यह फण्ड जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि इस फण्ड पर Shares के उत्तराव चडाव का सीधा असर पड़ता है,

निवेशक अपने Risk के हिसाब से इस फण्ड में निवेश कर सकते है, उनको मिलने वाला return Nifty Index में मोजूद Shares की Performance पर depend करता है,

Fund NameMini InvestmentExit LoadFund Size in Crore
SBI Nifty Index FundRs.5000.000.20%626.20Cr

जरुर पढ़े: –

म्यूच्यूअल फण्ड से रिलेटेड कुछ प्रश्न

म्यूच्यूअल फण्ड में वरते जाने वाले शब्द जिनके बारे में निवेशको को जानना जरूरी है

प्रश्न: – NAV क्या होता है?

उत्तर: – NAV का full form है, “Net Asset Value”. Mutual Fund पर Invest करने पर आपको कुछ Unit मिलते है, NAV पर Unit की value को कहते है, जैसेकि, “यदि आप 1000 रुपये के 100unit खरीदते है तो पर unit की NAV 10 रुपये है”,

प्रश्न: – Unit क्या होता है?

उत्तर: – Mutual Fund में Invest करने पर आपके पैसो के बदले में आपको Unit दियें जाते है, जैसेकि, यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में 1000 रूपये invest करते है और उस म्यूच्यूअल फण्ड का NAV 20 रूपये है तो आपको 50unit मिलते है

प्रश्न: – Entry Load क्या होता है?

उत्तर: – जब निवेशक किसी म्यूच्यूअल फण्ड में पहली बार निवेश करता है तो उसे कुछ fees pay करनी पड़ती है उस fees को Entry Load कहते है,

प्रश्न: – Exit Load क्या होता है?

उत्तर: – जब निवेशक किसी म्यूच्यूअल फण्ड से तय समय से पहले अपने पैसो को निकल लेता है तो म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी द्वारा उससे कुछ fees ली जाती है उसे Exit Load कहते है, ज्यादा तर यह fees एक वर्ष से पहले पैसे निकालने पर ली जाती है,

प्रश्न: – Minimum Investment क्या है?

उत्तर: – किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश शुरू करने के लिए एक Fix राशि जमा करनी होती है, वह राशि को जमा करके हम म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश शुरू कर सकते है,

SBI Mutual Fund Schemes in Hindi

मुझे आशा है कि आपको SBI Mutual Fund in Hindi के बारे में पता लग गया होगा और यह जान गए होगे कि यह अपने निवेशको के लिए कैसी स्कीम लेकर आता है, यह article आपको SBI म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है, निवेशक को अपने Risk के हिसाब से किसी भी फण्ड में निवेश करना चाहिए,

आप इस article को अपने दोस्तों और Family Member को जरुर share करें

यह Article पढनें के लिए आपका धन्यवाद

Content

1 thought on “SBI Mutual Fund – Best SBI MF Schemes”

Leave a Comment