PPF Account Se Paise कैसे निकाले PPF Withdrawal Rules
पीपीएफ भारत सरकार द्वारा चलाई गई बुहत अच्छी स्कीम है, हम आप को PPF Account Se Paise कैसे निकाले PPF Withdrawal Rules के बारे में बताये गए, ‘PPF Account से हम अलग अलग तरिके से पैसे निकाल (Withdrawal) सकते है’ पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड 15 वर्ष के लिए खुलता है इस से पहले हम पीपीएफ अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते पर कुछ खास परिस्थियाँ में हम अकाउंट से 15 वर्ष से पहले भी पैसे निकाल सकते है |लम्भी अवधि के चलते कुछ लोग म्यूच्यूअल में पैसा लगाना पसंद करते है पर PPF एक बुहत अच्छी सेविंग स्कीम है लोग इस स्कीम को बुहत पसंद करते है क्योकि इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्स मुक्त होता है, अब बात आती है इस से पैसे कैसे निकाले अब हम आप को इस के बारे में बताएंगे|
»PPF ACCOUNT KYA HAI PPF ACCOUNT KI PURI JANKARI
पीपीएफ Account से लोन से पैसे निकाले (Withdrawal)

वैसे तो पीपीएफ अकाउंट 15 वर्ष के लिए खुलता है पर उससे पहले भी आप PPF खाते से पैसे निकाल सकते है, आप अपने ‘PPF Account’ से लोन ले सकते है , पर लोन आप को 3 वर्ष और छठे वर्ष के बीच मिलेगा, आप 3 वर्ष पुरे होने के बाद अपने अकाउंट में जमा राशि पर लोन ले सकते है
- लोन आप को आप के खाते में जमा राशि का 25% ही मिलेगा
- पीपीएफ अकाउंट पर आप को मिलने वाले लोन पर ब्याज भी देना होगा
- यह ब्याज आप को मिलने वाले ब्याज से 1% ज्यादा होता है,
- पीपीएफ खता भारत सरकार under आता है भारत सरकार हर 3 महीने बाद ब्याज को update करती रहती है
- आप को लोन पर ब्याज भी उसी हिसाब से देना होगा,
- एक बार लोन पर ब्याज दर तय होने के बाद उसे बदला नहीं जाता|
अगर आप को पीपीएफ अकाउंट पर 8% ब्याज मिल रहा है तब आप को लोन पर 9% ब्याज देना होगा”
लोन में इन बातों का रखे ध्यान
- अगर आप ने पहले लिया लोन नहीं चुकाया तो आप को दोबारा लोन नहीं मिलेगा |
- आप को लोन पर ली गई राशि को 3 वर्ष के भीतर वापस करना होता है |
- अगर लोन 3 वर्ष में नहीं चुकाया गया तो ब्याज 6% बढ़ जाएगी |
- लोन का ब्याज दिया जा रहा हो पर लोन amount नहीं amount 3 वर्ष बाद खाते से कट जायेगी
- लोन का amount दिया जा रहा हो पर ब्याज नहीं ब्याज 3 वर्ष बाद खाते से कट जायेगा
- Loan को 2 महीने में चुकाया जा सकता है
- ब्याज को 2 महीने में नहीं चुकाया नहीं जा सकता
PPF Account Se Paise निकालने के नियम
अगर आप पीपीएफ अकाउंट से लोन नहीं लेना चाहते तब आपको 7 वर्ष तक इंतज़ार करना होगा क्योकि 7 वर्ष पुरे होने के बाद आप PPF खाते से पैसे निकाल सकते है लेकिन इस राशि पर भी कुछ नियम होते है
- आप सिर्फ खाते में ज़मा राशि का 50% ही निकाल सकते है
- यह राशि चल रहे वर्ष के मार्च महीने की राशि होती है,
- आप ने PPF से पहले कोई लोन लिया है तब राशि कम मिलेगी
- लोन अमाउंट कट कर आप को 50% मिलेगा
अवधि पूरी होने से पहले PPF Account बंद करना
वैसे तो पीपीएफ अकाउंट 15 वर्ष के लिए होता है पर भारत सरकार ने नियम को बदल दिया है अब आप ‘PPF Account’ को समय से पहले भी बंद कर सकते है पर आप को कुछ शर्त को पूरा करना होता है
- आप के अकाउंट को खुले हुए 5 वर्ष पुरे होने पर आप अपने खाते को बंद करा सकते है
- PPF अकाउंट होल्डर के परिवार में अगर कोई गंभीर रूप से बीमार है उस हालत में आप खाते को समय से पहले बंद करा सकते है
- अगर अकाउंट होल्डर खुद के लिए या अपने बेटा जा बेटी की उच्च शिक्षा करवाना चाहता है उस हालत में खाता समय अवधि से पहले बंद हो सकता है|
Note:- अकाउंट बंद करने के लिए बताये जाने वाले Resign से Related Document आप को देने होंगे और समय से पहले अकाउंट बंद करने में एक समस्या होती है नए नियम में मुताबक आप को मिलने वाला ब्याज भी सरकार के द्बारा निर्धारित ब्याज से कम मिलता है यह कमी 1% तक की होती है|
अवधि पूरी होने पर PPF Account Se Paise कैसे निकाले (Withdrawal)
पीपीएफ अकाउंट 15 वर्ष के लिए होता है और वर्ष पुरे होने पर आप पूरा पैसा निकाल सकते है इस के लिए आप को फॉर्म 2 fill करना होता है तो आप पूरा पैसा निकाल सकते है आप को मिलने वाली राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है आप ने ‘income tax return’ में सिर्फ मिलने वाली राशि का वेरवा देना होता आप को कोई टैक्स नहीं देना होता, अगर आप सारा पैसा एक साथ नहीं लेना चाहते आप पैसे को किस्तों में भी ले सकते है पर यह किस्ते 1 वर्ष के भीतर पूरी हो जाती है आप 1 वर्ष का ब्याज भी मिलेगा |
PPF account की अवधि बढ़ाना
अकाउंट की 15 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद, ‘आप अकाउंट को 5 वर्ष के लिए आगे बढ़ा सकते है अवधि बढ़ाने के लिए आप को समय रहते आवेदन करना होता है और फॉर्म 4 बरना होगा’ आप के 5 वर्ष के लिए अकाउंट अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन समय रहते देना होता है अगर आप आवेदन नहीं देते तो अकाउंट आगे नहीं बढ़ेगा अगर आप 5 वर्ष अकाउंट की अवधि बढ़ते है
- अवधि बढ़ते समय आप कुछ पैसा निकल भी सकते है
- बाकि पैसे को आगे जमा रख सकते है
- हर वर्ष कुछ पैसे निकालने के हकदार होते है
- 1 वर्ष में सिर्फ एक बार ही कर सकते है
- आप 5 वर्ष में राशि का सिर्फ 60% ही निकाल सकते है |
NOTE: – आज हम ने आप को PPF अकाउंट से पैसे निकालने के बारे में बताया है अगर आप PPF की पूरी जानकारी चाहते है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते है “PPF Account क्या है PPF Account की पूरी जानकारी” इस में हम ने PPF के बारे में विस्तार से बताया है|
Content
Sir aap ne buhat acchi jankari di hai