PhD Full Form: Full Form of PhD Degree | PhD Meaning in Hindi

PhD Full Form – क्या आपको पीएचडी मीनिंग की जानकारी है? क्या आप PHD Full Form के बारे में जानतें है? आजके इस लेख में हम आपको पीएचडी के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेगे.

जो लोग किसी विषय में अपनी खास रूचि रखते है और उस विषय की पूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते है. वह लोग उस विषय पर Ph.D करके अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है.

  • PhD करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ काफी समय और Research लगता है.
  • पीएचडी डिग्री कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को 3 से 6 साल का समय लग सकता है.
  • India में PhD करने के लिए UGC NET (National Eligibility Test) पास करना जरूरी है.

यह कोर्स काफी मुश्किल होता है. इसलिए बहुत कम लोग पीएचडी की डिग्री हासिल कर पाते है.

अगर आप किसी विषय पर पीएचडी करने की सोच रहे है तो आपके लिए हमारा यह लेख बहुत लाभदायक साबित होगा. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि PhD ka Full Form क्या होता है?

PhD Full Form (पीएचडी का फुल फॉर्म)

PHD Full Form
Full Form of PHD

PhD ka Full Form: The full form of PhD is “Doctor of Philosophy”. इस डिग्री को कई देशे में अलग-अलग नामों Ph.D, D.Phil, PHD or DPhil से जाना जाता है.

पीएचडी का फुल फॉर्म इन हिंदी डॉक्टर ऑफ़ फिलोसफी कहते है.

PhD Meaning in Hindi (PhD Full Form in Hindi)

पीएचडी का मतलब डॉक्टर ऑफ़ फिलोसफी होता है. PhD शिक्षा में क्षेत्र में किया जाना वाला एक उच्चस्तरीय शैक्षणिक डिग्री कोर्स है. पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद आप अपने नाम के आगें Doctor या Dr. लगा सकते है.

जब कोई व्यक्ति किसी खास विषय में निपुणता हासिल करने के लिए किसी विश्वविद्यालय में पढाई करके ज्ञान अर्जित करता है. जब वह उस विषय में निपुणता हासिल कर लेता है तो उसे विश्वविद्यालय की तरफ से PhD Degree से सन्मानित किया जाता है.

यह डिग्री हासिल करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इसको हासिल करने के लिए आपको स्कूल टाइम से ही बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी. यह डिग्री हासिल करने के लिए आपको 12th के बाद 9 से 12 साल का समय लग जाता है.

Eligibility Criteria for PhD Degree Full Form

PhD शिक्षा के क्षेत्र में किया जाना वाला उच्च शैक्षणिक डिग्री कोर्स है. जो लोग किसी खास विषय में अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते है वहीं लोग पीएचडी डिग्री कोर्स करते है.

पीएचडी करने के लिए विश्वविद्यालयो की तरह से कुछ मापदंड तय किये गए है. जिन्हें पूरा करने के बाद इस डिग्री कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है.

  • उम्मीदवार पीएचडी डिग्री कोर्स केलिए तबी अप्लाई कर सकता है अगर उसने किसी विषय पर Master Degree अर्जित की हो.
  • Post-Graduation आपको उसी विषय पर करनी होगी जिस विषय पर आप पीएचडी करना चाहते है.
  • PhD करने के लिए उम्मीदवार को Post-Graduation में 60% मार्क्स अर्जित करना जरूरी है.
  • आरक्षित श्रणियों के लिए 55% मार्क्स तय किये गए है.
  • यह डिग्री कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को UGC NET (National Eligibility Test) पास करना जरूरी है.
  • पीएचडी करने के लिए अधिकतर उम्र 55 वर्ष तय की गई है.
  • कुछ विश्वविद्यालय में पीएचडी करने के लिए MPhil का एग्जाम क्लियर करना जरूरी होता है.

List of Subjects for a PhD Degree

PhD कड़ी विषयों पर की जा सकती है. But उम्मीदवार ने जिस विषय में अपनी Post-Graduation complete की है वह उसी विषय पर पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकता है.

यह कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित विषय प्रस्तुत किये जाते है.

  • Engineering
  • Biochemistry
  • Biotechnology
  • Accounting
  • Chemistry
  • Finance
  • Economics
  • Statistics
  • Health Care Management
  • Organizational behaviour
  • Physics
  • Mathematics

PhD Entrance Exam

अगर किसी व्यक्ति को पीएचडी करनी है तो उसे एंट्रेंस टेस्ट देना होता है. भारत में PhD करने के लिए UGC NET का एग्जाम पास करना जरूरी होता है. But इसके इलावा और भी काफी एंट्रेंस टेस्ट होते है जो निम्नलिखित है.

UGC NET – PhD Entrance ExamDec, June
CSIR-UGC NETDec, June
DBT JRF Biotech Entrance ExamFebruary
NCBS Joint Graduate Entrance ExaminationDecember
TIFR Graduate School Admission Entrance ExamNovember
NIMHANS Online Entrance TestFebruary
JNU Entrance TestMay
GTU PhD Entrance TestJanuary
ICMR Junior Research FellowshipsJuly
IISC PhD Entrance TestApril Month
University of Hyderabad PhD Entrance ExamJune
RMAT Aligarh Muslim University PhD Entrance ExamJune

PhD Degree Course Fees

PhD करने के लिए उम्मीदवार को काफी पैसा खर्च करना पड़ता है. But अगर उम्मीदवार Post-Graduation और एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करता है तो उसे Government University में admission मिल सकता है जिसमें फीस कम होती है.

University TypeMinimum FeesMaximum Fees
Government University4000 रूपए3 lakhs
Private University7500 रूपए7 Lakhs

उपर टेबल में बताई गई राशी approx. value है. यह यूनिवर्सिटी के मुताबिक कम या ज्यादा हो सकती है.

Ph.D के फायदे क्या है?

अगर की भी व्यक्ति पीएचडी की डिग्री हासिल कर लेता है तो उसे इस डिग्री का बहुत ज्यादा benefit होता है. क्योंकि यह डिग्री भारत के इलावा विश्व में मन्यात्प्राप्त डिग्री कोर्स है.

  • यह डिग्री हासिल करने वाला व्यक्ति अपने नाम के आगे Dr. या Doctor शब्द का प्रयोग कर सकता है.
  • पीएचडी डिग्री हासिल करके आप किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर की जॉब कर सकते है.
  • सिक्षा के क्षेत्र में यह कोर्स उच्चतम श्रेणी में आता है. जिसे अर्जित करके आपको समाज में सम्मान प्राप्त होता है.
  • पीएचडी करके आप भारत और भारत के बहार किसी भी देश में बहुत आसानी जॉब हासिल कर सकते है.

Best Ph.D Colleges in India

भारत में ऐसे बहुत से विश्वविद्यालय है जो पीएचडी कोर्स करवाते है. यहाँ पर हमने आपको Top PhD University in India के बारे में बताया है. यहाँ से आप यह कोर्स कर सकते है.

PHD Full Form Related Post: –

A to Z Full Form List
UPSC full formSSC full form
CGL full formSSC CHSL full form
MTS Full FormGoogle full form
VPN full formSSC GD full form
SSC CPO full formIAS full form
BPO Full FormOTT Full Form
PDF Full FormNGO Full Form
WHO Full FormNEET Full Form
MBBS Full FormCA Full Form
BA Full FormBHK Full Form
CSAT Full FormICU Full Form
PCS Full Form

PHD Full Form Related FAQ:

What is the full form of PhD?

The full form of PhD is Doctor of Philosophy. कुछ लोग इसे Doctorate of Philosophy के नाम भी जानते है.

What is the Duration of a PhD Course?

Candidates takes 5 to 6 years to PhD degree. This time depends on the subject chosen by the candidate.
PhD डिग्री हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को 5 से 6 साल का समय लगता है. यह समय उम्मीदवार के द्वारा चुने गए विषय पर निर्भर करता है.

Conclusion

आजके इस लेख में आपने PhD Full Form (पीएचडी का फुल फॉर्म) के बारे में जाना है. D.Phil शिक्षा के क्षेत्र में हासिल होने वाले सर्वोत्तम डिग्री कोर्स है. जिसे हासिल करने के बाद व्यक्ति अपने नाम के आगे Dr. या Doctor शब्द का इस्तेमाल कर सकता है. जो कि बहुत गर्व की बात है.

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरुर बताये.

Content

Leave a Comment