क्या आप PCS Full Form (पीसीएस का फुल फॉर्म) के बारे में जानना चाहते है? क्या आपको PCS Exam Pattern के बारे जानकारी है? अगर आप पीसीएस के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करना चाहते है तो आपका हमारी इस पोस्ट में स्वागत है. इस पोस्ट में आपको पीसीएस फुल फॉर्म इन हिंदी में बताई जाएगी.
PCS एक बहुत ही लोकप्रिय परीक्षा है. जो लोग सरकारी नौकरी पाने का अपना सपना साकार करना चाहते है उनकें लिए यह परीक्षा एक वरदान साबित हो सकती है. राज्य सरकारों के द्वारा यह परीक्षा हर साल करवाई जाती है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि PCS Meaning in Hindi क्या है?
‘PCS Full Form’ – पीसीएस का फुल फॉर्म

PCS Full Form – The full form of PCS is “Provincial Civil Services”. PCS State-Level Services Commission (राज्य स्तरीय सेवा आयोग) के द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षा है. यह परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को State Government के महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर भर्ती किया जाता है.
पीसीएस की फुल फॉर्म – PCS Full Form in Hindi
पीसीएस का फुल फॉर्म इन हिंदी प्रांतीय सिविल सेवा होता है. जिसे कुछ लोग प्रोविंशियल सिविल सर्विसेज भी कहते है. यह परीक्षा राज्य सरकारों के द्वारा अपने अपने राज्य में करवाई जाती है.
- UPSC full form – UPSC Exam Pattern and Syllabus
- SSC Full Form – SSC Exam Pattern and Syllabus
- IAS Full Form – IAS Exam Pattern and Syllabus
What is PCS Meaning (Provincial Civil Services)?
PCS Stands for “Provincial Civil Services”. पीसीएस परीक्षा राज्य स्तरीय सेवा आयोग के द्वारा करवाई जाने वाली महत्वपूर्ण परीक्षा है. जो लोग सरकारी नौकरी पाने के अपने सपने को पूरा करना चाहते है यह परीक्षा उनके लिए बहुत एहम है.
उत्तर परदेश में यह परीक्षा Uttar Pardesh Public Service Commission (UPPSC) के द्वारा हर साल करवाई जाती है. पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को State Government के Group A & B के खाली पड़े पदों पर भर्ती किया जाता है. जैसे: जिला-मंडल और उप-मंडल के पदों पर.
एक PCS Officer (प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी) बनने के लिए उम्मीदवारों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसके फलस्वरूप उन्हें एक बहुत ही एहम पोस्ट पर भर्ती किया है. पीसीएस अधिकारी IAS (Indian Administrative Service) के नीचें काम करता है.
PCS Officer Full Form
The full form of PCS Officer is Provincial Civil Service Officer. जिसे हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी कहा जाता है.
PCS Exam Qualification (Eligibility Criteria for PCS Examination)
PCS Exam देने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ मापदंड तय किये गए है. जिन्हें पूरा करना हर एक उम्मीदवार के लिए अनिवार्य है. राज्य सरकारों के द्वारा यह मापदंड बहुत सोच समज कर बनाएं गए है.
अगर कोई उम्मीदवार Provincial Civil Services Exam देना चाहता है तो उसे निम्नलिखित शर्तो को पूरा करना होगा.
- पीसीएस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का भारतीय होना जरूरी है.
- उम्मीदवार के पास किसी मानता प्राप्त विश्वविद्यालय की Graduate की degree होना जरूरी है.
- अगर कोई कैंडिडेट लास्ट इयर में है तो वह भी Exam के लिए apply कर सकता है.
- पीसीएस एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- SC/ST or OBC उम्मीदवारों के लिए उम्र में 5 वर्ष की छुट दी गई है.
- व्यक्ति का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
PCS Exam Pattern and Syllabus
PCS Exam राज्य स्तरीय सेवा आयोग के द्वारा करवाया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
यह एग्जाम तीन चरणों में करवाया जाता है.
- Preliminary Examination
- Main Examination
- Interview
Preliminary Exam
Preliminary Exam में उम्मीदवार को 2 Paper देने होते है. जिसमे उम्मीदवार को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ, प्राचीन भारत, आधुनिक भारत, सामान्य तर्कशक्ति अध्यन, निर्णय लेने की क्षमता, सामान्य मानसिक योग्यता आदि विषयों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने होते है.
- पहले पेपर में उम्मीदवार को 150 प्रश्नों के उत्तर देने होते है. जो 200 अंक के होते है. यह पेपर पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय मिलता है.
- दुसरे पेपर में उम्मीदवार को 100 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है. जो 200 अंक के होते है.
Main Exam
Main Exam में उम्मीदवार को 8 paper देने होते है. जिसमें 4 अनिवार्य विषयों के साथ 4 वैकल्पिक विषय होते है. प्रेलिमिनारी एग्जामिनेशन पास करने वाला उम्मीदवार ही Main Exam में बैठ सकता है.
अनिवार्य विषय: –
- General Studies Paper-I की समय अवधि 2 घंटे और अंक 200 होते है.
- General studies Paper-II की समय अवधि 2 घंटे और अंक 200.
- Hindi – 150 अंक और समय अवधि 3 घंटे.
- Essay – 150 अंक और समय अवधि 3 घंटे.
वैकल्पिक विषय –
- Hindi
- English
- History
- General Science
- Current Affairs
- Geography
- Science
- Political Science
- Environment
- Sociology
वैकल्पिक विषयों में चुने गए विषयों पर उम्मीदवार को दो-दो पेपर देने होते है. प्रत्येक पेपर के 150 अंक होते है.
Interview
जो उम्मीदवार पहले दोनों एग्जाम पास कर लेता है वहीं उम्मीदवार interview दे सकता है. Interview के 100 Marks होते है. इस परीक्षा में उम्मीदवार की निर्णय लेने की क्षमता, सामान्य मानसिक योग्यता, अपने विचार, नेतृत्व क्षमता आदि का परीक्षण किया जाता है.
इस परीक्षा में आपसे भारत और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के बारे में उम्मीदवार को कितना ज्ञान है यह भी परखा जाता है.
जो उम्मीदवार तीनो एग्जामिनेशन को पास कर लेते है उन्हें पीसीएस अधिकारी बनने से कोई भी नहीं रोक सकता. सभी उम्मीदवारों को उनकी Merit List के आधार पर उन्हें Point किया जाता है.
Other PCS Full Form
PCS | Personal Communication Service |
P C S | Process Control Systems |
PCS | Permanent Change of Station |
PCS | Portable Computer System |
P C S | Production Control System |
PCS Full Form Related Post: –
PCS Full Form Related FAQ
The full form of PCS is “Provincial Civil Services”. PCS State-Level Services Commission (राज्य स्तरीय सेवा आयोग) के द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षा है.
PCS Stands for “Provincial Civil Services”. पीसीएस परीक्षा राज्य स्तरीय सेवा आयोग के द्वारा करवाई जाने वाली महत्वपूर्ण परीक्षा है. जो लोग सरकारी नौकरी पाने के अपने सपने को पूरा करना चाहते है यह परीक्षा उनके लिए बहुत एहम है.
The full form of PCS Officer is Provincial Civil Service Officer. जिसे हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी कहा जाता है.
The candidate must be an Indian to appear for the PCS Exam and the candidate must have a degree of the Graduate of a recognized university.
Conclusion: – इस लेख में आपने PCS Full Form (पीसीएस का फुल फॉर्म इन हिंदी) क्या होता है के बारे में जाना है. एक पीसीएस अधिकारी बनने के लिए आपको किन किन विषयों का ज्ञान होना चाहिए यह भी हमने आपको इस लेख में बताया है. यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Content