On Page SEO कैसे करे पूरी जानकारी इन हिंदी

आज की Post में हम On Page  SEO कैसे करे और जानेगे कि हम अपनी Post को first page पर rank करवाने के लिए उसे  SEO Friendly, keyword targeted और ज्यादा से ज्यादा traffic हासिल करने योग्य कैसे बना सके. क्या आप अपने ब्लॉग पर ज्याद से ज्यादा traffic बढ़ाना चाहते है?

अगर आप का जवाब हाँ है, तो हम On Page Seo के जरिये Search engine को समझा सकते है कि उसे पोस्ट को किस keyword के लिए rank करना है. जिससें आपकी website पर traffic बढ़ जाएगा. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि On-Page SEO क्या होता है?

On Page Seo क्या है?

On Page Seo Optimization
Seo Optimization

जब आप अपनी ब्लॉग की पोस्ट का SEO करकें अपने targeted keyword को search engine में पहले पेज पर rank करवाने की कोशिश करते है, उसे On page optimization कहते है|

इसमें हम अपनी skills का प्रयोग करकें heading, keyword, permalink आदि को optimize करते है.

On page SEO क्यों जरूरी है?

अपने article को search engine में rank करवाने के लिए और search engine को यह समझाने के लिए कि उसे हमारी पोस्ट को किस keyword के लिए रैंक करना है इसलिए on page seo किया जाता है|

पोस्ट को publish करते समय हमारे मन में एक सवाल जरुर उठता है कि पोस्ट पर ट्रैफिक कैसे आएगा? इसका एक simple सा जवाब है

  • हमे अपनी पोस्ट का On Page seo करना होगा
  • ऐसा करने से पोस्ट सर्च इंजन में रैंक करती है
  • Organic traffic increase होता है
  • इसके जरिये हम user का आकर्षण भी हासिल कर सकते है
  • user हमारी वेबसाइट को बार बार visit करेगा
  • पीपीफ account क्या है? PPF account की पूरी जानकारी in Hindi?

On Page Seo कैसे करे Tips 2020

On page seo आपकी ब्लॉग की पोस्ट पर किया जाता है इसमें हम अपने पोस्ट में header, keyword, meta description, Permalink अदि को सर्च इंजन के according optimized करते है| यह सब कैसे करना है इसके tips मैं आपसे share करने वाला हु|

Post Title Optimize करे (On Page SEO)

आपकी blog post का title on page seo में बुहत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है| आपकी पोस्ट का title जितना अच्छा होगा आपकी पोस्ट पर उतने ज्यादा click बढ़ेगे|

  • पोस्ट के title को attrative और unique बनायें
  • Ttitle को optimize करते टाइम उसमें अपने keyword को जरुर प्रयोग करे|
  • इससें सर्च इंजन को आपकी पोस्ट को rank करने में मदद मिलती है|

Heading Tag का प्रयोग करे

On page seo करते समय आपको अपनी पोस्ट में heading tags H1, H2 और H3 का पप्रयोग करना चाहिए| इससें आपको पोस्ट rank करने में मदद मिलेगी, एक बात का ध्यान जरुर रखें

  • H1 टैग का इस्माल सिर्फ एक बार करना है
  • H2 का प्रयोग आप sub heading में करे
  • H3 का प्रयोग sub heading के आगे वाले heading में किया जाता है|
  • आपकी पोस्ट का heading H1 पहले ही होता है |

SEO friendly URL का प्रयोग करे (On Page SEO)

URL का आपकी पोस्ट में बुहत महत्वपूर्ण योगदान होता है| url को हम permalink भी कहते है, url को optimize करते समय आप कोशिश करे कि अपनी पोस्ट के main keyword को url के शुरू में set कर सकें| इस तरह करकें हम search engine को समझा सकते है कि उसे हमारी पोस्ट को किस keyword के लिए रैंक करना है|

Meta Tag को Optimize करे

Meta description आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में काफी अच्छी भूमिका निभाता है| Meta description में आपको अपनें पोस्ट के बारे में बुहत कम शब्दों में जानकारी देनी होती है| जितना अच्छा आपका meta tag होगा उतने ही आपके पोस्ट पर click होने की संभावना बढ़ जाती है| meta tag में आप अपने keyword को शुरू में use करे|

Keyword Research करे (On Page SEO)

पोस्ट लिखने से पहले आपको keyword research करनी होगी| अगर आप एक अच्छा article लिखना चाहते है और अपने पोस्ट को रैंक करवाना चाहते है तो आपको यह काम करना बुहत जरूरी है|

  • अपने keyword को article के पहले paragraph में प्रयोग करे|
  • यह बात का ध्यान रखे कि article में keyword को ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 बार करे|

High Quality Content लिखें

आप अपने ब्लॉग पर हमेशा high quality content लिख कर publish करे| अगर आप quality content नहीं लिखते तो user आपके ब्लॉग को जल्दी छोड़कर दुसरे ब्लॉग पर चले जायेगे|High quality content लिखने से user हमारे ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा समय बताते है जोकि हमारे ब्लॉग के लिए अच्छी बात है|

Long Tail content लिखे (On Page SEO)

अगर long tail content की बात करे तो अक्सर देखा गया है कि छोटे article की तुलना में long article ज्यादा रैंक करते है आप Wikipedia को देख सकते है उस पर सभी article की length काफी ज्यादा होती है उसके सभी पोस्ट पहले पेज पर रैंक करते है| एक बात का जरुर ध्यान दे Article की length बढानें का मतलब यह नहीं है कि आप अपने article में बेफजूल की बाते लिखते जाये| 900 word वाला article काफी अच्छा होता है|

Image को optimize करे

आज के समय में image optimize करना बुहत जरूरी है अगर हम on page seo की बात करे तो पोस्ट में एक image इस्तेमाल करना जरूरी है| image को optimize करने के लिए

  • Alt tag में अपने main keyword का इस्तमाल करे
  • Image का नाम भी आपका keyword होना चाहिए
  • Image description में पोस्ट से रिलेटेड जानकारी लिखें|

Internal links का प्रयोग करे

internal links user को आपकी website को समझने में मदद करते है user आसानी से आपकी वेबसाइट में सभी जगह जा सकता है| internal links के जरिये सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट के बारे में समझने में आसानी होती है| आप अपनी पोस्ट में उन्हीं links का प्रयोग करे जो उस पोस्ट से relate करते हो यह on page seo के factor से आपके पोस्ट के लिए अच्छा होता है|

External links का प्रयोग करे

जब आप अपने पोस्ट में external links का प्रयोग करते है तब आपकी पोस्ट और भी ज्यादा SEO friendly हो जाती है अब बात आती है हम किस साईट से external लिंक ले सकते है|अगर आप मेरी बात मनो तो आपको अपनी पोस्ट से relate करने वाली वेबसाइट से links लेने चाहिए, इस बात का भी ध्यान रखे कि आप जिस वेबसाइट से भी लिंक ले रहे हो उस का DA और PA अच्छी होना चाहिए और वो spam साईट नहीं होनी चाहिए|

Post में Video का प्रयोग करे

आपने article का on page seo करने के लिए आप अपने पोस्ट में video का प्रयोग करे इससे user आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय बताते है इस आपके bouse back में कमी आती है और आपके ब्लॉग की value बढ़ जाती है. Video का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखे

  • Video आपके पोस्ट से relate करती है
  • आप video को खुद बना सकते है
  • Youtube से भी video को प्रयोग में ला सकते है|

Social Media Button का प्रयोग करे

आपको अपनी वेबसाइट में social media button का प्रयोग करना चाहिए| यह on page seo के मुताबक काफी अच्छी होता है| जब user आपकी पोस्ट को social media में share करना चाहेंगे तो वह button का प्रयोग करके आसानी से उसे share कर पायेगे| अगर आपकी कोई भी पोस्ट viral हो जाती है तब आपको social media से काफी ट्रैफिक हासिल हो सकता है और आपको बुहत आसानी से social media से एक backlink मिल जाता है|

On Page Seo के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें:

  • Heading में अपने keyword का प्रयोग करे
  • Permalink में keyword का प्रयोग करे
  • Meta Tag में keyword का इस्तमाल करे
  • पहलें paragraph में keyword
  • Image के Alt tag में keyword को डाले
  • Post में Internal links को जरुर डाले
  • keyword को research कर के पोस्ट लिखें
  • Long Tail Content लिखें
  • Image का size 700*400 set करे
  • External links को smartly तरीके से इस्माल करे
  • Website speed को अच्छा रखें
  • Social Media Button का प्रयोग करे
  • पोस्ट में keyword का हिस्सा 1.5% रखें
  • Heading tag H1 का प्रयोग करे
  • अपनी वेबसाइट को Seo friendly बनायें
  • PPF Account से पैसे कैसे निकालें?

“On Page Seo क्या है” Article पढने के लिए आपका धन्वाद


Note: दोस्तों आज हमने आपको On Page SEO कैसे करते है और on page optimized के tips 2020 कि बारे में बताया है, आपको हमारा यह article कैसा लगा हमे जरुर बताये| अगर आपको हमारा article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों को share जरुर करे

Content

10 thoughts on “On Page SEO कैसे करे पूरी जानकारी इन हिंदी”

  1. Sir mere blog pr last 10 views hi aaye hai bs pta nhi jaisa aapne btaya mne vese hi kiya hai..bs external link mne abhi tk nhi kiya hai ..sir vese mere content bhi acche hote hai fr bhi traffic nhi aata sir kya kru

    Reply

Leave a Comment