नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम Off-Page SEO पर चर्चा करेगे और जानेगे कि Off-Page SEO क्या है (What is Off-Page SEO) और कैसे करे? वेबसाइट को Search engine result page (SERP) में लाने के लिए SEO techniques का प्रयोग किया जाता है|
ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक हालिस करने केलिए Search Engine optimization (SEO) करना जरूरी है, इसलिए आपको SEO का ज्ञान होना जरुरी है, SEO techniques में समय के साथ काफी बदलाव आए है पर आज भी दो तरह की techniques का इस्तमाल किया जाता है|
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
On-Page optimization की जानकारी के लिए आप हमारा नीचे दिया article जरुर पढ़ें,
आज की पोस्ट में हम आपको ऑफ पेज एसईओ के बारे में बताने वाले है, इसमें हम Off Page Seo techniques in hindi पर जानकारी हासिल करेंगे,
तो चलिए शुरू करतें है,
Off-Page Seo क्या है?

“Off-page SEO” (जिसे हम “off-site SEO” भी कहतें है) जिसमें हम Search engine result page (SERP) में रैंक प्राप्त करने के लिए अपनी वेबसाइट की domain authority बढानें पर काम करते है और अपनी वेबसाइट को promote करतें है|
Domain authority बढ़ाने के लिए हम quality backlink, Social media साईट अदि का सहारा लेते है|
आसान भाषा में, अपनी वेबसाइट को promote करने केलिए जिन तरीकों का इस्तमाल करते है उसे off-Site seo कहतें है|
Off Page SEO क्यों जरुरी है?
Off-page SEO हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बुहत important होता है, हम जितना ध्यान on-page Seo पर देते है उतना ही ध्यान हमे off-Site seo पर भी देना चाहिए क्योंकि आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में 50% हिस्सा off-page seo का होता है|
- वेबसाइट पर ट्रैफिक increase करने में मदद मिलती है|
- वेबसाइट की ब्रांडिंग करने में सहायक होता है|
- Domain authority बढानें के लिए off page seo जरूरी है|
जब किसी particular keyword पर बहुत सारे quality content publish होते है तब सर्च इंजन off-page seo को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट को रैंक करता है| जिसके पास ज्यादा quality backlink और social media में ज्यादा activity होती है उस वेबसाइट को रैंकिंग में ज्यादा मदद मिलती है|
Quality Content लिखने के लिए यह पोस्ट जरुर पढ़ें:
Off-Page SEO कैसे करें
तो अब आपको off-page SEO क्या है के बारे में समझ गए होगा और यह भी पता लग गया होगा कि off page seo क्यों जरूरी है| अब मैं आपको off-page SEO कैसे करें के बारे में सरल और आसान भाषा में बताने वाला हू,
तो बिना देरी कियें शुरू करते है,
1. Backlink (Off-Page SEO)
Off-page seo में सबसे ज्यादा ध्यान quality backlink बनाने पर दिया जाता है, क्योंकि जब हमारी वेबसाइट पर high authority वेबसाइट से ट्रैफिक आता है तो हमारी वेबसाइट की domain authority increase होती है और google का हमारी वेबसाइट पर trust बनने लगता है|
यह Backlink दो तरह के होते है, do follow और no follow backlink, do follow backlink best होते है.
Backlink की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा नीचें दिया पोस्ट जरुर पढ़ें:
2. Social Media Sites का प्रयोग करे (off-page seo)
Social media sites का प्रयोग seo technique के according अच्छा होता है, Google जैसा सर्च इंजन भी social media activity पर नजर रखता है, आपको इसका benefit लेना चाहिए| किसी भी पोस्ट को publish करने के बाद उसे social media sites पर update जरुर करें, ऐसा करने से लोगो को आपकी वेबसाइट के बारे में पता चलेगा और आपकी वेबसाइट धीरे धीरे मशहुर होने लगेगी|
- इससें आपको backlink बनाने में मदद मिलेगी|
- वेबसाइट की Brand value बढ़ाने का यह एक अच्छा तरीका है|
ब्लॉग पर ट्रैफिक increase होता है, अधिक जानकारी के लिए यह article जरुर पढ़ें:
3. Search Engine Submission
पोस्ट को publish करने के बाद आपका सबसे पहला काम यही होता है कि उसे search engine में submitted करे, ऐसा करने से आपकी पोस्ट जल्दी index हो जाती है,
वैसे तो Search engine इस तरीके से program होते है कि वह आपकी पोस्ट को अपने आप खोज लेगे पर इस process में काफी समय लग सकता है, सर्च इंजन जैसे की Google Search Console, Yahoo, Bing Webmaster tool अदि|
4. Forum Submission (off-page seo)
आपको कुछ ऐसे forums को join करना होगा जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की niche से relate हो|
यह forums पर काफी सारे लोग active रहतें है और काफी सारे question put करतें है, आपको उनके सवालों का जवाब देना होता है और साथ में अपनी वेबसाइट का लिंक भी add करना होगा,
ऐसा करने से आपकी वेबसाइट की reputation बढती है और लोग आपको पसंद करने लगते है|
कोशिश करे कि आप Do-follow forums को join करे, इससे आपको backlink मिलने में मदद मिलती है|
5. BlogDirectorySubmission
अपनी वेबसाइट को promote करने और quality backlink प्राप्त करने के लिए आप blog directory submission का प्रयोग कर सकते है| यह आपके उपर निर्भर करता है कि आप किस तरह की directory का चुनाव करते है, कोशिश करे कि आप अपनी वेबसाइट की niche से related और high domain authority वाली directory का चयन करें| इस तरीके में success मिलने में समय जरुर लग सकता है पर जब result हमारे सामने आना शुरू होते है तो वह बहूत अच्छे होते है|
6. Social Bookmarking sites का प्रयोग करे
Social bookmarking sites के जरिये आप आपनी वेबसाइट को बहूत अच्छे से promote कर सकते है, इन sites से आप काफी ज्यादा ट्रैफिक हासिल कर सकते है|
आपको इन वेबसाइट में अपनी पोस्ट को submit करना होता और लोगो के questions का जवाब देना होता है,
मैं अपनी बात करू तो मैं Quora साईट पर अपनी पोस्ट को update करता हू और लोगो के प्रश्नों का जवाब भी देता हू| जवाब लिखते समय मैं अपनी वेबसाइट का लिंक उसमे add करके ट्रैफिक को अपनी वेबसाइट की तरफ लेकर आता हू|
आप अपनी वेबसाइट की images को share कर सकते है कुछ ऐसी sites है जिनका प्रयोग आप photo को share करने के लिए कर सकते है जैसे कि Flicker,Picasa अदि| जब कोई भी blogger या कोई person हमारी image का प्रयोग अपनी पोस्ट में करता है तो हमे backlink मिलता है|
यह backlink Do-follow backlink होता है, जो हमारी वेबसाइट के लिए अच्छा है|
8. Question and Answer Sites join करे
यह एक बहुत अच्छा तरीका है, इस तरीका का इस्तमाल करकें आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक increase कर सकते है| आप आपनी niche से relate question-answer वेबसाइट को join कर सकते है, अपनी niche से related question का जवाब लिखें और उसमे अपनी वेबसाइट का लिंक add करदें|
इससे आपको ट्रैफिक और backlink दोनों हासिल होते है और लोगो में आपकी वेबसाइट की ब्रांडिंग भी हो जाती है|
9. Guest Post करें
Guest पोस्ट करना backlink और ट्रैफिक हासिल करने का बहुत अच्छा तरीका है| आप high domain authority वेबसाइट के लिए guest पोस्ट लिख सकते है, जिसके बदले में आपको एक backlink मिलता है, जो हमारी वेबसाइट के लिए अच्छा होता है| लोग उस लिंक के जरिये हमारी वेबसाइट पर आते है जिससे हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक increase होता है और लोगो में आप को वेबसाइट धीरे धीरे popular होने लगती है|
10. Video marketing करे
आज के समय में यह तरीका बहूत ज्यादा इस्तमाल किया जाता है, आप अपनी वेबसाइट के नाम पर और पोस्ट से related video बनाकर video sharing platform पर upload कर सकते है जैसेकि YouTube, Vimeo, Vine अदि |
बहुत सारी वेबसाइट इस तरीके का इस्तमाल कर रही है क्योंकि आज के समय में internet का प्रयोग करने वाले व्यक्ति 80% video देखतें है| हम इस तरीके से काफी ज्यादा ट्रैफिक हासिल कर सकते है|
दोस्तों अब आपने पूरा article पढ़ लिया है तो आपको यह तो मालूम चल गया होगा कि off-page seo में सब से ज्यादा focus अपनी वेबसाइट को promote करने और backlink बनाने पर दिया जाता है,
- Apne Blog Par Traffic Kaise Laye
- Computer Full From – कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?
- VPN Full Form – VPN का फुल फॉर्म क्या है?
Off-Page SEO इन हिंदी
मुझे आशा है कि मैंने आपको Off-Page Seo क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी है और आपको off page seo क्यों जरुरी है और कैसे करें अच्छे से मालूम चल गया है,
अगर आपका हमारे लिए कोई सुझाव या सवाल है हमें comment जरुर करे
आप हमारे article को अपने friend और family members के साथ share जरुर करे
यह पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद
Content
Nice post