क्या आपने कभी NEET Exam (NEET Full Form in Hindi) के बारे में सुना है? क्या आप जानते है कि नीट परीक्षा क्यों करवाई जाती है? अगर आप इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है तो आज के इस लेख में हम आपको NEET Exam Latest Date 2021 की पूरी जानकारी देगे.
जो लोग Doctor बनना चाहते है उनके लिए NEET Exam बहुत एहम होता है. भारत देश में अगर किसी भी व्यक्ति को Medical Colleges में admission लेना है तो उसे यह परीक्षा देना जरूरी होता है. आजके इस लेख में हम आपको NEET Exam Full Form के विषय में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेगे. तो चलिए शुरू करते है.
NEET Full Form

The full form of NEET is “National Eligibility cum Entrance Test” (नेशनल एलिगिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट). NEET Exam National Testing Agency (NTA) के द्वारा करवाया जाता है.
The NEET Exam date have been declared. The Examination is to be Conducted on 1st August 2021.
NEET Full Form in Hindi (नीट फुल फॉर्म इन हिंदी)?
नीट का फुल फॉर्म हिंदी में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा होता है. इस परीक्षा के जरिये स्टूडेंट्स मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले सकते है.
NEET 2021 Exam will be conducted in offline mode. The candidate has to mark the answers in an OMR sheets.
What is NEET Exam full form?
The full form of NEET is “National Eligibility cum Entrance Test”. NEET एक नेशनल लेवल का एग्जाम है. यह परीक्षा National Testing Agency (NTA) के द्वारा करवाई जाती है. भारत देश में जो Students MBBS, BDS और BHMS की डिग्री हासिल करना चाहते है उन स्टूडेंट्स के लिए NEET Exam medical colleges में admission लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का काम करता है. यह परीक्षा पास करने वाले विधार्थियों को सरकारी और प्राइवेट Medical Colleges में admission मिलता है.
AIIMS or JIPMER दो ऐसे Medical Colleges है जो Students की admission के लिए अलग से Exam Conduct करवा सकते है. इसके इलावा बाकि सभी Institute को नीट एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स को admission देना पड़ता है.
नीट परीक्षा की शुरुआत 2013 में हुई थी. But कुछ विवादों के चलते इस परीक्षा पर रोक लगा दी गई. 2016 में नीट एग्जाम को द्वारा से शुरू कर दिया गया. इससे पहले All India Pre-Medical Test (AIPMT) के जरिये स्टूडेंट्स अलग अलग Medical Colleges में admission लेते थे. 2017 से NEET ने AIPMT को पूरी तरह से बदल दिया है.
NEET Exam Types (नीट परीक्षा के प्रकार)
नीट परीक्षा (NEET Exam) एक नेशनल लेवल का एक एंट्रेंस एग्जाम है. यह दो प्रकार का होता है.
- NEET UG (Under Graduate)
- NEET PG (Post Graduate)
NEET-UG: – NEET UG (Under Graduate) के जरिये उम्मीदवारों को MBBS, BDS or AYUSH जैसे Course को करने के लिए Medical Colleges में admission मिलता है.
यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा हर साल करवाई जाती है.
NEET–PG: – NEET PG (Post Graduate) परीक्षा उन छात्रों के द्वारा दी जाती है जो छात्र MS or MD Course करना चाहते है. यह परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होना जरूरी होता है.
NEET UG Exam Qualification
भारत देश का हर एक व्यक्ति NEET Exam दे सकता है . But नीट परीक्षा देने के लिए हर एक उम्मीदवार में कुछ qualification होनी जरूरी है और साथ ही कुछ शर्तो को भी पूरा करना होता है. जिनके बारे में नीचें बताया गया है.
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना जरूरी है.
- अगर कोई NRI उम्मीदवार है तो उसे अपने पासपोर्ट की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ attach करनी होती है.
- नीट परीक्षा के लिए उम्मीदवार का 12th में Biology, Chemistry and Physics subject के साथ 50% marks होना जरूरी है.
- SC, ST or OBC उम्मीदवारों के लिए 12th में Biology, Chemistry and Physics Subject के साथ 40% Marks होना चाहियें.
- उम्मीदवार की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- SC, ST or OBC उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छुट दी गई है.
- नीट परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को दिया गया ड्रेस कोड फॉलो करना होता है.
अगर उम्मीदवार उपर बताई गई सभी शर्तो को पूरा करना है तो उम्मीदवार नीट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता है. But उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कुछ फीस भी देना होता है.
- General Category के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1500/- रूपए देते होते है.
- OBC उम्मीदवारों के लिए 1400/- रूपए फीस तय की गई है.
- ST or SC उम्मीदवारों को 750/- रूपए फीस देनी पड़ती है.
NEET Exam Syllabus
अगर आपने नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है तो अब आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है और यह एग्जाम किस तरह से करवाया जाता है. नीट परीक्षा pattern जानने के लिए आपको यह लेख पूरी पड़ना होगा. तो चलिए शुरू करते है जानते है NEET Exam Latest Date and Latest News.
- नीट परीक्षा हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा मई महीने में करवाई जाती है.
- NEET Exam में Total 180 Question होते है. जिसमें Biology के 90 Question, Chemistry के 45 Question or Physics के 45 Question होते है.
- यह परीक्षा के total 720 मार्क्स होते है और हर सहीं उत्तर के उम्मीदवार को 4 मार्क्स मिलते है.
- इस एग्जाम में negative marking भी होती है. एक गलत उत्तर देने पर 1 marks काट लिया जाता है.
- नीट एग्जाम Pen or Paper Based है. यह एक offline परीक्षा है.
- यह एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटो का समय दिया जाता है.
- नीट परीक्षा 18 भाषाओं में करवाई जाती है. जिसमें मुख्य रूप से English, Hindi, Gujrati etc.
NEET PG Exam Qualification
NEET PG (Post Graduate) परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को कुछ शर्तो को पूरा करना पड़ता है. जो स्टूडेंट्स MD या MS Course करना चाहते है वह स्टूडेंट्स यह परीक्षा के लिए आवेदन करते है. नीट पीगी Exam देने के लिए उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री होना जरूरी है. इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को फीस के रूप में 3750/- देने पड़ते है.
- नीट पोस्ट ग्रेजुएट एग्जाम हर साल जनवरी महीने में करवाया जाता है.
- यह एग्जाम ऑनलाइन होता है इसलिए इसे Computer Based Exam भी कहते है.
- नेशनल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा इस एग्जाम को हर साल कंडक्ट करवाया जाता है.
- उम्मीदवारों को यह एग्जाम देने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय मिलता है.
- NEET PG एग्जाम में 300 प्रश्न पूछें जाते है और हर एक प्रश्न के 4 मार्क्स होते है.
- इस एग्जाम में negative मार्किंग भी होती है और गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाता है.
- NEET Post Graduate Exam English भाषा में करवाया जाता है.
NEET Full Form Related FAQ (Frequently Asked Questions)
The full form of “NEET” is “National Eligibility cum Entrance Test”.
The full form of NTA is “National Testing Agency”.
The NEET Exam date have been declared. The Examination is to be Conducted on 1st August 2021.
NEET Exam will be conducted in offline mode. The candidate has to mark the answers in an OMR sheets.
Conclusion
आजके इस लेख NEET Full Form (नीट फुल फॉर्म इन हिंदी) में आपने NEET Exam के महत्व को जाना है. जो स्टूडेंट्स 12th पास करने के बाद Medical Colleges में एडमिशन लेकर MBBS या BDS Course करना चाहते है. उनको नीट परीक्षा की तयारी करनी चाहिए.
नीट एग्जाम पास करके स्टूडेंट्स को गवर्नमेंट और प्राइवेट कोल्लेगेस में बहुत आसानी से एडमिशन मिल जाता है.
NEET Full Form Related Post: –
Content