Mutual Fund क्या है और कैसे करे निवेश हिंदी में

आपने कभी ना कभी अपनी लाइफ में Mutual Fund in Hindi के बारे में सुना होगा आज हम आपको Mutual Fund के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे |

Mutual Fund क्या है और कैसे करे निवेश इन हिंदी

म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी निवेशकों से पैसे लेकर शेयर में निवेश करती है|अगर आपको शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए| म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) को मैनेजर के ज़रिये कंट्रोल किया जाता है| फण्ड मैनेजर समय समय पर म्यूच्यूअल फण्ड चेक करता है और आपको अच्छा रिटर्न हासिल करने में मदद करता है|

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है? What is Mutual Fund in Hindi

Mutual Fund क्या है? जैसेके आपको Mutual Fund के नाम से पता चल जाएगा कि Mutual fund बहुत सारे लोगो के पैसे को इकठा करके किसी एक फण्ड में निवेश करने को कहते है|

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले आपको म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी होना जरूरी है|

यह भी जरुर पढ़े: 

Mutual Fund में निवेश कैसे करे in Hindi?

आपको म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) क्या है इस के बारे में पता चल गया है अब हम आपको बताए गे आप म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) में निवेश कैसे कर सकते है | म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के दो तरीके होते है

  • म्यूच्यूअल फण्ड में आप डायरेक्ट (Direct) निवेश कर सकते है
  • आप म्यूच्यूअल फण्ड में Brocker के ज़रिये निवेश कर सकते है
  • आप Zerodha शेयर ब्रॉकर के ज़रिये म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) में आसानी से निवेश कर सकते है
  • SIP (Systematic investment Plan) के जरिये निवेश.

म्यूच्यूअल फण्ड में डायरेक्ट निवेश करे

डायरेक्ट निवेश करने से हमे कोई भी कमीशन नहीं देना होता जिसके कारण हमे अच्छा रिटर्न आता है| म्यूच्यूअल फण्ड में डायरेक्ट निवेश करने के लिए आप Zerodha की साइट पर या सकते है|

डायरेक्ट निवेश करने के लिए आपको पहले म्यूच्यूअल फण्ड प्लान के बारे में अच्छी तरह से सर्च करना होगा

आपको अपने रिक के हिसाब से अपना प्लान चुनना चाहिए|

BROCKER के ज़रिये निवेश

अगर आप डायरेक्ट (Direct) निवेश नहीं करना चाहते तो आपको अपने डॉक्यूमेंट ब्रॉकर को उसके ऑफिस में देने होते हो और वो ब्रॉकर आपके लिए एक अच्छा सा प्लान चुन लेगा और आपके पैसे को उस फण्ड में निवेश कर देगा |

Types of Mutual Fund

भारत में अलग अलग तरह के म्यूच्यूअल फण्ड होते है| हम आपको उन सभी म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको अपने लिए म्यूच्यूअल फण्ड प्लान चुहने में आसानी होगी

हर एक फण्ड का अपना अपना प्रॉफिट और रिस्क होता है|

कोई म्यूच्यूअल फण्ड लॉन्ग Term  के लिए अच्छा होता है

कोई हमे टैक्स में बेनिफिट देता है |

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड 

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेशकों का पैसा सीधा शेयर्स में निवेश किया जाता है फण्ड मैनेजर इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेशकों के पैसे को भारत की टॉप कंपनी के इक्विटी फण्ड में निवेश करता है और अच्छे रिटर्न हासिल करने की कोशिश करता है

  • यह स्कीम लम्भी अवधि में बहुत अच्छी साबित होती है और बहुत अच्छा रिटर्न देती है
  • आप 10 साल के लिए निवेश करना चाहते है तो आपको इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेश करना चाहिए
  • शेयर्स के परफॉरमेंस पर निर्भर करता है कि आपके पैसे पर कितना रिटर्न आपको मिलेगा

डेट म्यूच्यूअल फण्ड 

यह एक बहुत अच्छी स्कीम है इस स्कीम में निवेशकों के पैसे को डेट सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है| डेट म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में अगर आप  कम समय के लिए निवेश करते हो तो आप को अच्छे रिटर्न हासिल होते है| डेट म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम काफी अलग अलग  के प्रकार होते है

जैसेकि लिक्विड (Liquid) फण्ड, कॉर्पोरेट बांड, अल्ट्रा शार्ट दरशन, क्रेडिट रिक, बैंकिंग & PSU, फ्लोटर, ओवरनाइट , डायनामिक बांड,मध्यम duration,मड़ुईं तो लॉन्ग Duration

आप को डेट स्कीम में बैंक FD से अच्छा रिटर्न मिलता है|

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड

यह एक बहुत अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड है हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड में इक्विटी और डेट दोनों तरह के फण्ड होते है हाइब्रिड फण्ड शेयर और डेट सिक्योरिटीज दोनों में निवेश करती है यह फण्ड आप को काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है

इस फण्ड में निवेश करने से पहले इस फण्ड के रिस्क के बारे में अच्छी तरह सर्च कर ले

हाइब्रिड Mutual Fund के भी आगे 6 प्रकार होते है डायनामिक एसेट एलोकेशन, अग्ग्रेसिव,अर्बीटगे,मुलती एसेट एलोकेशन,इक्विटी सेविंग,कन्सेर्वटिव,

इस फण्ड लगभग ग्रोथ 10% के आस पास रहती है

इंडेक्स फण्ड 

यह फण्ड शेयर बाजार के किसी इंडेक्स में शामिल कंपनी में निवेश करती है इस फण्ड की ग्रोथ उन कंपनी के परफॉरमेंस पर निर्भर करता है| इंडेक्स फण्ड की ग्रोथ बाकी के म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम से कम होती है इस लिए आपको कंपनी के प्लान चेक करने होंगे |

सलूशन ओरिएंटेड म्यूच्यूअल फण्ड

सलूशन ओरिएंटेड स्कीम भी काफी अच्छी स्कीम है यह स्कीम किसी खास मकसद के लिए बनाई जाती है

जैसे के रिटायरमेंट प्लान, चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान अदि ,अगर आप सलूशन ओरिएंटेड स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते है तो

आपको कम से कम 5 साल के लिए इस स्कीम में निवेश करना होगा

इन स्कीम का ज्यादा तर रिटर्न 12% के आस पास रहता है

बैंक FD से काफी अच्छा होता है बैंक FD में आपको 6% के आस पास रिटर्न मिलता है |

AMAZON AFFILIATE  PROGRAM KAISE BANAYE


Note: – आज हमने आपको म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और कैसें करे निवेश के बारे में बतया है|

मुझे आशा है आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में सब कुश मालूम चल गया होगा

अपना सुजाव दने के लिए आप हमे comment जरुर करे और हमारे article को share जरुर करे

Content

2 thoughts on “Mutual Fund क्या है और कैसे करे निवेश हिंदी में”

  1. धन्यवाद सर आपकी पोस्ट काफी लाब्दायी है और हमें आपके आर्टिकल्स पड़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. आप हमारे देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है इस प्रकार से और बेतरीन आर्टिकल्स हमरे लिए पोस्ट करते रहिये.

    Reply

Leave a Comment