MBBS Full Form: MBBS ka Full Form kya hai| Best MBBS College in India

‘MBBS Full Form’ (MBBS का फुल फॉर्म क्या है?)

The “MBBS Full Form” in English is “Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery” (बैचलर ऑफ़ मेडिसिन, बैचलर ऑफ़ सर्जरी). एमबीबीएस (MBBS) पूरा करने वाले स्टूडेंट्स खुद को Medical Council of India के साथ डाक्टरों के रूप में पंजीकृत करवा सकते है.

MBBS Full Form in Hindi (MBBS की फुल फॉर्म क्या है)?

MBBS फुल फॉर्म इन हिंदी “चिकित्सा स्नातक, शल्य चिकित्सा स्नातक” होता है या “बैचलर और मेडिसिन, बैचलर ऑफ़ सर्जरी” है.

What is MBBS Meaning in Hindi? (Full Form of MBBS)

MBBS Full Form (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery)
Full Form of MBBS

MBBS Stands for Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery. MBBS डिग्री मेडिसिन और सर्जरी के मेडिकल स्कूल और विश्वविद्यालयओं के द्वारा प्रदान की जाने वाली पेशेवर स्नातक डिग्री है.

  • जो स्टूडेंट्स 10+2 को Biology, Chemistry, Physics and English Subject के साथ पास करते है वे स्टूडेंट्स एमबीबीएस के लिए apply कर सकते है.
  • जैसेकि नाम से पता चल रहा है कि Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery दो अलग-अलग डिग्री है. जिसे एक साथ प्रस्तुत किया गया है.
  • एमबीबीएस Course को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स पेशेवर doctor बन जाते है. इसे पूरा करने में स्टूडेंट्स को 5 साल और 6 महीनें का समय लगता है. जिसमें आपको 1 साल की internship दी जाती है.
  • भारत देश में एमबीबीएस बनने के लिए स्टूडेंट्स को NEET (National Eligibility cum Entrance Test) Exam पास करना होता है. नीट परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट्स को सरकारी और प्राइवेट Medical कॉलेजों में एडमिशन मिलता है.
  • AIIMS, JIPMER or AFMC तीन ऐसे Medical College है जिनमें में admission लेने के लिए आपको NEET की परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ती. क्योंकि यह college admission के लिए अलग से Entrance Exam करवाते है.

यह भी जरुर पढ़े: – CA Full Form in Hindi

Eligibility for MBBS Degree

एमबीबीएस एक पेशेवर डिग्री है. जिसे पास करने के बाद आप पेशेवर Doctor बन सकते है. यह एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला पेशा है. इसलिए सरकार ने सही उम्मीदवार को चुनने के लिए कुछ शर्ते रखीं है. जिन्हें पूरा करने वाला उम्मीदवार ही एमबीबीएस का एग्जाम दे सकता है.

  • एमबीबीएस कोर्स करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
  • SC, ST or OBC उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छुट दी गई है.
  • एमबीबीएस एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट्स को 12वी में Biology, Chemistry, Physics and English में 50% Marks होने जरूरी है.
  • SC, ST or OBC उम्मीदवारों को 12वी में Biology, Chemistry, Physics and English में 40% Marks होने जरूरी है.
  • उम्मीदवारों को एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए NEET (National Eligibility cum Entrance Test) Exam पास करना होगा.
  • AIIMS institute में admission लेने के लिए स्टूडेंट्स को NEET Exam में 400 से ज्यादा मार्क्स हासिल करने होगे.

Best MBBS College in India

भारत में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट Medical College है जो MBBS full form की study करवाते है. यहाँ पर हमने आपको Top 10 Best MBBS College in India के बारे में बताया है.

  • AIIMS (All India Institute of Medical Sciences)
  • AFMC (Armed Forces Medical College)
  • CMC (Christian Medical College)
  • LHMC (Lady Hardinge Medical College)
  • JIPMER (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research)
  • PGIMER (Post Graduate Institute of Medical Education and Research)
  • Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences
  • Amrita Vishwa Vidyapeetham Coimbatore
  • Institute of Liver and Biliary Sciences
  • King George’s Medical University

MBBS Fees in India

भारत में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट Medical College है जो MBBS की Study करवाते है. स्टूडेंट्स NEET Exam पास करके अलग अलग Medical College में admission ले सकते है. But एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स को 5 साल और 6 महीनें का समय और बहुत सारा पैसा लगता है.

अगर स्टूडेंट्स सरकारी मेडिकल कॉलेज से एडमिशन लेकर एमबीबीएस की स्टडी करते है तो उनको कम खर्च करना पड़ता है. क्योंकि सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कम होती है.

  • AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) institute में Study करने वाले स्टूडेंट्स को 1 साल में सिर्फ 1390 रूपए फीस देनी होती है.
  • AFMC (Armed Forces Medical College) की फीस ज्यादा होती है. AFMC अपने स्टूडेंट्स से 1 साल में 56500 रूपए फीस के रूप में लेता है.
  • Private Medical College में MBBD Fees सबसे ज्यादा होती है. प्राइवेट कॉलेज में study करने वाले स्टूडेंट्स को फीस के रूप में 9 से 12 लाख रूपए देने पड़ते है.

MBBS Full Form Related FAQ (Frequently Asked Questions)

What is the full form of MBBS in India?

The full form of MBBS in India is Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery.

What is MBBS full form in Medical?

MBBS full form in Medical is Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery.

What is the fees for MBBS in government Colleges?

सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की फीस कम होती है. AIIMS मेडिकल कॉलेज की 1 साल की फीस सिर्फ 1390 रूपए है.

Minimum marks required in NEET for MBBS in Government College?

AIIMS एक सरकारी इंस्टिट्यूट है जिसमें admission लेने के लिए उम्मीदवार को नीट परीक्षा में 400 अंक चाहिए.

Conclusion

आजके इस लेख MBBS Full Form (एमबीबीएस का फुल फॉर्म क्या है) में आपने एमबीबीएस की फुल फॉर्म के बारे में जाना है. एमबीबीएस एक Undergraduate डिग्री है. जिसे पूरा करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते है.

जो स्टूडेंट्स 12वी कक्षा में Biology, Chemistry, Physics and English में 50% Marks लेते है वह स्टूडेंट्स एमबीबीएस कर सकते है. एमबीबीएस करने के लिए स्टूडेंट्स को नेशनल एलिगिबिलिटी एवं एंट्रेंस टेस्ट पास करना पड़ता है. उसके बाद ही कोई स्टूडेंट्स Medical College में admission ले सकता है.

MBBS Full Form Related Post: –

A to Z Full Form List
UPSC full formSSC full form
CGL full formSSC CHSL full form
MTS Full FormGoogle full form
VPN full formSSC GD full form
SSC CPO full formIAS full form
BPO Full FormOTT Full Form
PDF Full FormNGO Full Form
WHO Full FormNEET Full Form
BA Full Form
PhD Full Form
CA Full Form

Content

Leave a Comment