नमस्कार दोस्तों, ब्लॉग्गिंग की दुनिया में कीवर्ड रिसर्च On-Page SEO का बहुत महत्वपूर्ण part है. अगर आप एक blogger है जा Blog शुरू करना चाहते है तो आपको keyword research क्या है और क्यों जरूरी है? यह पता होना चाहिए|
सिर्फ ब्लॉग्गिंग में ही नहीं, अगर आप कोई business करते है और targeted ट्रैफिक को अपनी वेबसाइट पर लेकर आना चाहते है तो भी कीवर्ड रिसर्च की जरूरत पड़ती है| अगर SEO की नज़र से देखें तो keyword Research को सबसे ज्यादा अहिमयत दी जाती है.
अपनी वेबसाइट या Blog par traffic हालिस करने के लिए SEO का प्रयोग किया जाता है लेकिन कीवर्ड का चयन किये बिना हम पूरा ट्रैफिक हालिस नहीं कर सकते. तो चलिए अब हम जानते है कि “कीवर्ड रिसर्च क्या है” और क्यों जरूरी है?
Keyword Research क्या है?

Keyword research एक process होता है जिसमें हम कुछ ऐसे शब्द, Phrase या term ढूढ़ते है जिनको लोग सर्च इंजन पर सर्च करते है और जो हमारी वेबसाइट या ब्लॉग से related होते है|
Research के जरिये, हमें पता चलता है कि लोग सर्च इंजन पर कोन से Phase या शब्द सर्च करते है|
keyword क्या है?
Keyword वो शब्द या Phrase होते है जिनको लोग सर्च इंजन पर ज्यादा सर्च करते है| हमने उन Phrase या शब्दों को अपने article में शामिल करना है ताकि targeted traffic हमारी वेबसाइट या ब्लॉग तक पहुँच सके| Phrase का चयन करते समय Volume और Competition का भी ध्यान देना होता है, जिससे का सीधा असर आपके ट्रैफिक पर पड़ता है|
मैं आपको keyword के कुछ Types के बारे में बता देता हू|
General Keyword:
ये कुछ single शब्द होते है जिनका प्रयोग अधिक लोगो तक पहुचने केलिए किया जाता है, ऐसे phrase या term का सर्च volume और competition अधिक होता है| इन Phrase को आप तभी चुने जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की authority अधिक हो|
उदारहण
अगर आपका business “Cloth” का है और आपकी वेबसाइट की authority भी ज्यादा है तो ऐसे keyword का चयन कर सकते है| लेकिन आपकी वेबसाइट पर वो ट्रैफिक भी आएगा जो आपके product से relate न करता हो| जैसे आपका product “kids clothing” है पर आपकी साईट पर “Men’s Cloth” का भी ट्रैफिक आएगा|
Short Tail keyword
Short tail keyword में 1 से 3 शब्द का प्रयोग किया जाता है| जैसे कि, “Affiliate marketing” या “affiliate marketing program” | ऐसे phrase का सर्च volume और competition Medium होता है| आप ऐसे phrase या शब्दों का चयन कर सकते है|
Long Tail keyword:
इसमें तीन से अधिक शब्दों का प्रयोग किया जाता है| जैसे कि, “Seo friendly blog post” | ऐसे phrase का सर्च volume और competition कम होता है| इनका चयन करके आप अपने article को Search Engine Result Page (SERP) में पहले पेज पर लेकर आ सकते है|
keyword research क्यों जरूरी है?
Keyword research, SEO का एक महत्वपूर्ण Part है, इसकी मदद से आप अपने article को सर्च इंजन में रैंक करवा सकते है और targeted ट्रैफिक को अपनी वेबसाइट पर लेकर आ सकते है| अगर हम Keyword को बिना सर्च किये अपनी पोस्ट को publish करेगे तब हमारी पोस्ट पर ट्रैफिक कम आएगा जिस वजह से हमे हमारी मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाएगा|
किन वजहों से keyword research किया जाता है|
Volume
Keyword research करने का मुख्य कारण यह देखना होता है कि लोग किन शब्दों को ज्यादा सर्च कर रहे है| जितना ज्यादा सर्च होगा उतना आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक land करेगा| कम ट्रैफिक वाले phrase को चुने का कोई benefit नहीं होता क्योंकि ऐसे phrase पर अगर हमारा article रैंक भी कर जाए तब भी हमारे पास ट्रैफिक कम होगा|
Competition
Keyword research करते समय यह भी देखा जाता है कि उस phrase या शब्द पर कितना competition है| अगर competition ज्यादा होगा तो सर्च इंजन में पहले पेज पर आना मुश्किल होता है क्योंकि उस phrase पर काफी लोगो ने पहले भी article लिखा होता है|
हमारे लिए कम competition वाले phrase को चुहना सही रहेगा|
Bid
Online पैसे कमाने के लिए adsense का काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है| किसी भी phrase का चयन करने से पहले उस पर advertiser कितनी bid लगता है इसका ध्यान देना होता है क्योंकि यह advertiser पर depend करता है कि किस phrase पर कितना पैसा देना चाहता है|
आप हमेशा high volume, कम competition और अच्छी bid वाले keyword का चयन करे|
Keyword Research tool
बाज़ार में बहुत सारे tool available है जिनसे से आप आसानी से phrase या शब्दों का चयन कर सकते है|
Google keyword planner
अगर आप free keyword tool का प्रयोग करना चाहतें है तो आप Google keyword planner का प्रयोग कर सकते है| इस tool को आप फ्री में use कर सकते है यह google के तरफ से फ्री में provide करवाया गया है|
इसमें आपको phrase या शब्दों पर कितना volume, competition और bid है पता चल जाएगा|
Ubersuggest
Ubersuggest भी एक फ्री keyword tool है|
इसका इस्तमाल भी काफी आसान है, आपको इसके सर्च बार में अपने keyword को डालना है यह आपको उससे related सभी keyword बता देता है और long tail keyword भी suggest करता है|
Semrush tool
Semrush एक Paid tool है, पर market में इससे अच्छा tool आपको नहीं मिलेगा, आजके समय में अगर आप ब्लॉग के लिए कोई paid tool लेना चाहते है तो मैं आपको semrush Suggest करुगा| इसके जरिये आप अपने competitor पर भी नज़र रख सकते है यह tool आपको बता देता है कि आपका competitor किस keyword पर रैंक कर रहा है|
इसमें आपको long tail keyword का भी पता चल जाता है|
Keyword research के क्या benefits है?
अगर आप एक blogger है या ब्लॉग्गिंग से relate करते हो तो आपको keyword research के बारे में तो पता होगा| इसका प्रयोग करके हम वेबसाइट या ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक लेकर आ सकते है|
कुछ और भी benefits है जो मैं बताने वाला हू|
- अगर आप अपनी पोस्ट को keyword research करके लिखते है तो आपको ट्रैफिक की कोई कमी नहीं होगी
- हम SEO और keyword research का प्रयोग करके पोस्ट को सर्च इंजन के पहले पेज पर ला सकते है|
- आपकी जितनी ज्यादा पोस्ट पहले पेज पर रैंक करेगी उतनी आपकी domain authority बड़ेगी|
- इसकी मदद से आपको content लिखने के idea मिल जाते है|
- Keyword research की मदद से आप targeted ट्रैफिक हासिल करने में सफल होते है|
Keyword Research क्या है Full Guide
मुझें आशा है कि आपको इस article के जरिये “keyword research क्या है” के बारे में पता चल गया होगा और इसकी importance के बारे में भी समझ गए होगे|अगर आपको कोई बात नहीं समझ आई तो आप हमे comment करके बता सकते है| मैं पूरी कोशिश करुगा कि आपके प्रश्न का जवाब दू|
आप हमारे article को अपने दोस्तों और family member के साथ जरुर share करे
यह article पढनें केलिए आपका धन्वाद
Content
Thank you for your nice informative article and also well explain in easy words