Internet क्या है – इन्टरनेट का फुल फॉर्म क्या होता है हिंदी में

आज हम Internet kya hai (What is the internet in Hindi) और इन्टरनेट के फायदे और नुकसान क्या है? पर चर्चा करेगे, दुनिया बहुत तेजी से आगे बड रही है जिसमें internet का बहुत बड़ा हाथ है, इन्टरनेट हमारे जीवन का हिस्सा बन चूका है, वर्सतमान समय में लगभग हर व्यक्ति इन्टरनेट का इस्तमाल करता है. आज हम घर बैठें online पैसे कमा सकते है, जो कि इससे पहले संभव नहीं था.

आने वाला समय पूरी तरह से internet पर depend होने वाला है. आज भी लगभग सभी कामो में इन्टरनेट का इस्तेमाल किया जाता है. But ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो इसके बारे में पूरी जानकारी रखते है. अगर आप समय के साथ आगे बड़ना चाहते है तो आपको Internet की पूरी जानकारी रखनी चाहियें, जो हम आपको इस article के जरिये देने वाले है. तो चलिए शुरू करते है और जानतें है कि “Internet kya hai” हिंदी में.

इन्टरनेट क्या है? (What is the Internet in Hindi)

Internet kya hai in hindi
Internet Kya Hai In hindi

Internet नेटवर्क का बहुत बड़ा जाल है. सूचनाओ के आदान प्रदान के लिए TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol) के माध्यम से Computers के बीच में बनें संबध को internet कहा जाता है. इन्टरनेट सूचनाओ के आदान पर्दान की सबसे तेज पर्नाली है.

अगर दुसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ को share करने के लिए जब computers को आपस में जोड़ा जाता है. उस network को internet कहा जाता है. Computer TCP/IP के माध्यम से आपस में जुड़े होते है.

इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करने के लिए वेब ब्राउज़र (web Browser) का इस्तमाल करते है. हमें जो भी जानकारी प्राप्त होती है वो सर्वर पर स्टोर की गई होती है. हमारे और सर्वर के बीच संम्बध स्थापित करने में IP (Internet Protocol) काम करता है. Internet से जानकारी प्राप्त करने के लिए world wide web, File transfer protocol सेवाएँ का प्रयोग किया जाता है.

Internet का Full Form “Interconnected Network” होता है. हिंदी में इन्टरनेट का फुल फॉर्म इंटरकनेक्टेड नेटवर्क होता है.

जरुर पढ़ें: –

Internet का आविष्कार किसने किया

इन्टरनेट का आविष्कार किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया, इसको बनाने में बहुत सारे लोगो का योगदान रहा है, शीत युध्द के समय में अमेरिका एक अच्छी सुचना प्रणाली चाहता था जिसके लिए अमेरिका ने Advanced Research Project Agency (ARPA) की स्थापना की और ARPA ने सन 1969 में एक सुचना प्रणाली बनाई जिसे “ARPANET” का नाम दिया गया. जो इन्टरनेट का शुरुआती दौर था.

सन 1971 में Vinton Cerf और Robert E. Kahn ने TCP/IP (Internet Protocol) का आविष्कार किया, जिससें इन्टरनेट में काफी तबदीली आ गई और उस समय Ray Tomlinson ने सबसे पहला Email भेजा, उस समय तक internet का प्रयोग सिर्फ सेना द्वारा गुप्त सूचनाओ को भेजने के लिया किया जाता था, सन 1980 में इसे इन्टरनेट को आम लोगो के लिए खोल दिया गया और सन 1990 तक ARPANET का नाम बदल कर “Network of Networks” कर दिया गया,

कुछ समय बाद जब web browser का invent हुआ तब तो internet में बहुत बदलाव आ गए.

आज के समय में लाखोँ Computers TCP/IP के माध्यम से आपस में जुड़े है जिसे हम internet कहतें है |

भारत में इन्टरनेट की शुरुआत कब हुई

भारत में इन्टरनेट की शुरुआत 15 August 1995 को हुई थी, उससे समय इसे पब्लिक के लिए खोल दिया गया था, भारत में इन्टरनेट सेवायों को Videsh Sanchar Nigam Limited के द्वारा नियम्बंद किया गया है|

आज के समय में भारत Internet प्रयोग करने के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है.

Internet कैसे काम करता है?

Internet कैसे काम करता है यह समझने के लिए आपको वेबसाइट के structure को समझना होगा, हर वेबसाइट का एक नाम होता है, जिसे हम Domain Name कहतें है, हर domain name के पीछें IP(internet protocol) काम करता है.

  • जब कोई व्यक्ति वेब ब्राउज़र पर किसी भी वेबसाइट को सर्च करता है तब वेब ब्राउज़र उस IP address को खोजना शुरू करता है.
  • वेब ब्राउज़र domain service provider तक पहुँचता है|
  • वहां से वेब ब्राउज़र को DNS के द्वारा वेबसाइट के सर्वर के बारे में पता चलता है, जिस जगह पर वेबसाइट की सारी जानकारी store होती है.
  • Web browser वह से आपके द्वारा की गई सर्च से related जानकारी को आपके सामने Show करता है.
  • यह सारा process कुछ ही seconds में पूरा हो जाता है.

 जरुर पढ़े: –

Internet Ke Fayde kya hai?

आज के समय में इन्टरनेट का प्रयोग लगभग हर काम में किया जाता है, क्योंकि इसने हर काम को आसान कर दिया है, जिन कामों को करने के लिए पहले काफी समय सगता था, आज इन्टरनेट के माध्यम से वो काम कुछ मिनटों में हो जाते है, इसके और भी बहुत सारे फायदे है जो हम आपको बताने वाले है,

  • इन्टरनेट के जरिये सूचनाओ का आदान प्रदान बहुत तेजी से होता है, यह आज तक की सबसे तेज प्रणाली है
  • आज internet के माध्यम से हम अपने bills को घर बैठे आसानी से Pay कर सकते है,
  • बहुत सारी Companies आपको घर बैठे काम करने का मोका देती है, यह सब internet के कारण संभव हुआ है.
  • इन्टरनेट के जरिये किसी भी बिज़नस को पूरी दुनिया में बहुत कम पैसो से promote किया जा सकता है,
  • इन्टरनेट पर किसी भी जानकारी को कुछ ही मिनटों में प्राप्त किया जा सकता है, जो इससे पहले असंभव था,
  • File transfer protocol का इस्तमाल करकें, एक computer से दुसरे computer में files को online transfer किया जा सकता है, मार्किट में आपको ऐसे बहुत सारे software मिल जाएगे जिनका प्रयोग आप files को transfer करने के लिए कर सकते है जैसेकि Team Viewer, Any Desk अदि,
  • हम  Online Shopping करके सामान को अपने घर मागवा सकते है, इससे हमारा काफी समय और पैसा बचता है,
  • Social Media apps के जरिये हम अपनी दोस्तों, family members को images, Videos, text अदि भेज सकते है, जैसेकि Facebook.Com, WhatsApp, twitter अदि |
  • काफी News Paper आज पूरी तरह से Online हो चुके है, यह internet के कारण संभव हो सका है.
  • Internet Banking का प्रयोग करके हम कुछ मिनटों में किसी को भी पैसा transfer कर सकते है,

Internet Ke Nuksan Kya hai?

आज के समय में इन्टरनेट का इस्तमाल इतना बड चूका है कि लोगो ने इसका गलत इस्तमाल करना भी शुरू कर दिया है, आपको इसके बारे में जानना जरुर चाहिए ताकि आप इससे बच सके,

  • इन्टरनेट बैंकिंग ने हमारे जीवन को आसान तो बहुत बनाया है. But कई बार जब हमारे account को hackers के द्वारा hack करके पैसे निकाल लिए जाते है.
  • कई बार माता पिता पैसो की कमी की वजह से सामान नहीं खरीदना चाहते. But बच्चें उस सामान को Online Shopping करके घर मागवा लेते है.
  • बच्चें अपनी पढाई को छोड़कर सारा दिन mobile पर इन्टरनेट का इस्तमाल करते रहतें है,
  • इन्टरनेट का प्रयोग करके hackers कंपनी के system से जरूरी जानकारी चुरा लेते है,
  • जरूरत से ज्यादा Mobile और Computer पर internet का इस्तमाल करने से हमारी आखोँ पर बुरा असर पड़ता है,

इसके इलावा गलत वेबसाइट को open करना, गलत सूचनाओ को Viral करना, pirated Videos की वेबसाइट बनाना अदि.

जरुर पढ़ें: – 

आज आपने क्या सिखा?

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको इन्टरनेट क्या है ( What is internet in Hindi) Article पढ़ कर इन्टरनेट की पूरी जानकारी मिल गई होगी. यहाँ पर आपको हमने इन्टरनेट की history और इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताया है, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को Social Media पर जरुर share करे,

अपने सुझाव और प्रश्नों को Comment करके जरुर बताये. आपके सुझाव की हमें बहुत जरुर है|

यह article पढने के लिए आपका बहुत धन्यवाद

Content

2 thoughts on “Internet क्या है – इन्टरनेट का फुल फॉर्म क्या होता है हिंदी में”

Leave a Comment