Image Optimization kaise kare in Hindi – SEO Guide

नमस्कार, आज हम Image optimization पर चर्चा करेगे और जानेगे कि Image optimization kaise kare और image optimize हमारे ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है|

ब्लॉग का On Page Seo करने के लिए image optimization करना जरूरी होता है, Search engine में अपनी पोस्ट को पहले पेज पर लाने केलिए image optimize  की जाती है|

हर blogger चाहता है कि उसकी वेबसाइट की speed fast रहे और images आपकी वेबसाइट की speed पर बुहत असर डालती है, image optimize करके हम अपनी वेबसाइट की speed को बुहत अच्छा बना सकते है|

मैं आशा करता हू आप इस article को पढने के बाद “Image optimization” के बारे में समझ जाएगे और यह जान पाएगे कि image optimization क्यों करना चाहिए| चलिए शुरू करते है

Image optimization क्या है?

Image Optimization

Image optimization एक process है जिसमे हम image की quality के साथ समझोता किये बिना उसके size को छोटा करतें है और सर्च इंजन में रैंक प्राप्त करने के लिए optimize करते है|

Seo करते समय हमने images के name, alt tag अदि पर काम करना होता है|

Image optimize क्यों करना चाहिए?

Image optimize करना Search engine optimization (SEO)  के लिए जरुरी होता है, सर्च इंजन images को crawl नहीं कर पाते, हमने जिस जगह पर images  का प्रयोग किया होता है सर्च इंजन उसको blank space मान कर चलते है,

अब हमने सर्च इंजन को यह समझाना होता है कि उस blank space में जो image है वो क्यों use किया है, इसलिए images को optimize किया जाता है और भी काफी सारे कारण है जिनके लिए यह process किया जाता है|

  • यह आपकी वेबसाइट की speed को boost करने में मदद करता है,
  • Image optimize करके पोस्ट को सर्च result में लेकर आ सकते है,
  • Attractive images user को अधिक पसंद आती है|
  • Bounce rate कम करने में मदद मिलती है|
  • हमारी images को कोई blogger user कर सकता है, जिससे Backlink पाने में मदद मिलती है|
  • Attractive images को social media में पसंद किया जाता है|

मैं एक बात बताना चाहता हू कि सर्च इंजन में आपकी साईट जितना fast open होगी वह user को उतना ज्यादा पसंद आएगी, आपने भी यह Experience जरुर किया होगा| जब कोई वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती तो हम उस पोस्ट बिना पढ़ें छोड़ कर चले जाते है|

Image optimization kaise kare in hindi

तो अब आपको Image optimization का meaning समझ लग गया होगा और आप जान गए जोगे कि image optimize क्यों करना चाहिए| अब मैं आपको बताने वाला हू कि image optimization kaise kare ताकि आप अपने ब्लॉग को सर्च result में लेकर आ सकें|

आपने एक बात का ध्यान रखना है, मैं आपको जो तरीके बताने वाला हू उन्हें आपने पुरे ध्यान से पढना है क्योंकि इन सभी तरीकों का इस्तमाल करके आप अपने ब्लॉग को सर्च result में ला सकते है|

तो चलिए शुरू करते है

1. Image पोस्ट से related use करे

अपनी पोस्ट से related images का use करना image optimization का सब से पहला और महत्वपूर्ण step है, सर्च इंजन तो आपकी images को नहीं देख सकता पर इसका सीधा असर आपकी पोस्ट पर आने वाले user पर पड़ता है|

पोस्ट में use की गई images आपकी पोस्ट के बारे में बताती है, user photo देख कर अंदाजा लगा लेता है कि उसको पोस्ट में क्या पढने को मिलेगा|

काफी सारे click तो image के कारण हमें मिलते है जिससे CTR increase होता है|

2. Image Name optimize करे

पोस्ट में use किये गए image का नाम सही तरह से चुनना चाहिए| जैसे पोस्ट के title में हमने keyword का use करना होता है उसी तरह images name में भी keyword का प्रयोग करना जरूरी है|

Image का नाम by default sjfirr1.jpg ऐसा हो सकता है जोकि seo के नज़रिए से सही नहीं|

आपने अपनी images के नाम के बदल कर उसमे अपने keyword को use करना है, इससे आपकी पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी|

उदाहरण

यदि आप “Seo friendly Blog Post kaise likhe” पर पोस्ट लिख रहे है तो उसमें प्रयोग होने वाली image का नाम आपने “seo-frienly-blog-post.jpg” रखना है, इस तरह से आपकी image seo friendly बन जाएगीं|

3. Image Alt Tag optimization करे

Alt tag optimization का बुहत महत्वपूर्ण Part है| सर्च इंजन image वाली जगह को एक blank space मान कर चलता है जोकि seo के नजरिए से सही नहीं होता| अगर हम alt tag text का इस्तमाल करते है तो सर्च इंजन Alt tag को crawl जरुर करता है|

सर्च इंजन में पोस्ट को boost करवाने केलिए आप alt tag में अपने keyword का इस्तमाल करे| सर्च इंजन जब उसको crawl करेगा तो उसे समझ आ जाएगा कि यह image किस बारे में है|

उदाहरण

यदि आप पोस्ट “On page seo kaise kare” पर लिख रहे है तो आप alt tag में “On page seo” का प्रयोग करे|

4. Image size optimization

Image size आपकी वेबसाइट की speed पर सीधा असर डालता है, आप theme के अनुसार size चुने|

अगर मेरी बात करे तो मैं अपनी पोस्ट में image का size 700×380 का प्रयोग करता है|

एक बात का ध्यान जरुर रखें कि अगर आपका ब्लॉग blogspot पर है तो आपको images को पोस्ट में load करने से पहले उसका size कम करना है, आप paint tool का इस्तमाल करके बुहत आसानी से size को कम कर सकते है|

WordPress पर तो बुहत सारे tool available होते है image optimize करने केलिए|

5. Image Compression

Image file का जितना ज्यादा volume होगा वह load होने में उतना ज्यादा समय लगाती है| इसलिए आपको अपनी file को compress करना होता है|

मैं अपनी पोस्ट में use होने वाली image का volume सिर्फ 50kb से 70kb तक रखता हू|

आपको online images को compress करने के लिए imagecompressor का इस्ऐतमाल कर सकते है,

6. Image format सही चुने

Image format तो काफी तरह के होते है पर ब्लॉग पोस्ट में आपको दो तरह के format का इस्तमाल करना सही होता है .jpg और .jpeg,

इन दोनों format में अगर हम अपनी image के size को कम भी करते है तब भी उसकी quality में फर्क नहीं पड़ता और इन files का volume भी कम होता है| यह file का volume 40kb और 60kb के बीच में रहता है|

7. Image Sitemap बनाए

अपने ब्लॉग में आपको image sitemap भी बनाकर रखना चाहिए जैसे हम अपनी पोस्ट का sitemap बनाकर रखते है| इससे आपकी images को google सर्च में index होने में मदद मिलती है और जब Googlebot आपकी वेबसाइट को crawl करता है तब भी उसे आपकी वेबसाइट को समझने में आसानी होती है|

अगर आपका ब्लॉग wordpress पर है तो आप jetpack plugin का इस्तमाल कर सकते है यह plugin image sitemap अपने आप generate कर देता है|

8. Image optimization plugin का प्रयोग करे

Image को optimize करने के लिए plugin का इस्तमाल करना बढ़िया रहता है, अगर आपका ब्लॉग wordpress पर है तो आपको वहा पर बुहत सारे plugin मिल जाएगे, जिनका प्रयोग करके आप अपनी पोस्ट की image को optimize कर सकते है|

यह सभी image optimizer plugin है जिनका इस्तमाल आप बुहत आसानी से कर सकते है|

इनमें से कुछ plugin तो आपकी पुरानीं image को भी optimize करते है|

WP Smush optimizer

मैं अपने ब्लॉग पर WP Smush optimizer का प्रयोग करता हू| जब मैंने इसे पहली बार इस्तमाल किया था तो मैंने इससे अपनी ब्लॉग की सभी images को एक साथ optimize किया था|

आपको इसमें bulk images optimize करने की option मिलती है|

जब मैं अपनी पोस्ट में कोई भी image को load करता हू तो यह अपने आप उसके size को कम कर देता है जिससे मुझे बुहत benefit होता है|


मुझे आशा है कि आपको मेरी पोस्ट “Image optimization kaise kare” को पढ़ कर समझ गए होगे कि image optimization क्या है और क्यों करनी चाहिए?

आप मेरी पोस्ट को share और like जरुर करे

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो मुझे comment जरुर करे|

इस पोस्ट को पढनें केलिए आपका धन्यवाद


Content

9 thoughts on “Image Optimization kaise kare in Hindi – SEO Guide”

    • मेरा पोस्ट पढ़ने केलिए आपका धन्यवाद। आप मेरा “on page seo kaise kare” वाला आर्टिकल पढ़ सकते , उसमें मैंने अभी कुछ बताया है। आपको गूगल सर्च में पहले पेज पर मिल जाएगा।

      Reply

Leave a Comment