IIT Full Form: IIT ka Full Form in Hindi | How Many IIT in India?

IIT Full Form – क्या आप जानते है IIT क्या है? और IIT ka Full Form क्या होता है? आपने कभी न कभी आईआईटी का नाम तो जरुर सुना होगा. क्योंकि 12वी पास करने के बाद ज्यादातर जुवा आईआईटी करना पसंद करते है.

भारत में IIT के बहुत से संस्थान है. जिसमें एडमिशन्स लेकर आप IIT Course, Computer of Science, Electrical Engineering, Electronics Engineering, Civil Engineering Etc. Course कर सकते है.

आईआईटी में admission लेने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को JEE (Joint Entrance Examination) Exam पास करना होता है. जिसके बारे में इस लेख में आगे Detail में जानकारी दी गई है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि IIT JEE ka Full Form क्या है?

‘IIT Full Form’ (IIT ka Full Form)

Full Form of IIT: Indian Institute of Technology

IIT Full Form
IIT ka Full Form

The “IIT Full Form” is “Indian Institute of Technology.” हिंदी में आईआईटी का फुल फॉर्म भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान होता है.

भारत देश में आईआईटी को इंजीनियरिंग का सबसे प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त सस्थान का दर्जा हासिल है. आईआईटी एक स्वायत्त सार्वजनिक इंजीनियरिंग संस्थान है जो उच्च शिक्षा के साथ इंजीनियरिंग अनुशासन भी प्रदान करता है.

IIT Full Form से संबंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म. जो इस लेख को समझने में सहायक होगी.

  • IIT – Indian Institute of Technology
  • NIT – National Institute of Technology
  • CFTI – Central Footwear Training Institute
  • JEE – Joint Entrance Examination
  • NTA – National Testing Agency
  • B. Tech – Bachelor of Technology
  • M. Tech – Master of Technology
  • BE – Bachelor of Engineering
  • Ph.D. – Philosophy of Doctor

What is IIT Meaning (IIT Full Form क्या है)?

IIT stands for Indian Institute of Technology. जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग करना चाहते है उनके लिए आईआईटी बहुत ही महत्वपूर्ण संस्थान है. भारत देश में आईआईटी को इंजीनियरिंग का सबसे प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त सस्थान का दर्जा हासिल है.

भारत में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की सबसे पहली शाखा सं 1951 में खड़गपुर में स्थापितं की गई थी. जिसकी गिनती धीरे-धीरे पड़ती गई और आज के समय भारत में IITs की टोटल 23 शाखायें है.

यह सभी इंस्टिट्यूट भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थित है. जिसमें हर साल हजारों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की पढाई करते है. Indian Institute of Technology की स्थापना करने का मुख्य उदेश्य भारत के जुवायों को इंजिनियर सिखाना था. ताकि देश तरकी करे और आने वाली पीड़ी का अच्छा भविष्य बन सके.

Eligibility Criteria for IIT (आईआईटी के लिए योग्यता)

IIT में पढाई करने का सपना लगभग हर जुवा देखता है. But बहुत कम लोग ही अपना यह सपना पूरा कर पाते है. क्योंकि आईआईटी करने के लिए हर उम्मीदवार को कुछ शर्तो को पूरा करना होता है. उसके बाद ही उसे आईआईटी परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है.

अगर आप इस परीक्षा को कोई साधारण सी परीक्षा समझ रहे है तो आप बहुत बड़ी बूल कर रहे है. क्योंकि यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है. जिसे पास करने के लिए आपको 10वी कक्षा से ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

  • IIT Exam में Apply करने के लिए उम्मीदवार को 10वी और 12वी कक्षा में 70% मार्क्स लाना जरूरी है.
  • SC/ST or OBC उम्मीदवारों को 10वी और 12वी कक्षा के मार्क्स में 5% की छुट दी गई है.
  • 10th or 12th में उम्मीदवार को Physics, Chemistry or Mathematics Subject रखना जरूरी है.
  • IIT में Admission लेने के लिए प्रत्येक उम्मिद्वार को JEE (Joint Entrance Examination) Exam पास करना जरूरी है.
  • प्रत्येक उम्मीदवार को Entrance Exam की परफॉर्मेंस के आधार पर Course Select करने का अवसर मिलता है. उच्च रैंक वाले उम्मीदवार Software इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते है.

IIT Entrance Exam Pattern (JEE Main and Advance Exam)

IIT एक स्वायत्त सार्वजनिक इंजीनियरिंग संस्थान है जो उच्च शिक्षा के साथ इंजीनियरिंग अनुशासन भी प्रदान करता है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एडमिशन्स लेने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना पड़ता है.

  • इस एंट्रेंस परीक्षा को JEE (Joint Entrance Examination) कहा जाता है जिसे NTA (National Testing Agency) द्वारा करवाया जाता है.
  • इसमें मुख्य रूप से दो एग्जाम होते है. पहले एग्जाम को JEE Main Exam और दुसरे Exam को JEE Advance Exam कहा जाता है.

JEE Main Exam

JEE Main एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा हर साल February और अप्रैल महीनें में करवाया जाता है. इस परीक्षा के जरिये ही IIT, NIT or CFTI Institute में एडमिशन मिलता है.

  • इन सभी इंस्टिट्यूट में उम्मीदवार को B. Tech, BE जैसे Course करने का मौका मिलता है.
  • JEE Main परीक्षा में आगे दो तरह के पेपर होते है Paper-1 and Paper-2.

JEE Main Exam (Paper-1)

इस परीक्षा में उम्मीदवार को रसायन विज्ञानं, भौतिकी और गणित विषयों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देना होता है. यह परीक्षा को पास करने के लिए आप पिछलें सालो के प्रश्न पत्रों को इकठा करके आपनी तयारी कर सकते है.

Main परीक्षा के लिए उम्मीदवार को https://jeemain.nta.nic.in साईट पर विजिट करके form फिल करना होगा.

SubjectQuestionsMarks
Physics30120
Chemistry30120
Mathematics30120
Total90360
  • प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने पर उम्मीदवार को 4 अंक मिलते है.
  • गलत जवाब देने पर ¼ अंक काट लिए जाते है.
  • अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जाता तो उसका अंको पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता.

JEE Main Exam (Paper-2)

पेपर दो में उम्मीदवार को Mathematic, Aptitude, Drawing विषयों से संबधित प्रश्नों के उत्तर देने होते है. यह परीक्षा को पास करने के लिए आप पिछलें सालो के प्रश्न पत्रों को इकठा करके आपनी तयारी कर सकते है.

  • इस पेपर में पूछे जाने प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक होते है.
  • गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाता है.
  • प्रश्न को ख़ाली छोड़ने पर अंको पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता.

JEE Advance Exam

JEE Advance Exam में वहीं उम्मीदवार बैठ सकता है जिसने Main Exam को पास कर लिया हो. Advance परीक्षा को ऑनलाइन करवाया जाता है क्योंकि यह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है. इस परीक्षा में भी दो पेपर होते है. Paper-1 and Paper-2.

दोनों पेपर्स में उम्मीदवार को Physics, Chemistry, Mathematic विषयों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने होते है. जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटो का समय मिलता है.

Advance Exam के लिए उम्मीदवार को https://jeeadv.ac.in साईट पर विजिट करके फॉर्म Fill करना होगा.

Courses offered By IIT Institute

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में कई तरह के कोर्सेज करवाए जाते है. जिनकी अवधि 4 से 5 साल तक की हो सकती है. B. Tech ग्रेजुएशन डिग्री को हासिल करने के लिए 4 साल का समय लगता है.

CourseYears
Aerospace Engineering4 Years
Chemical Engineering4 Years
Computer Science Engineering4 Years
Civil Engineering4 Years
Electrical Engineering4 years
Electronic and Communication Engineering4 years
Metallurgical Engineering4 years
All M. Tech Engineering Courses5 years
Mining Engineering5 years
Ocean Engineering and Naval Architecture5 years

How Many IIT in India? (IIT full form)

भारत में सबसे पहला Indian Institute of Technology सं 1951 में खड़गपुर में स्थापित किया गया. जिसकी गिनती धीरे-धीरे बढती गई. आजके समय भारत में IITs के 23 संस्थान है.

NameEstablished Year
IIT Kharagpur1951
IIT Bombay1958
IIT Kanpur1959
IIT Madras1959
IIT Delhi1963
IIT Guwahati1994
IIT Roorkee2001
IIT Bhubaneshwar2008
IIT Gandhinagar2008
IIT Hyderabad2008
IIT Jodhpur2008
IIT Patna2008
IIT Ropar2008
IIT Indore2009
IIT Mandi2009
IIT Dhanbad2015
IIT Palakkad2015
IIT Tirupati2015
IIT Varanasi2012
IIT Chhattisgarh2016
IIT Jammu2016
IIT Goa2016
IIT Dharwad2016

IIT Fee Structure?

  • किसी भी IIT संस्थान से इंजीनियरिंग करने के लिए General and OBC उम्मीदवारों को 200000/- fee है.
  • अगर किसी स्टूडेंट्स के परिवार की सालाना income 100000/- से कम है तो उसे फीस नहीं देनी.
  • जिन स्टूडेंट्स के परिवार की सालाना इनकम 2 से 5 लाख के बीच है तो उसे एक-तिहाई फीस देनी है.

IIT Full Form Related Post: –

A to Z Full Form List
UPSC full formSSC full form
CGL full formSSC CHSL full form
MTS Full FormGoogle full form
VPN full formSSC GD full form
SSC CPO full formIAS full form
BPO Full FormOTT Full Form
PDF Full FormNGO Full Form
WHO Full FormNEET Full Form
MBBS Full FormCA Full Form
BA Full FormBHK Full Form
CSAT Full FormICU Full Form
PCS Full FormPhD Full Form

IIT Full Form Related FAQ

What is the full form of IIT?

The full form of IIT is Indian Institute of Technology. हिंदी में आईआईटी का फुल फॉर्म भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान होता है.

What is IIT?

IIT stands for Indian Institute of Technology. जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग करना चाहते है उनके लिए IIT बहुत ही महत्वपूर्ण संस्थान है. भारत देश में आईआईटी को इंजीनियरिंग का सबसे प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त सस्थान का दर्जा हासिल है.

What is the full form of IIT JEE?

The full form of IIT JEE is Indian Institute of Technology and JEE Stands for Joint Entrance Examinations.

How Many years of Course is IIT?

आईआईटी में इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री हासिल करने के लिए प्रत्येक स्टूडेंट को चार साल का समय लगता है. बैचलर के साथ मास्टर डिग्री करने में पाच साल का समय लगता है.
It takes each student four years to get a bachelor’s degree in engineering at IIT. It takes five years to do master’s degree with the bachelor.

Conclusion:

आजके इस लेख में आपने IIT Full Form (आईआईटी का फुल फॉर्म) के बारे में जाना है. जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग करना चाहते है उनके लिए IIT बहुत ही महत्वपूर्ण संस्थान है. भारत देश में आईआईटी को इंजीनियरिंग का सबसे प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त सस्थान का दर्जा हासिल है.

जो स्टूडेंट्स अभी 10वी कक्षा में है अगर वह स्टूडेंट्स आगे चल कर इंजीनियरिंग करना चाहते है तो उन्हें Physics, Chemistry or Mathematics के विषयों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

हमारा हर समय यही प्रयास रहता है कि हम आपके लिए ऐसे जानकारी से भरपूर आर्टिकल लेकर आते रहे. आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करके हमारा साथ जरुर दे.

Content

Leave a Comment