IB Full Form – क्या आप जानते है What is IB (Intelligence Bureau) Meaning? और IB Full Form in Hindi क्या होता है? अगर कोई व्यक्ति आतंकवाद की गतिविधियों पर नज़र रखने सहित भारत की सीमाओं के भीतर रहकर देश की रक्षा करना चाहता है, तो उस व्यक्ति को आईबी में भर्ती किया जा सकता है।
एक IB officer का काम जिम्मेदारी और जोखिम से भरा होता है। वह किसी भी तरह के संकट से निपटने के लिए तैयार हैं। जो व्यक्ति अपने देश के लिए कुछ करने की सोच रखता है, वहीं व्यक्ति IB Exam के लिए Apply करता है. इस लेख में हम IB ACIO Full Form पर चर्चा करेगें.
‘IB Full Form‘ (Full Form of IB)

The “IB Full Form” is “Intelligence Bureau“, “International Baccalaureate.” But Mainly IB Stands for “Intelligence Bureau“. IB ka full form in Hindi “आसूचना ब्यूरों“, “खुफिया ब्यूरों” होता है. यह बहुत ही कॉमन शब्द है जिसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके इलावा इसे हिंदी में आसूचना केंद्र भी कहा जाता है.
What is IB (Intelligence Bureau) Meaning? (IB Full Form)
IB Stands for Intelligence Bureau. जिसे हमारी मात्र भाषा में खुफिया ब्यूरों और आसूचना केंद्र भी कहा जाता है. इंटेलिजेंस ब्यूरो एक खुफिया एजेंसी है जो देश की सीमाओं के भीतर रहकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा मुद्दों से निपटती है। इसे भारत का सबसे पुराना संगठन माना जाता है।
यह संगठन 1887 में शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तर पश्चिम से ब्रिटिश भारत के आक्रमण से बचने के लिए रूसी सैनिकों की तैनाती की निगरानी करना था। 1909 में, भारतीय राजनीतिक खुफिया कार्यालय की स्थापना की गई, जिसे 1921 में भारतीय राजनीतिक खुफिया (IPI) के रूप में जाना जाने लगा।
1947 में जब भारत स्वतंत्र हुआ, तो गृह मंत्रालय के तहत भारतीय राजनीतिक खुफिया (IPI) का नाम बदलकर इंटेलिजेंस ब्यूरो कर दिया गया। यह संगठन देश के आंतरिक और बाहरी खुफिया गतिविधियों पर नज़र रखने का काम कर करता था.
लेकिन, 1962 के भारत-चीन युद्ध और बाद में 1965, भारत-पाकिस्तान युद्ध में खुफिया विफलता के कारण, इसे 1968 में विभाजित कर दिया गया और इस संगठन को केवल देश के आंतरिक खुफिया कार्य करने का कम सौंपा गया.
इसलिए यह एजेंसी भारत के आंतरिक सुरक्षा के मुध्यो पर काम करती है जैसेः
- आतंकवाद गतिविधियों की निगरानी करना।
- खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए।
- सीमावर्ती इलाकों में खुफिया कार्रवाई करें।
- एकत्रित जानकारी का सही समय आदि पर उपयोग कर कार्य को कम जोखिम भरा बनाना।
- किसी राज्य, जिले या शहर में एक खुफिया मिशन को अंजाम देना।
- किसी भी प्रकार के संकट से निपटने के लिए तैयार रहना।
- सरकारी एजेंसी एवं राज्य पुलिस को आने वाले खतरे के प्रति alert करना.
Eligibility Criteria for IB ACIO Exam
जैसा कि हमने आपको बताया है कि IB officer का काम बहुत ही जोखिमों से भरा और जिम्मेदारी वाला होता है. इसलिए ज्यादातर IB के सीनियर आधिकारी Indian Police Service (IPS) या Indian Revenue Service (IRS) से होते है.
अगर कोई व्यक्ति IB officer बनना चाहता है तो उसे कुछ शर्तें पूरी करनी होगी, उसके बाद ही वह IB Exam के लिए apply कर सकता है. प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होगी.
- प्रत्येक उम्मीदवार भारत का नागरिक होना आवश्क है.
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate की डिग्री, 50% Marks के साथ पास होना जरूरी है.
- Computer की basic जानकारी होना आवश्क है.
- General Category के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के भीतर होना आवश्क है.
- SC/ST Category के उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छुट दी गई है.
- OBC Category के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छुट दी गई है.
- महिलाऐं (विधवाएँ, तलाकशुदा या पति से अलग रह रही है और अभी तक दूसरी शादी नहीं करवाई है) के लिए 8 वर्ष (जनरल) और (एससी/एसटी) के लिए 13 वर्ष की छुट है.
- मेधावी खिलाड़ी के लिए 5 साल की छुट है.
Eligibility Criteria for IB Security Assistant
छोटे पदों पर भर्ती के लिए अलग क्राइटेरिया है.
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना आवश्क है.
- किसी मान्यता प्राप्त Board से 10वी या 12वी की कक्षा, 50% मार्क्स के साथ पास होना आवश्क है.
- General Category के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के भीतर होना आवश्क है.
- SC/ST Category के उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छुट दी गई है.
- OBC Category के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छुट दी गई है.
- महिलाऐं (विधवाएँ, तलाकशुदा या पति से अलग रह रही है और अभी तक दूसरी शादी नहीं करवाई है) के लिए 8 वर्ष (जनरल) और (एससी/एसटी) के लिए 13 वर्ष की छुट है.
- मेधावी खिलाड़ी के लिए 5 साल की छुट है.
IB ACIO Exam Pattern
IB ACIO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। यदि कोई उम्मीदवार तीनों चरणों की परीक्षा पास कर लेता है, तो वह आईबी अधिकारी बन सकता है।
- TIER-I Exam: Online Mode (Objective-Based)
- TIER-II Exam: Written Test (Descriptive)
- TIER-III Exam: Interview
Tier-1 Exam Pattern
TIER-I Exam में प्रत्येक उम्मीदवार को General awareness, Quantitative Aptitude Etc. विषयों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने होते है.
Subjects | Number of Questions | Marks |
General Awareness | 20 | 20 |
Quantitative Aptitude | 20 | 20 |
General Ability | 20 | 20 |
English | 20 | 20 |
General Studies | 20 | 20 |
Total | 100 | 100 |
- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने पर उम्मीदवार को एक अंक मिलता है.
- इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर ¼ मार्क्स काट लिए जाते है.
- अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता तो उसका अंको पर कोई असर नहीं पड़ता.
- सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवार को एक घंटे का समय मिलता है.
TIER-2 Exam Pattern
Tier-2 Exam में उम्मीदवार को दो प्रश्नों का उत्तर देना होता है जो एक तरह से निबंध होते है. पहला एग्जाम पास करने वाला उम्मीदवार ही दुसरे एग्जाम में बैठ सकता है.
Subject | Question | Marks |
Essay Writing | 1 | 30 |
English Comprehension Writing | 1 | 20 |
Total | 2 | 50 |
- यह एग्जाम टोटल 50 अंको का होता है जैसे कि उपर चार्ट में दिख रहा है.
- सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवार को एक घंटे का समय मिलता है.
TIER-3 Exam Pattern
TIER-III Exam में उम्मीदवार का interview लिया जाता है जिसमें उम्मीदवार की क्षमता को परखा जाता है. यह परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को Training के लिए सीमावर्ती इलाकों में भेजा जाता है. जहा पर उम्मीदवार को काफी मुश्किल हालातों में काम करने के लिए ट्रेन किया जाता है.
Intelligence Bureau officer Ranks
- Director Intelligence Bureau
- Special Director
- Additional Director
- Joint Director
- Deputy Director
- Joint Deputy Director
- Assistant Director
- Deputy Central Intelligence officer
Other IB Full Form
International Baccalaureate |
Intelligence Bureau |
Inflammatory Bowel |
Interactive Broker |
Information Base |
IB Full Form Related FAQ
The “IB Full Form” is “Intelligence Bureau“, “International Baccalaureate.” But Mainly IB Stands for “Intelligence Bureau“.
IB stands for Intelligence Bureau, which is also called Intelligence Bureau and Intelligence Center in our language. The Intelligence Bureau is an intelligence agency that deals with security issues at the state and national levels by staying within the country’s borders.
The IB ACIO Exam is conducted in three stages. If a candidate passes all three-phase exams, then he can become an IB officer.
TIER-I Exam: Online Mode (Objective-Based)
TIER-II Exam: Written Test (Descriptive)
TIER-III Exam: Interview
Yes, 1/4 marks are deducted for incorrect answers in the IB ACIO exam.
IB Full Form Related Post
A to Z Full Form List | |
UPSC full form | SSC full form |
CGL full form | SSC CHSL full form |
MTS Full Form | Google full form |
ATM Full Form | SSC GD full form |
SSC CPO full form | IAS full form |
PCS Full Form | MSP Full Form |
Conclusion
इस लेख में आपने IB full form (Full Form of IB ACIO) के बारे में जाना है, इंटेलिजेंस ब्यूरों हमारे देश का सबसे पुराना संगठन है. जो देश के आंतरिक खुफिया गतिविधियों पर नजर रखता है. अगर कोई व्यक्ति IB officer बनना चाहता है तो उसे कुछ शर्तो को पूरा करना होता है जिसके बारे में इस लेख में बताया गया है.
आपको ऐसे ही जानकारी से भरपूर लेख पढनें के लिए हमारें ब्लॉग पर daily विजिट करते रहे.
Content