IAS FULL FORM: IAS KA FULL FORM IN HIDNI, IAS KAISE BANE: IAS ka Full Form क्या है? लेख में आपका स्वागत है, आज के इस लेख में आप UPSC के द्वारा करवाए जाने वाली महत्वपूर्ण परीक्षा IAS Exam के बारे में detail में जानकारी प्राप्त करेगे. हम जानेगे कि आईएस का फुल फॉर्म इन हिंदी, IAS kaise bane, IAS Exam Qualification आदि.
आईएस बनना आज लगभग हर जुवा का सपना है. ऐसा इसलिए है क्योंकि IAS officer का रुतबा बहुत ज्यादा होता है, हमारे भारत देश में उच्च श्रेणी की सरकारी पोस्ट में IAS का नाम भी शामिल है. वो पोस्ट है Indian Police Service (IPS), Indian Foreign Service (IFS), Indian Administrative Service (IAS) जिन्हेँ भारत देश में उच्च श्रेणी की पोस्ट का दर्जा हासिल है. अगर आप भी IAS की तयारी कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि “IAS Full Form in Hindi” और IAS officer kaise bane.
IAS Full Form: आईएस का फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है?
IAS Full Form: Indian Administrative Service

Full Form IAS in Hindi: आईएस का फुल फॉर्म भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएस) होता है.
IAS परीक्षा Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा करवाई जाने वाली Civil Service Examination (CSE) के अंतर्गत् आती है. एक IAS officer केंद्र सरकार के द्वारा बनाये गए कानूनों को अपने राज्य और जिलें में लागूं करता है और ध्यान रखता है कि सभी नागरिक उन नियमों का पालन करे. भारत के सर्वश्रेष्ठ सरकारी पदों में IAS officer का नाम भी आता है. कई राज्य सरकारों की पुलिस IAS (DM) के अंतर्गत काम करती है. इससें आप अंदाजा लगा सकते है कि आईएस ऑफिसर के पास कितनी पॉवर होती है.
UPSC ने इस सिविल सर्विस exam को बहुत कठिन बनाया है. यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा हर साल करवाई है. हर साल लाखोँ कैंडिडेट आईएस का exam देते है. But बहुत ही कम लोग इस exam को पास कर पाते है. अगर आप भी यह परीक्षा देना चाहते है तो आप में यह exam देने के लिए निर्धारित Qualification होना जरूरी है. जिन्ह के बारे में इस लेख में आगे बताया गया है.
IAS Exam Qualification and Exam Pattern
आईएस officer के द्वारा किये जाने वाले कामो को देखते हुए Union Public Service Commission ने सहीं Candidate को चुनने के लिए कुछ Qualification रखीं है. जिन्हें हर कैंडिडेट को पूरा करना होता है. अगर उम्मीदवार ऐसा नहीं करता तो वह exam नहीं दे सकता.
तो चलिए जानतें है कि IAS Exam देने के लिए Candidate में क्या-क्या Qualification होनी चाहिए: –
- सबसे पहली और महत्वपूर्ण शर्त कि Exam देने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- IAS के एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त university से Graduation होना चाहिए.
- अगर कोई कैंडिडेट लास्ट इयर में है तो वह भी Exam के लिए apply कर सकता है.
- आईएस exam में बैठने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष उम्र रखी गई है.
- OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष उम्र का प्रावधान है.
- अगर विकलांग व्यक्ति IAS के लिए apply करता है तो उसके लिए अधिकतम उम्र 42 और 45 वर्ष है.
- Candidate का कोई भी Criminal Record नहीं होना चाहिए.
IAS Exam Pattern in Hindi
आईएस का एग्जाम देने के लिए एक उम्मीदवार में क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए इसके बारे में आपको मालूम चल गया है. अब बात आती है कि IAS officer बनने के लिए exam किस तरह से होगा और कितनी तरह की परीक्षा देनी होगी.
एक IAS officer बनने के लिए उम्मीदवार को 3 चरणों में Exam देना होता है. सबसे पहले Preliminary Exam देना होता है. जब कैंडिडेट यह Exam पास कर लेता है तो दूसरा exam देना होता है जिसे Main exam कहा जाता है. यह दोनों Exam बहुत कठिन होते है.
उम्मीदवार द्वारा दोनों Exam पास करने के बाद फाइनल परीक्षा की बारी आती है. फाइनल Exam एक interview होता है. जिसके लिए उम्मीदवार को Pre और Main Exam पास करने के बाद बुलाया जाता है. Interview में candidate से काफी तरह के प्रश्न पूछे जाते है. अगर कोई भी candidate तीनो चरणों को पूरा कर लेता है तो उसे उच्च श्रेणी की सरकारी नौकरी प्राप्त होती है. IAS परीक्षा पास करने के बाद मिलने वाले सरकारी पदों की list.
- Under Secretary in Government of India
- Deputy Secretary in Government of India.
- Director in Government of India.
- Joint Secretary to Government of India.
- Secretary to Government of India.
- Cabinet Secretary.
- DM (District Magistrate)
- SDM
- Chief Development officer
- District Collector
- District Commissioner
- Divisional Commissioner
IAS officer के क्या – क्या काम है?
एक आईएस officer को नीचें लिखें काम करने होते है.
- वह अपने area में कानून को सही तरीके से चलाने का काम करते है.
- डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य.
- राजस्व मामलों में अदालतों के रूप में रजस्व और कार्य का संग्रह
- मुख विकास अधिकारी के रूप में कार्य
- राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नीतियों को अपने area में लागु करना.
IAS Full Form Related FAQ
IAS full form is Indian Administrative Service.
भारतीय प्रशासनिक सेवा होता है.
IPS full form is Indian Police Service.
IFS full form is Indian Foreign Service.
आज आपने क्या सीखा
आज के इस लेख में आपने IAS Full Form (आईएस का फुल फॉर्म क्या है) और आईएस ऑफिसर कैसे बने के बारे में बहुत कुछ सीखा है. आईएस ऑफिसर उच्च श्रेणी के सरकारी पदों में से एक है. जिसे हसिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. हमारी आपको सलाह है कि अगर आप भी IAS Exam देना चाहते है तो पुरे मन से तयारी करे. एक IAS officer के पास बहुत ज्यादा पॉवर होती है जिसका इस्तेमाल करके वह अपने Area में Law को maintain करता है.
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमे comment करके जरुर बताये. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे.
यह article पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Content