Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है Full Guide
आज हम Google AdSense क्या है? पर बात करेगे. क्या आप जानते है कि Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है? आपने Google AdSense account के बारे में जरुर सुना होगा, यह Online पैसे कमाने का बहुत अच्छा जरिया है,
अद्सेंसे गूगल का प्रोडक्ट है जिसको गूगल ने 2003 में शुरू किया था, गूगल ने इसकी शुरुवात इसलिए की थी ताकि वह अपने advertiser के product को दुनियाभर में promote कर सकें,
गूगल अद्सेंसे प्रोग्राम इस तरह Design है कि Google अपनी Man Power का इस्तमाल न करकें वह दुनियाभर के Blogger, Youtuber अदि को इसे join करने का offer देता है और अपने advertiser के product को उन की वेबसाइट पर ads के रूप में लगाता है, जिसके बदले में Google Blogger और Youtuber को पैसे देता है. internet से पैसे कमाने के लिए लगभग सभी blogger और youtuber “Google AdSense” का इस्तमाल करते है क्योंकि यह बहुत famous प्लेटफार्म है और payment के मामले में भी बहुत अच्छा है,
अगर आप भी अपने Blog या YouTube से online पैसा कमाना चाहते है तो आप गूगल अद्सेंसे के जरिये पैसे कमा सकते है, वैसे तो online पैसे कमाने के लिए और भी छोटे अद्सेंसे प्रोग्राम है पर गूगल अद्सेंसे उन सब से Best है.
आज की पोस्ट में हम आपको “Google AdSense क्या है“ की पूरी जानकारी देगे. तो चलिए शुरू करते है.
Google AdSense क्या है?

AdSense google का product है, जो advertiser के product की Ads को Publisher की वेबसाइट या ब्लॉग पर Text, image और Video के रूप में दिखाता है और Publisher को Online पैसे earn करने का अवसर देता है,
जब कोई Advertiser (Advertiser वो होता है जिसका Product होता है जैसेकि Samsung, SEMrush अदि) अपनी कोई प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करवाना चाहता है तो वो सीधा Publisher (पब्लिशर वो होता है जिसकें पास अपनी कोई Website, Blog या YouTube Channel होता है) के पास न जाकर गूगल अद्केसेंसे के जरिये Publisher की Website या ब्लॉग पर Ads Show करवाता है, जिसके बदले में Advertiser गूगल अद्सेंसे को पैसे देता है,
ज्यादातर blogger और youtuber इसी तरीके का इस्तमाल करते है,
आपको सबसे पहले अपने Blog, Website या YouTube account को AdSense Approved करवाना होगा, उसके बाद आप अपने Blog या वेबसाइट पर ads को अपने हिसाब से लगा सकते है और look दे सकते है यह सब करने की आपको पूरी शूट होती है, इसलिए गूगल अद्सेंसे को सभी पसंद करते है,
AdSense कैसे काम करता है?
तो अब आपको पता लग गया है कि Google AdSense क्या है और अब हम आपको यह बताएगे कि यह कैसे काम करता है, तो चलिए शुरू करते है,
एक बार Google AdSense approval मिलने के बाद, आपने सारा ध्यान अपने ब्लॉग के content पर लगाना है, आप जितने अच्छे अच्छे content publish करेगे आपके ब्लॉग पर उतने ज्यादा Visitor आएगे, जब कोई visitor आपके ब्लॉग पर show होने वाली ads पर click करता है तब आपको पैसे मिलते है,
Google AdSense को program भी इसी तरीके से किया गया है, यह आपके ब्लॉग के Content के हिसाब से आपके ब्लॉग में से keyword का चयन करता है और यह भी देखता है कि आपके ब्लॉग पर किस तरह के visitor आतें है और उससें related ads को आपके ब्लॉग पर show करता है,
एक और भी तरीका है, यह cookies का इस्तमाल करके भी ads को आपके ब्लॉग पर लगाता है, जैसे कि, अगर किसी user ने एक दिन पहले amazon की वेबसाइट पर visit करके कोई Mobile phone देखा हो और वो user अगले दिन आपके ब्लॉग पर visit करता है तो उसे आपके ब्लॉग पर Amazon या उस mobile phone की ads show हो सकती है,
जरुर पढ़ें:
> On-Page SEO कैसे करें पूरी जानकारी?
Google AdSense से कितने पैसे कमाए जा सकते है?
AdSense से पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है, यह आपकी ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले visitor पर depend करता है, जब आपकी वेबसाइट पर कोई visitor आता है और वह आपके ब्लॉग पर show होने वाली Ads पर Click करता है तो आपको पैसे मिलते है,
- गूगल को Advertiser से पैसे आते है, वह उसमें से 32% खुद रखता है और 68% Publisher को देता है,
- AdSense पैसे को CPC (Cost-Per-Click) और CPI (Cost-Per-impression) के हिसाब से Publisher को देता है,
तो आप खुद सोच सकते है कि आप गूगल अद्सेंसे के जरिये कितना पैसा कमा सकते है,
अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग अच्छे-अच्छे content publish करने होगे और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बडाना होगा, उसके लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट को promote करना होगा और social media पर Viral करना पड़ेगा|
ध्यान रखने योग्य बातें:
- आपने अपने ब्लॉग पर show होने वाली ads पर खुद click नहीं करना
- अपने family member के phone से click नहीं करना है ऐसा करने से AdSense account बंद हो सकता है,
- ब्लॉग का CTR 15% से ज्यादा हो जाता है तो भी आपके AdSense account को बंद हो सकता है,
- अगर आपका CTR अपने आप 15% से अधिक होता है तो आपको google को इसके बारे में बताना होगा
- CTR के बारे में बताने से आपका account बंद नहीं होगा,
- Google के मुताबक आपके ब्लॉग का CTR 15% होना चाहिए.
Google AdSense से पैसे कैसे मिलते है?
AdSense Approval मिलने के बाद आपने गूगल से पैसे कमाने शुरू कर दिए है और जब आपके अद्सेंसे अकाउंट में 10$ हो जाते है तो आपको गूगल अद्सेंसे के तरफ से Pin दिया जाता है, जिसको आपने सभाल कर रखना है,
- जब आपके AdSense account में 100$ हो जाते है तो आप उनको अपने account में transfer कर सकते है,
- Transfer करने के लिए आपको Pin का इस्तमाल करना होगा जो आपको google की तरफ से दिया गया है,
- महीनें की 21 से 25 तारीख़ के बीच में आपके account में AdSense दुवारा पैसे transfer किये जाते है,
AdSense सबसे अच्छा क्यों है?
Google AdSense दुसरे ads network से अच्छा है आइये जानते है क्यों अच्छा है
AdSense का Setup करना आसान है:
AdSense को setup करना बहुत आसान है, जब आपको AdSense Approval मिल जाती है तो आपको उसके code को अपने ब्लॉग में लगाना होता है जो कि बहुत आसान काम है, code को ब्लॉग पर लगतें ही आपके ब्लॉग पर ads Show होना शुरू हो जाती है,
सभी वेबसाइट के लिए एक AdSense account चाहिए
Google AdSense की यह खास बात है कि आपके पास अगर एक से ज्यादा वेबसाइट है तो भी आपको सिर्फ एक अद्सेंसे account चाहिए, आप एक account से सभी वेबसाइट पर ads run करवा सकते है बेशर्ते कि आपकी दूसरी वेबसाइट गूगल अद्सेंसे की Policy के According Work कर रही हो,
AdSense Payment System Trustable है
दुसरे ads नेटवर्क में सब से बड़ी Problem payment सिस्टम की होती है, जब आप उसमे अपनी minimum Balance पूरा कर लेते है तो भी आपको payment नहीं मिलती, पर AdSense के साथ यह Problem नहीं है, जैसे ही आपके account में 100$ हो जाते है, आप उन पैसे को अपने account में transfer कर सकते है,
जरुर पढ़ें:
- Off-Page SEO क्या है और कैसे करें?
- Backlink क्या है और क्यों जरुरी है ?
- SIP क्या है और कैसे निवेश करें ?
Google AdSense Full Guide
मुझें आशा है कि मैंने आपको Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है? के बारे में अच्छी तरह से बता दिया है. अगर आपका हमारे लिए कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमे comment करके जरुर बताए. हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों और Family Member के साथ जरुर share करे
आप हमारे ब्लॉग को Follow जरुर करे
यह पोस्ट पढनें के लिए आपका धन्यवाद
Content
thanks brother
Sir 3 mahine ho gaye par blogg par traffice nahi aa raha hai . blogg par traffic kaise laya jaye suggestion dijiye plz
apne bahut hi achchi post sheyar ki hai