क्या आप Google AdSense approve kaise kare के बारे में जानना चाहते है? तो आप बिल्कुल सहीं जगह पर आये हो, इस पोस्ट में हम आपको Google AdSense Account approve कैसे कराएं पर detail में जानकारी देने वाले है, मैंने इससें पहली पोस्ट में Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है? पर detail में जानकारी दी है,
एक blogger के रूप में हर व्यक्ति अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहता है, इसलिए वो AdSense account बनाता है क्योंकि Google AdSense account approve कराकर हम Online पैसे कमा सकते है, Google AdSense सब ads network से best है, इस पर आपको बाकी सभी Ads Network से ज्यादा पैसा मिलता है,
ज्यादातर व्यक्ति Blog और YouTube Channel इसलिए बनातें है ताकि वह “Google AdSense approve” कराकर ब्लॉग और YouTube से पैसे कमाना शुरू कर सके, पर बहुत सारे Blogger और youtubers का AdSense Account approve नहीं हो पाता, जिस वजह से वो नाराश हो कर Blogging करना छोड़ देते है,
आपके साथ भी ऐसा न हो, इसलिए आज मैं आपको ऐसे tips बताने वाला हू, जिनका प्रयोग करकें आप आसानी से Google AdSense approve करवा सकते हो, इसलिए आपने इस पोस्ट को पुरे ध्यान से पढना है, तो चलिए शुरू करते है,
Google AdSense Account Approve kaise kare

अपने ब्लॉग पर AdSense account approve करवाने के लिए आपको AdSense Policy को follow करना होगा और अपने ब्लॉग को उसके मुताबक तयार करना होगा, Google AdSense अपनी Policy को लेकर बहुत ज्यादा strict है,
आपके द्वारा की गई थोड़ी सी गलती आपकी AdSense application को disapprove करवा सकती है, AdSense के लिए apply करने से पहले आप AdSense Policy को अच्छी तरह से जरुर पढ़ें, और साथ में इन बातो का ध्यान रखें जो मैं आपको बताने वाला हू तो आपको 100% AdSense approval मिल जाएगी,
1. Content की Quality में सुधार करे
अपनी किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय अपने Mind में एक बात को अच्छी तरह से Set करले कि आप जो भी पोस्ट लिख रहे है वो User friendly और SEO friendly हो, user द्वारा आपकी पोस्ट को पढ़ें जाने पर उसके सभी सवालों के जवाब उसे मिलने चाहियें,
Google अपने सभी User का बहुत ज्यादा ध्यान रखता है वो अपने user को हर समय best result देने की कोशिश करता है, अगर आप भी Google के user का ध्यान रखोगे तो आपको बहुत आसानी से adsense approval मिल जाएगी,
Quality content लिखने का एक simple सा तरीका है, जिससे आप user का trust बहुत आसानी से जीत सकते हो,
- अपने targeted user का चयन करो
- पोस्ट लिखने से पहलें Keyword Research करे
- User की जरूरतों को समझो, वो क्या जानना चाहता है उसे identify करो,
- User के question & Answers को अपनी पोस्ट में Cover करो,
- पोस्ट को लिखने समय On-page SEO का इस्तमाल करे,
- पोस्ट को इस तरीके से लिखना है कि User उससें पूरी तरह से interact हो सके, उसके mind में आने वाले सवालों के जवाब उसे साथ साथ मिलने चाहियें,
अगर आप इन Points को अपनी पोस्ट में add करते हो तो आपके Content की Quality तो best होगीं ही आपको adsense approval भी आसानी से मिल जाएगी, आप google के user का ध्यान रख रहे हो तो google आपका ध्यान जरुर रखेगा,
2. Domain Name और Age का Google AdSense approve पर क्या Affect पढता है?
अपने ब्लॉग को Domain name खरीद कर शुरू करे, इससे AdSense approval मिलने में आसानी रहती है, आप हमेशा Top Level domain Name चुने जो google में रैंक करते है, जैसेकि .com, .in, .org, .net अदि, यह सब top quality के domain name है और यह google में आसानी से रैंक कर जाते है, एक बात का ध्यान जरुर रखे कभी भी free या low quality वाले domain name का प्रयोग न करे जैसेकि .xyz, .tk, अदि, ऐसे domain पर adsense approval नहीं मिलता,
Domain खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें: –
- Domain हमेशा अच्छी कंपनी से लेना अच्छा रहता है, क्योंकि इसका सीधा असर वेबसाइट की speed पर पड़ता है,
- आपकी वेबसाइट की speed कम है तो आपका AdSense approve नहीं हो सकता,
- भारत में Godaddy और Bigrock दोनों कंपनी बहुत अच्छी है, आप इन से अपना domain खरीद सकते है,
AdSense Age को लेकर भी काफी सारे लोगो की अलग अलग रायें है, पर मैं आपको Clear कर देता हू कि Domain Age का AdSense की approval पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ता, अगर आप blogspot का फ्री वाला domain use कर रहे हो तो आपको blogspot की मंजूरी तक Wait करना पड़ सकता है, Custom Domain में ऐसा कुछ भी नहीं है, उसमें आप 7 दिन में भी AdSense के लिए apply कर सकते हो और आपको approval भी मिल सकता है|
3. Create important pages
एक ब्लॉग में वो सब pages होने चाहियें जो User को आपके बारे में समझने में मदद करते है, इसलिए आपको अपने ब्लॉग में कुछ main pages जैसेकि, “Privacy Policy, About Us, Contact Us और Disclaimer” यह सब पेज तयार करने होगे,
यह सब पेज बनाने से AdSense पर हमारे ब्लॉग का अच्छा असर पड़ता है, जिससे हमारा AdSense account approve जल्दी हो सकता है, यह पेज बनाने से User का trust जीतने में मदद मिलती है, एक Pro. Blogger बनने के लिए आपको इन छोटे छोटे Points पर ध्यान देना होगा,
जरुर पढ़ें: –
> SEO क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी इन हिंदी?
4. Support Language और Topic चुने
आप किस भाषा में अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है यह decide करने से पहलें आप AdSense Policy को जरुर पढ़ें क्योंकि Google AdSense सभी भाषाओं के ब्लॉग को approval नहीं देता, अगर आप English, हिंदी, Urdu भाषा में अपने ब्लॉग content लिखते है तो आपको AdSense अप्रूवल मिल जाएगी, इसलिए अपने ब्लॉग की भाषा को चन्ने से पहले AdSense policy को अच्छे से पढना जरूरी है,
Google AdSense approve करवाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को सही topic पर बनाना होगा, अगर आप कोई ऐसा topic चुन लेते हो जो AdSense Policy के खिलाफ है तो आपको approval नहीं मिल सकती है,
आप अपने ब्लॉग को Tech, Health, Education जैसे knowledgeable topic चुन सकते है,
5. Number of Blog Post
अगर हम नंबर ऑफ़ ब्लॉग पोस्ट की बात करे तो इस पर हर व्यक्ति की अलग अलग रायें है, कोई कहता है 10 से 15 पोस्ट होनी चाहियें और कोई उससे ज्यादा या कम बताता है, पर जहाँ तक मैंने AdSense Policy को पढ़ा है उसमें Number of Post के बारे में कुछ नहीं लिखा है,
Google AdSense approval तो पोस्ट की quality और User के experience पर depend करती है, आप जितनी अच्छी और ज्यादा पोस्ट लिखोगे, आपके user को उतना अच्छा Experience मिलेगा, मेरी रायें में तो आप 15 से 20 अच्छी quality की पोस्ट लिखो और User का अपने ब्लॉग पर trust बनने दे, उसके बाद आप AdSense के लिए apply करे, इससे आपका AdSense approve भी हो जाएगा और आपके ब्लॉग पर daily basses पर Views भी आने लगेगे,
6. Blog का Design और Speed अच्छी रखें
आपके ब्लॉग का design simple और unique होना चाहिए जो user को आसानी से समझ आ जाए, आप अपने ब्लॉग पर Mobile Friendly theme का इस्तमाल करे क्योंकि लगभग 70% ट्रैफिक mobile के जरिये हमारे ब्लॉग पर आता है, अपने user को ध्यान रखते हुए अपने ब्लॉग के लिए theme चुने, user को आपके ब्लॉग में जानकारी ढूढने में मुश्किल न आये,
आपके ब्लॉग में जितना महत्त्व उसके design का होता है उतना ही ब्लॉग की speed का होता है, आपका ब्लॉग जितना जल्दी open होगा आपके user के लिए उतना अच्छा है, AdSense approve करवाने के लिए हमे दोनों points पर पूरा ध्यान देना पड़ेगा,
7. Blog पर traffic कितना होना चाहिए
Google AdSense approve करवाने के लिए ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक है यह matter नहीं करता है, अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम भी है तो भी आपको approval मिल जाएगी, पर ऐसी approval मिलने का हमे कोई फ़ायदा नहीं होता, क्योंकि अगर ट्रैफिक नहीं होगा तो Earning नहीं होगीं, इसलिए जब आपके ब्लॉग पर 300 से 500 ट्रैफिक daily का हो तब आप adsense के लिए apply करे, जिससे आपका Google AdSense approve भी जल्दी होगा और आपको अच्छी earning भी होगीं,
ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आप हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें:
8. Google AdSense approve के लिए Copyright Media का use ना करे
Google AdSense ऐसे ब्लॉग को कभी भी approve नहीं करता जिस पर Copyright Material का प्रयोग किया हो, आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में किसी और के Copyright product का प्रयोग नहीं करना जैसेकि Image, Videos, Text अदि,
अगर आप ऐसा करते है तो आप का Google AdSense disapprove हो जाएगा,
मैंने कुछ blogger के पोस्ट पढ़ें है जो दुसरें bloggers के पोस्ट को थोडा थोडा copy करके एक न्यू पोस्ट बना लेते है जोकि गलत है, Googlebot इसको बहुत आसानी से पकड लेता है, मेरी रायें में आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए, आपको अपनी सोच और imagination का इस्तमाल करके unique पोस्ट लिखना चाहिए, जिससे आप अपना AdSense approve जल्दी करवा सकते है,
Google AdSense approve के लिए ध्यान रखने योग्य बातें: –
AdSense approve करवाने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखने होता है वो मैं आपको short में बता देता हु
- हमेशा कुछ unique लिखने की कोशिश करे, Content quality high रखें
- अपने ब्लॉग को regular update करते रहे,
- Important pages को अपने ब्लॉग पर जरुर डालें
- Other Ads network का प्रयोग ना करे,
- Paid traffic का प्रयोग ना करे
- On-page और Off-page SEO पर पूरा ध्यान दे,
- किसी के Content को copy ना करे
- Black Hat SEO technique का प्रयोग ना करे
- अपनी वेबसाइट की speed को समय समय पर check करते रहे
- अपने ब्लॉग पर आने वाली Ads पर खुद Click ना करे
- ब्लॉग का CTR 15% होने पर Google AdSense को Email के जरिये जरुर बताये,
Google यह समझता है कि अगर आपका ब्लॉग Normal Way से चलता है तो आपका CTR 15% या उससे कम रहना चाहियें, ब्लॉग का CTR 15% से ज्यादा होता है तो आपका AdSense account बंद हो सकता है, अगर आप ईमेल के जरिये google को यह बताते है कि CTR Normal Way से 15% से ज्यादा हुआ है तो google उसे check करता है, अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपके Account को बंद नहीं किया जाता,
Google AdSense Approve Kaise kare in Hindi
मुझे लगता है कि मैंने आपको “Google AdSense approve kaise kare” से related पूरी जानकारी दी है,
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और family member के साथ जरुर share करे और follow button को दबाकर हमारा साथ दे,
आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या प्रश्न है तो हमे Comment जरुर करे, आपके सुझाव की हमे जरूरत है,
यह पोस्ट पढने केलिए आपका धन्यवाद
Content
भाई आपने अच्छे तरीके से बताया है