क्या आप Google AdSense Account Kaise Banaye के बारे में जानना चाहते है? क्या आप Google AdSense Account बनाकर Online पैसा कमाना चाहतें है? अगर आपका जवाब हाँ है, “तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है,”
आज मैं आपको Google AdSense Account Kaise Banaye in Hindi के बारे में पूरी detail में जानकारी देने वाला हू, अगर आप एक Blogger या YouTuber है तो आपको Google adsense क्या है? की जानकारी होना बहुत जरुरी है,
AdSense Google का प्रोडक्ट है जो आपको घर बैठें Online पैसे कमाने का मोका देता है, Google ने इसे 2003 में शुरू किया था, इसकी मदद से Google अपने advertiser के product को Publisher के Blog या वेबसाइट पर image, Text और Video के रूप में Ads लगाकर promote करता है और Google अपने advertiser से पैसे लेकर उसमे से 68% Publisher को दे देता है,
अगर आप भी online पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास Blog/Website या YouTube का अकाउंट होना जरुरी है और आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को लेकर आना होगा,
उसके बाद आप “Google AdSense Account” के लिए apply कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है,
Google AdSense Account kaise Banaye in Hindi

AdSense Account के लिए कोई भी व्यक्ति अपना Blog बनाकर Apply कर सकता है यह बिलकुल फ्री है, पर apply करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा,
- आपके पास एक Blog/Website या YouTube Channel होना चाहिए
- आपके पास एक Email Id होना जरूरी है,
- ध्यान रखें कि आपके पास पहले कोई AdSense account न हो,
- आपका ब्लॉग 6 महीने पुराना होना चाहिए, यह Country के हिसाब से लागु होता है,
- आपकी Age 18वर्ष या उससें ज्यादा होनी चाहिए
अगर आपकी Age 18वर्ष से कम है तो आप अपने माता-पिता या अभिभावक से पूछ करके उनके नाम पर भी account बना सकते है,
Note: अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए AdSense Account apply करने से पहले यह जरुर check करें कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट AdSense Policy के Rules का पालन करता हो, Signup करने से पहले आप AdSense terms and conditions को अच्छे से जरुर पढ़ें,
AdSense Par Account Kaise Banaye
अब आपने सबसे पहले सर्च इंजन में Google AdSense सर्च करना है, आपके सामने Search Engine Result Page खुल जाएगा, वहां पर आप Google AdSense वाले Url को Open करले,
आपके सामने adsense का home page open हो जाएगा. वहां पर Signup और Sign in दो option मिलेगी, अगर आपके पास पहले से Account है तो आप Sign in पर click करे नहीं तो Sign Up पर click करें,
Sign Up पर click करने के बाद आपके सामने एक Window open हो जाएगी, उसमें आपको कुछ जानकारी भरनी होगी,
- आपनी वेबसाइट का नाम भरें
- आपनी Email id भरें,
- Option को आप Yes या No अपने हिसाब से Select करें और Save and Continue पर click करें
- उसके बाद एक window खुलेगे उसमें आप India Select करकें agreement को select करें,
- सभी जानकारी को भरने के बाद आप Create Account पर click करें
AdSense Account फॉर्म कैसे भरे
आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा जिसको आपने बहुत ध्यान से Fill करना है, अगर आपने कोई भी option गलत fill कर दी तो आपको आगे चल कर मुश्किल आ सकती है, काफी सारे देशों में इसको सही की option नहीं मिलती, भारत भी ऊनमें से एक है,
फॉर्म को कैसे भरना है मैं आपको बताने वाले हू, आप पुरे ध्यान से पढ़ें,
- सबसे पहली option में आप Individual Select करें
- इसमें आप अपने bank खाते वाला अपना नाम fill करें
- अपना सहीं address भरना होगा, यहाँ पर आप रहतें हो,
- अपने City या Village का नाम भरना है
- अपनी City का Postal Code(PIN Code) भरें,
- अपनी State का नाम भरें, जैसेकि Punjab, Delhi, Bihar अदि
- खुदका Mobile Number डाले, जो आप use करतें हो,
- Submit button पर click करें
अब आपका Google AdSense Account बन गया है, अब आपको अपनी वेबसाइट को वेरीफाई करवाना है जिसकें लिए आपको AdSense की तरफ से दिया गए HTML Code को अपनी वेबसाइट के <head> और </head> के बीच में लगाना है और उसके बाद Verify पर click करना है,
यह सब process करने के बाद AdSense team आपकी वेबसाइट को परखती है, अगर AdSense team को आपकी वेबसाइट में कोई भी Policy Violation नहीं मिलती तो आपको जल्दी approval मिल सकती है,
जरुर पढ़ें:
> SEO क्या है और कैसे करे इन हिंदी?
> On-Page SEO कैसे करे पूरी जानकारी?
Google AdSense Account से Payment कैसे मिलती है?
अगर आपको approval मिल जाती है तो सब कुछ set करने के बाद आपकी वेबसाइट पर Ads आना शुरू हो जाते है, जब आपकी वेबसाइट पर आने वाले user ads पर click करते है तो आपको पैसे मिलते है, जब आपके account में 10$ हो जाते है तो Google AdSense की तरफ से आपको एक PIN भेजा जाएगा, उसके बाद जब आपके खाते में 100$ पुरे हो जाते है तो आप उन पैसो को निकाल सकते है, इसके लिए आपको AdSense account में जाकर अपनी Bank detail fill करनी होगीं, मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने वाला हु जिसे आपने follow करना है,
तो चलिए शुरू करते है
- अपने AdSense Account को Login करें और Dashboard Open करें,
- उसके बाद Setting पर click करें, वहां पर आपको Payment का Option मिलेगा उस पर click करें,
- वहां पर Payment Methods का option मिलेगा, उसके ऊपर click करें,
- अब आपके सामने Payment detail भरने वाला फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपने अपनी Bank detail भरनी है,
AdSense Account में Bank Detail भरे
एक बात का ध्यान रखें आपने Bank खाते की detail बरने से पहले यह check करले कि आपने AdSense Account में जो भी नाम भरा है वो ही नाम आपके bank account के खाते में हो,
- Name of Bank account में अपना नाम भरें जो आपके bank खाते में लिखा है
- Bank Name में अपनी bank का नाम भरें
- IFSC code में आपने अपने bank Branch का code भरना है, आपको bank Passbook पर मिल जाएगा,
- SWIFT BIC में अपनी bank का SWIFT code भरें,
- Account number में आपका खता नंबर भरें,
- Re-type Account number में दोबारा से अपना खता नंबर लिखें
- बाकी सभी option को खाली छोड़ दे,
- उसके बाद Save button पर click करें
अब आपका सब काम हो गया है, जैसे ही आपका bank account verify हो जाता है तो आप कुछ समय बाद अपने पैसो को अपने Bank account में transfer कर सकते है,
जरुर पढ़ें:
> Affiliate Marketing क्या है और इससें पैसे कैसे कमाए?
> Keyword Research क्या है और SEO के लिए क्यों जरूरी है?
AdSense Account में ध्यान रखने योग्य बातें
AdSense Approval मिलने के बाद आपको कुछ बातोँ का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो आपका account बंद हो सकता है,
- अपनी वेबसाइट पर आने वाली Ads पर आप click न करें
- अपने family member को भी click करने को न कहें,
- वेबसाइट का CTR 15% से ज्यादा होने पर Google AdSense को Mail करकें बताए
- Google AdSense Policy का पूरा पालन करना है,
Google AdSense Account kaise Banaye Full Guide
मुझें आशा है कि आपको इस पोस्ट के जरिये “Google AdSense Account kaise Banaye” अच्छी तरह से मालूम चल गया है, अगर आपको हमारे दुवारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने Friends और Family Member के साथ जरुर share करे और Follow button पर click करके हमारा साथ दे,
अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या प्रश्न है तो Comment जरुर करें,
यह पोस्ट पढनें के लिए आपका धन्यवाद
Content