आखिर कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of Computer) और क्या सच में Computer full form होता है. आज के समय में ज्यादा तर लोगो को कंप्यूटर क्या है के बारे में मालूम होता है क्योंकि इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है. लगभग सभी तरह के कामो में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है. But बहुत कम लोगो को संगणक का पूरा नाम मालूम है.
अक्सर देखा गया है कि कई परीक्षाओं, इंटरव्यू आदि में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। कम्प्यूटर का पूरा नाम भी उन्हीं प्रश्नों में से एक है। यह सवाल कई इंटरव्यू में कई बार पूछा जा चुका है। इसलिए आपको इस विषय के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको Computer Full Form की जानकारी देंगे। तो आइए जानते हैं कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है।
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है: Full Form of Computer
कंप्यूटर की परिभाषा क्या है (Definition of Computer in Hindi)

कंप्यूटर (Computer) एक Electronic मशीन है जिसका उपयोग Calculation करने के लिए किया जाता है। सभी कंप्यूटरों में एक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होती है जो कंप्यूटर के सभी कामों को नियंत्रित करती है। कंप्यूटर पूरी तरह से स्वचालित नहीं है। यह यूजर या सॉफ्टवेयर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार काम करता है। Computer Input Devices की मदद से डेटा को स्वीकार करता है और दिए गए निर्देशों के अनुसार डेटा को प्रोसेस करता है और आउटपुट डिवाइस की मदद से यूजर को देता है।
Computer = Arithmetic logical Unit + Control Unit
यह Computer शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द “Compute” से लिए गया है जिसका मतलब होता है “Calculate”. इसलिए इसे calculation करने वाला कहा जाता है. हिंदी में calculate का मतलब “गणना” करना होता है और कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” कहते है.
Full Form of Computer in English
अगर हम कंप्यूटर फुल फॉर्म की बात करे तो असल में ऐसी कोई भी full form नहीं है. But कुछ लोगो का मानना है कि
Computer का full form होता है. “Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research”.
C = Common
O = Operating
M = Machine
P = Purposely
U = Used for
T = Technological
E = Educational
R = Research
Full Form of Computer in Hindi
C = आम तौर पर
O = संचालित
M = मशीन
P = विशेष रूप से
U = प्रयुक्त
T = तकनीकी
E = शिक्षात्मक
R = अनुसंधान
कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसका इस्तेमाल आम तौर पर तकनीकी और शिक्षात्मक अनुसंधान के लिए किया जाता है.
कंप्यूटर के प्रकार – Computer Types in Hindi
- Analog Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
Computer Full Form list
ALU = Arithmetic Logical Unit
CU = Control Unit
Computer = Commonly Operated Machine Particularly Used for Technology Education and Research
CPU = Central Processing Unit
RAM = Random Access Memory
ROM = Read Only Memory
DOS = Disk Operating System
CD = Compact Disk
USB = Universal Serial Bus
DVD = Digital Video Disk
HDD = Hard Disk Drive
SSD = Solid State Drive
IP = Internet Protocol
HTTP = Hyper Text Transfer Protocol
HTML = Hypertext Markup Language
URL = Uniform Resource Locator
WWW = World Wide Web
PDF = Portable Document Format
JPEG = Joint Photographic Expert Group
Full Form of Computer: What is the Full Form of Computer?
मुझे पूर्ण आशा है कि मेरा यह लेख कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है (What is Full Form of Computer in Hindi) पढ़ कर आपको कंप्यूटर का पूरा नाम पता लग गया होगा. मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस article को अपने दोस्तों, family members और social media पर जरुर share करे. ताकि उन सबको भी Computer full form मालूम चल सके. क्योंकि यह एक ऐसा प्रश्न है जो अकसर exams, interviews में पूछा जाता है. क्या पता आपके द्वारा share किया गया यह उनके काम आ जाए.
मेरा हर समय यही प्रयास रहता है कि मैं आप सब तक ऐसे information से भरे article लेकर आता रहु. मुझे आपके सहयोग की जरुर है. आप मेरे ब्लॉग computer, internet, SEO आदि से related जानकारी के लिए जरुर visit करे.
यह article पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Content
sir aapne computer ke bare me bhut achha jankari dia
Nice Explaination… I loved it
Thanks bro, maine aap ke bahut se article read kiye hai, aap bahut accha likhte ho, aap ka bahut bahut shukriya mere blog pr visit krne ke liye
Maine aapka pura artical read kiya bahut hi achha article likhte hai aap
Thanks bro
Proud of you my friend
Best parfonc and best regards
Wao buetiful so