Email kya hai – Email id Kaise Banaye in Hindi?

आज की पोस्ट में हम Email kya hai और Email id kaise banaye in hindi में जानेगे. आज के समय में लगभग हर व्यक्ति ईमेल का प्रयोग करता है. स्कूल, ऑफिस, कॉलेज, कोर्ट अदि में Email का प्रयोग internet के माध्यम से पत्र भेजने के लिए किया जाता है. Mobile में किसी भी application को download करने के लिए भी ईमेल का इस्तमाल करना पड़ता है,

एक blogger के रूप में Google AdSense account बनाने के लिए भी एक Email Address होना जरूरी है. इससें आप अंदाजा लगा सकते है कि ईमेल का हमारे जीवन में कितना ज्यादा महत्त्व है. इसलिए मैंने सोचा क्योंना आप सबको Email क्या  है और Email id kaise banaye की जानकारी दी जाए. तो चलिए शुरू करते है.

ईमेल क्या है – What is Email?

Email kya hai email id kaise banaye
Email kya hai Email id Kaise banaye

ईमेल को Electronic mail कहते है. यह internet के माध्यम से Computer या किसी अन्य यंत्र का प्रयोग करके एक दुसरे को डाटा भेजने में काम आता है, इसके जरिये हम text, image, files या किसी attachment को digital form में किसी को भी भेज सकते है. ईमेल को भेजने के लिए हमें दुसरे व्यक्ति के ईमेल address की जरूरत होती है.

एक email address में तीन चीजे होती है. पहले username होता है उसके बाद @ Sign और बाद में service provider का Domain Name होता है जैसेकि [email protected]

अगर हमें किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेजना है तो हमारे पास internet का connection होना जरूरी है क्योंकि ईमेल का प्रयोग ऑफ लाइन नहीं किया जा सकता. आज से कुछ साल पहले ईमेल को भेजने के लिए ईमेल भेजने वाले और receive करने वाले दोनों का online होना जरूरी होता था, आज के समय में ऐसा नहीं है क्योंकि अब सभी ईमेल service provider हमें Storage की सुविधा देते है. जब कोई व्यक्ति हमें ईमेल भेजता है तो वो हमारे store में save हो जाती है जिसे हम बाद में देख सकते है.

सबसे पहला ईमेल Ray Tomlinson ने सन 1971 को भेजा था “ARPANET” का प्रयोग करकें|

अब आपको ईमेल क्या है पता चल गया है तो अब हम जानेगे कि Email id kaise banaye.

Email id Kaise Banaye – How to Create Email id

ईमेल की importance को समझते हुए हमारे पास एक Email id का होना बहुत जरूरी है, इसलिए अब हम आपको ईमेल id कैसे बनातें है ये बताएगे. ऐसे बहुत सारे ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जो फ्री में ईमेल Account बनाने की सुविधा देते है जैसेकि, “Gmail, Hotmail, Yahoo mail अदि. सबसे ज्यादा प्रयोग “Gmail” का किया जाता है इसलिए हम आपको Gmail पर Email id kaise banaye Step by Step बतायेगे.

Email id बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको Web browser पर सर्च करना है Google.com और वहां पर आपके Right hand side में Gmail लिखा हुआ मिलेगा उस पर click करना है.
  • अब आपके सामने एक window open होगी वहाँ पर आप Create Account पर click करे.
Email id kaise banaye

    Email id kaise banaye
  • आपको पहले अपना first name डालना है और उसके बाद अपना Surname जिसे हम Last name भी कहाँ जाता है.
  • यह option बहुत ज्यादा important है, यहाँ पर आपको username चुन्ना है जिसका प्रयोग आपके ईमेल address में किया जाना है. एक ऐसा username चुने जो पहले किसी के द्वारा ना चुना गया हो. जहाँ पर आपको username का suggestion भी दिया जाएगा.
  • यह option भी बहुत important है, यहाँ पर आपने email id के लिए password रखना है. जो कम से कम 8 अक्षर का होना जरूरी है जिसमें आपको mix letters, number or symbols का प्रयोग करना है. जैसेकि: bRother#[email protected] कुछ इस तरह. उसके बाद आप Next Button पर click करदें.
  • जहाँ पर आपको Mobile number डालना है. जो service में हो.
  • इस option में आपको एक Email id डालनी है. आप family member की ईमेल ईडी का प्रयोग कर सकते है.
  • जहाँ पर आपको अपना Date of Birth डालना है.
  • इस option में आपको अपना Gender चुन्ना है कि आप क्या है? Male, Female या कुछ अन्य. जेंडर का चुनाव करने के बाद आप Next button पर click करदें.
  • अब आपको अपना mobile number verify करवाना होगा जो आपने form को fill करते समय डाला था.
  • आपके mobile पर एक message आएगा. उसमें एक unique code होगा जिसके आपने Verification करने के लिए use करना है.

Gmail Terms & Condition

आपके सामने Gmail की Terms & Conditions का पेज खुल जाएगा, आप उसे पढ़ कर “I Agree” button पर click करे.

अब आपने अपने लिए एक “Email id बना लिया है”. जिसका प्रयोग बहुत आसानी से कर सकते है.

यह भी जरुर पढ़ें: –

ईमेल कैसे भेजें

एक ईमेल भेजने के लिए आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल होना जरूरी है जिस पर internet connection की सुविधा हो. अब आपको सबसे पहले अपनी ईमेल id को open करना होगा. अपनी email id को open करने के लिए आपको web browser पर Gmail.com सर्च करना है. वहाँ पर आप Sign in पर click करके. अपने username or password का प्रयोग करके login करे.

Login करने के बाद आपके सामने आपका ईमेल account open हो जाएगा. ईमेल भेजने के लिए आप सबसे पहले.

  • आपके left hand side “Compose” का button दिखेगा, जिस पर आप click करदें.
  • सबसे पहली option में from में अपना Email id डाले.
  • अगली option “To” में आप उस व्यक्ति का email address डाले जिसे आपने ईमेल भेजना है.
  • आप जो भी information भेजना चाहते है उससे related कुछ लिखें.
  • अगले box में आप कुछ भी लिख सकते है जो भी आप भेजना चाहते है.
  • आप कुछ image, files या अन्य attachment भेजना चाहते है तो attachment button पर click करकें files चुने.
  • सब काम करने के बाद आप send button पर click करदें. आपकी ईमेल उस व्यक्ति तक पहुँच जाएगी.

आज आपने क्या सिखा?

मैं आशा करता हु कि आपको हमारी पोस्ट Email क्या है और Email id Kaise Banaye पढ़ कर ईमेल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी. मेरा हर समय यहीं प्रयास रहता है कि मैं ऐसी ही जानकारी से भरपूर पोस्ट लिख कर आप सब तक पहुँचता रहू.

मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को share जरुर करे.

अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या प्रश्न है तो comment जरुर करे.

यह पोस्ट पढनें के लिए आपका धन्यवाद

Content

1 thought on “Email kya hai – Email id Kaise Banaye in Hindi?”

Leave a Comment