Domain Name kya hai पूरी जानकारी इन हिंदी?

क्या आप जानतें है कि Domain Name kya hai? क्या आपने कभी Domain Name के बारे में सुना है? आज मैं आपको डोमेन नाम क्या है (What is domain name in Hindi) में बताने वाला हू.

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को शुरू करने से पहले एक Domain name और hosting की जरुर पड़ती है, क्योंकि internet की दुनिया में Domain name ही हमारी वेबसाइट की पहचान होती है और hosting वो जगह होती है, जहाँ पर हमारी वेबसाइट का सारा data store होता है. अगर किसी भी User को आपकी वेबसाइट से कोई जानकारी हासिल करनी हो तो वह आपके डोमेन नाम के जरिये ही आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकता है.

Internet पर काफी प्रकार के “domain name” मौजूद है. आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कोनसा नाम सही रहेगा, यह पता लगाने के लिए आपको डोमेन नाम की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है. जो आज हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है. इसलिए आपने इस पोस्ट को पुरे ध्यान से पढ़ना है. तो चलिए शरू करते है और जानतें है कि “डोमेन नाम क्या है हिंदी में.

Domain Name Kya hai?

Domain Name kya hai

Domain name आपकी वेबसाइट का पता होता है. जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकता है. internet की भाषा में डोमेन नाम को DNS (Domain Name System) भी कहाँ जाता है. हर domain name के पीछें एक IP (Internet Protocol) address काम करता है. कंप्यूटर IP address के जरिये web server को ढूढ़ता है.

IP address सख्यों का मिश्रण होता है जैसेकि 216.48.216.168, कंप्यूटर इसका इस्तमाल करकें server को ढूढ़ता है. इन सख्यों को human याद नहीं रख सकते, इसलिए इनको एक नाम दे दिया जाता है. जिसे हम “Domain Name” कहतें है.

उदाहरण

यदि हम अपने mobile में किसी व्यक्ति का number Save करते है तो हम उसे एक नाम दे देते है जैसेकि Ram, Sham अदि. क्योंकि हम Mobile Number को याद नहीं रख सकते. बिलकुल इसी तरह हम IP address को भी एक नाम देते है ताकि हम उसे याद रख सकें. जैसेकि Facebook.com, Google.com, Paisadad.com अदि.

अब आपको “Domain Name kya hai in hindi” के बारे में पता लग गया है. तो अब हम थोडा आगे बढ़ते है और जानते है कि Domain Name कितने प्रकार के होते है और आपकी वेबसाइट के लिए कोनसा नाम सही रहेगा.

जरुर पढ़ें: –

Domain Name के प्रकार:

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Domain Name खरीदने से पहले आपको इसके प्रकारों के बारे में पता होना चाहिए, internet पर काफी तरह के डोमेन नाम पाए जाते है जैसेकि Top Level Domain, Country code Top Level Domain और Subdomain name क्या है,

तो चलिए इनके बारे में जान लेते है,

1. Top Level Domain kya hai

Top label domain की शुरुआत सबसे पहले हुई थी, top label domain सर्च इंजन friendly होने के कारण search engine result page में जल्दी रैंक होते है, इनका प्रयोग करके आप दुनिया के किसी भी कोने से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आ सकते है, और इनका प्रयोग पूरी दुनिया में कोई भी कर सकता है,

  • .Com (Commercial)
  • .Org (Organization)
  • .Edu (Education)
  • .Gov (Government)
  • .Net (Network)
  • .Biz (Business)
  • .info (information)

2. Country Code Top Level Domain kya hai

Country code Top Level Domain का इस्तमाल किसी देश को ध्यान में रखकर किया जाता है, यह domain name भी सर्च इंजन friendly होते है पर इनका इस्तमाल किसी खास देश से ट्रैफिक हासिल करने के लिए किया जाता है, जैसेकि, “अगर आप India से अपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक चाहते है तो आप ऐसे domain का इस्तमाल कर सकते है,

  • .in (India)
  • .us (United State)
  • .uk (United Kingdom)
  • .jp (japan)

3. Subdomain Name kya hai

Subdomain name का इस्तमाल किसी भी domain के आगे वाले हिस्से में किया जाता है, यह आपके उपर depend करता है कि आप इसका प्रयोग करना चाहते है या नहीं, इसको अपने डोमेन नाम में set करने के लिए आपको कोई भी खर्चा करने की जरुर नहीं है

आपने जिस भी Domain provider से अपना डोमेन purchase किया है आपको वहां से login id मिला होता है, आप उसका प्रयोग करके अपने domain के आगे Subdomain लगा सकते है, यह कुछ इस तरह का होता है, hindi.paisadad.com, इसमें hindi एक subdomain है,

जरुर पढ़ें: –

अपने लिए डोमेन नाम कैसे चुने

तो अब आपको डोमेन नाम क्या है और उसके प्रकार पता लग गए है, तो अब हम यह जान लेते है कि हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए डोमेन नाम कैसे चुने:

सबसे पहले आपको यह decide करना है कि आप किस Topic पर वेबसाइट बनाना चाहते है और आप किस जगह के ट्रैफिक को target करना चाहते है, जैसेकि अगर आप एक education से related कोई वेबसाइट बनाना चाहते है और आप पूरी दुनिया से ट्रैफिक हासिल करना चाहते है तो आप .Edu और .info वाले नाम का इस्तमाल कर सकते है, अगर आप सिर्फ एक देश के ट्रैफिक को targeted करना चाहते है तो आप CcTLD (Country code Top Level Domain) डोमेन नाम चुने,

तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा के अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम कैसे चुन्ना है|

Domain name चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें

एक डोमेन नाम खरीदते समय कुछ बातो का ध्यान रखना होता है, जो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए domain name चुन्ने में मदद करेगी,

  • अपने ब्लॉग की niche के हिसाब से domain name का चुनाव करे.
  • हमेशा short डोमेन नाम चुने जो याद रखने में आसान हो.
  • अगर हो सकें तो Top level Domain का चुनाव करे, इससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक सकता है.
  • अपने main keyword को डोमेन नाम में जरुर प्रयोग करें.
  • डोमेन नाम में सख्या का प्रयोग न करे.
  • Unique और simple डोमेन नाम चुने. इससे user पर अच्छा affect पढता है.
  • डोमेन नाम हमेशा अच्छे डोमेन provider से purchase करें,क्योंकि इसका सीधा असर आपकी वेबसाइट की speed पर पढता है, जहाँ पर मैं आपको कुछ डोमेन provider के नाम बता देता हू, जिनका service बहुत अच्छा है.

जरुर पढ़ें: –

Domain Name kya hai full Guide in Hindi

मुझें आशा है कि आपको “Domain Name Kya hai” के बारे में अच्छी तरह से पता लग गया होगा और अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कोनसा नाम सही रहता है जे भी मालूम चल गया है, अगर आपको हमारे दुवारा दी गई जानकरी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों और family member के साथ जरुर share करे और Follow button को दबाकर हमारा साथ दे,

अपने सुझाव और प्रश्नों के लिए हमें comment जरुर करे, आपके सुझाव की हमें जरूरत है

यह पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद

Content

1 thought on “Domain Name kya hai पूरी जानकारी इन हिंदी?”

Leave a Comment