CSAT Full Form: CSAT Syllabus, Exam, Question Paper, Qualifying Marks

CSAT Full Form

What is the full form of CSAT? (सीसैट फुल फॉर्म इन हिंदी)

CSAT Full Form: The full form of CSAT is “Civil Services Aptitude Test”. इसे वर्ष 2011 में UPSC Civil Services Exam की परीक्षा General Studies Paper-II (CSAT) के रूप में पेश किया गया था.

सीसैट परीक्षा को IAS उम्मीदवारों की क्षमता और योग्यता का परीक्षण लेने के लिए पेश क्या गया था.

CSAT full form in Hindi (सीसैट का फुल फॉर्म)

सीसैट का फुल फॉर्म “सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट” होता है. इसे हिंदी में सिविल सेवा योग्यता परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है.

What is CSAT Exam Full Form?

CSAT Full Form
Full Form of CSAT

CSAT Stands for Civil Services Aptitude Test. CSAT Exam Union Public Services Commission (UPSC) के द्वारा हर साल करवाई जाने वाली Civil Services Exam का बहुत ही प्रमुख भाग है. सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा हर साल General Studies Paper-I और General Studies Paper-II (CSAT) करवाया जाता है.

  • General Studies Paper-II को Civil Services Aptitude Test के नाम से जाना जाता है.
  • CSAT Exam Indian Police Service (IPS), Indian Foreign Service (IFS), Indian Administrative Service (IAS) जैसे भारत सरकार के उच्च पदों पर भर्ती होने वाले कर्मचारीयों की क्षमता और योग्यता को परखने के लिए नेशनल लेवल पर करवाया जाता है.
  • सीसैट असल में एक Qualifying Exam है. इसलिए ज्यादातर उम्मीदवार इस परीक्षा पर अपना ज्यादा ध्यान ना देकर मुख्य परीक्षा पर अपना ध्यान केंद्रीत करते है. जोकि सही नहीं है.
  • इस परीक्षा को पास करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि इस परीक्षा में उम्मीदवारों को काफी मुश्किल प्रश्नों का उत्तर देना होता. जिसके लिए उम्मीदवारों को सिर्फ दो घंटो का समय दिया जाता है.

यह भी जरुर पढ़ें: – SSC Full Form – SSC NR Admit Card 2021

Eligibility for CSAT Exam

Union Public Service Commission भारत सरकार और राज्य सरकारों के अंतर्गत आने वाले उच्च पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए Civil Services Exam करवाता है.

सीसैट परीक्षा को हम सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के General Studies Paper-II के रूप में जानते है. यह परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट को कुछ शर्तो को पूरा करना होता है. जो इस प्रकार है: –

  • कैंडिडेट भारत का नागरिक होना जरूरी है.
  • नेपाल, भूटान, तिब्बती शरणार्थी जो 1962 से पहले भारत में आकर बस गए हो.
  • सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट के जरिये exam देने के लिए कैंडिडेट का Graduation पास होना जरूरी है.
  • अगर कोई Student लास्ट इयर में है तो भी वह सिविल सेवा परीक्षा के लिए apply कर सकता है.
  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
  • OBC कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष तय की गई है.
  • SC/ST कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष है.
  • व्यक्ति M/F का कोई भी criminal Record नहीं होना चाहिए.
  • UPSC की Civil Services Exam पास करने के लिए उम्मीदवार को 6 अवसर दिए जाते है.
  • OBC उम्मीदवार यह परीक्षा पास करने के लिए 9 बार परीक्षा में बैठ सकता है.
  • SC/ST उम्मीदवार यह परीक्षा पास करने के लिए unlimited प्रयास कर सकता है. जब तक की उस की उम्र 37 वर्ष ना हो.

CSAT Exam Pattern

सीसैट परीक्षा की शुरुआत सं 2011 में लोक सेवा संघ आयोग के द्वारा उम्मीदवारों की क्षमता और योग्यता का परीक्षण लेने के लिए की गई थी.

UPSC के द्वारा हर साल करवाएं जाने वाले Civil Services Exam के General Studies Paper-II को सीसैट कहा जाता है.

  • CSAT Question Paper में total 80 प्रश्न पूछें जाते है.
  • सीसैट प्रश्नपत्र में पूछें जाने वाले प्रत्यक प्रश्न के 2.5 Marks होते है. जिसके total मार्क्स 200 बनते है.
  • Civil Services Aptitude Test में negative marking भी होती है. एक गलत उत्तर के 1/3rd Marks काट लिए जाते है.
  • यह एग्जाम इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में दिया जा सकता है.
  • यह एक ऑफलाइन एग्जाम है. यह परीक्षा Pen or Paper के द्वारा OMR sheet पर दी जाती है.
  • सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटो का समय मिलता है.
  • CSAT Qualifying Marks 66 होते है. मतलब कि students को 33% marks Qualifying होने के लिए चाहिए.

उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग के किसी भी Examination के लिए UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म फिल कर सकता है.

CSAT Syllabus (CSAT Question Paper)

CSAT Question paper में पूछें जाने वाले प्रश्न काफी मुश्किल होता है जोकि अलग अलग विषयों से होते है.

  • Comprehension
  • Interpersonal Skills including communication skill
  • Logical reasoning and analytical ability
  • Decision Making and Problem Solving
  • General Mental ability
  • Basic Numeracy
  • Data Interpretation

CSAT Full Form Related FAQ

What is the full form of CSAT?

The full form of CSAT in English is “Civil Services Aptitude Test”.
CSAT Stands for “Customer Satisfaction”.

What is CSAT exam pattern?

Civil Services Aptitude Test (CSAT) was introduced in 2011 to test candidates’ analytical skills. It is the second paper (General Studies Paper-II) in the UPSC Prelims. The CSAT exam pattern for UPSC:
CSAT Question Paper में total 80 प्रश्न पूछें जाते है.
CSAT Question Paper में पूछें जाने वाले प्रत्यक प्रश्न के 2.5 Marks होते है. जिसके total मार्क्स 200 बनते है.
Civil Services Aptitude Test में negative marking भी होती है. एक गलत उत्तर के 1/3rd Marks काट लिए जाते है.

What is the CSAT Qualifying Marks?

CSAT Qualifying Marks 66 होते है. मतलब कि students को 33% marks Qualifying होने के लिए चाहिए.

Conclusion

आजके इस लेख CSAT Full Form (सीसैट फुल फॉर्म) में आपने UPSC के द्वारा करवाए जाने वाले Civil Services Exam के General Studies Paper-II के बारे में विस्तार से जाना है. यह एग्जाम बहुत ही महत्वपूर्ण एग्जाम है जिसके लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

संघ लोक सेवा आयोग कई तरह के एग्जाम conduct करवाता है जिसमें सिविल सेवा परीक्षा भी आता है. इस परीक्षा के तहत बहुत ही महत्वपूर्ण पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाती है.

आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताये.

CSAT Full Form Related Post: –

A to Z Full Form List
UPSC full formSSC full form
CGL full formSSC CHSL full form
MTS Full FormGoogle full form
VPN full formSSC GD full form
SSC CPO full formIAS full form
BPO Full FormOTT Full Form
PDF Full FormNGO Full Form
WHO Full FormNEET Full Form
MBBS Full FormCA Full Form
BA Full Form BHK Full Form

Content

Leave a Comment