CPO Full Form: What is SSC CPO Full Form in Hindi?
CPO Full Form: Central Police Organisation
SSC CPO Full Form in Hindi: Staff Selection Commission (SSC) Central Police Organisation (CPO) कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ)
सेंट्रल पुलिस आर्गेनाईजेशन (CPO) Exam Staff Selection Commission द्वारा मुख रूप से पुलिस भर्ती के लिए करवाया जाता है. जो जुवा Graduate है और Police में भर्ती होना चाहते है उनके लिए CPO Exam एक अच्छे अवसर का काम करता है. यह exam कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हर साल करवाया जाता है. अगर आप भी SSC CPO Exam देना चाहते है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें. इस पोस्ट में हम CPO (Central Police Organisation) से जुड़ें बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर देने वाले है. जैसेकि CPO Exam Date 2021, CPO Notification 2021. SSC CPO Salary and Post Scale.
CPO Exam Qualification 2021
Central Police Organisation (CPO) exam कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हर साल National level पर करवाया जाता है. इसलिए सीपीओ के exam में भारत देश का कोई भी नागरिक यह exam दे सकता है. But सही कैंडिडेट का चुनाव करने के लिए SSC के द्वारा CPO Exam देने के लिए कुछ शर्ते रखी है. जो भी उम्मीदवार उन शर्तो को पूरा करता है.
वो सीपीओ का पेपर दे सकता है. वो शर्ते कुछ इस प्रकार है: –
- सिर्फ भारत का नागरिक ही CPO Exam दे सकता है
- मान्यता प्राप्त university से Graduation किया हुआ candidate ही CPO का Exam दे सकता है.
- उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
- SC/ST and OBC के लिए उम्र में अलग से छूट दी गई है.
- SC/ST के उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छूट मिलती है.
- OBC के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलती है.
- उम्मीदवार का कोई भी Criminal Record नहीं होना चाहिए.
अगर आप यह सबी शर्ते पूरी करतें है तो आप एसएससी की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर visit करकें अपना form fill कर सकते है.
CPO Exam Date and Pattern
SSC CPO Exam date 2020 की notification staff selection commission ने June 17 2020 को अपनी website पर डाली है. जिसकें मुताबिक June 17 2020 से लेकर July 16 2020 तक form को fill करना है.
Notification Date | June 17,2020 |
Application End Date | July 16,2020 |
SSCNR CPO Paper-1 Admit Card Release | November 10, 2020 |
SSCNR CPO Paper-ii Admit Card Release | February 2021 |
SSC CPO Paper-I Exam | November 23, 202 to December 8,2020 |
SSC CPO Paper-ii Exam | March 1,2021 |
CPO Exam Pattern
सीपीओ एग्जाम काफी कठिन exam होता है. कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा यह exam 3 चरणों में करवाया जाता है.
Paper I: यह exam online करवाया जाता है. आप इसे Computer Based Exam भी कह सकते है. इस exam में total 100 प्रश्न 200 Marks के होते है. जिनका उत्तर उम्मीदवार को देना होता है. प्रश्न अलग अलग प्रकार के होते है. सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवार को 120 minutes का टाइम मिलता है.
- General Intelligence के 25 Question 50 Marks के.
- General Awareness के 25 Question 50 Marks.
- Quantitative Aptitude के 25 Question 50 Marks.
- English Comprehension के 25 Question 50 Marks.
Paper II: CPO का यह exam उम्मीदवार को Paper और pen से देना होता है. जिसके लिए उम्मीदवार को पुरे 2 घंटे का समय मिलता है और यह exam 200 मार्क्स का होता है.
Physical Endurance Test: अगर उम्मीदवार पहले दोनों टेस्ट पास कर लेता है तो उम्मीदवार Physical Endurance Test दे सकता है. इस टेस्ट से उम्मीदवार की Physical Abilities को टेस्ट किया जाता है.
SSC CPO से कैसी नौकरी मिलती है?
एसएससी सीपीओ का exam मुख रूप से पुलिस भर्ती के लिए करवाया जाता है. जिसके द्वारा 7 पदों पर भर्ती की जाती है. जिनके बारे में नीचें बताया गया है.
- Sub-inspector in Delhi Police
- Sub-inspector in Border Security Force (BSF)
- (CISF) Sub-inspector in Central Industrial Security Force
- Sub-inspector in Indo Tibetan Border Police Force (ITBPF)
- Sub-inspector in Sashastra Seema Bal (SSB)
- Assistant Sub-Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)
- Sub-inspector in Central Reserve Police Force (CRPF)
SSC CPO Full Form से जुड़ें प्रश्न और उत्तर
What is SSC CPO?
SSC CPO Full Form is Staff Selection Commission Central Police Organisation. यह exam कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा खाली पड़े पुलिस पदों SI Delhi Police, BSF, CISF, ITBPF,CRPF आदि को भरने के लिए करवाया जाता है.
What are the eligibility criteria for CPO recruitment?
- भारत का नागरिक होता चाहिए.
- SSC CPO exam देने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 के बीच होनी चाहिए.
- उम्मीदवार की Graduation मान्यता प्राप्त university से होनी चाहिए.
- Candidate का Criminal Record नहीं होना चाहिए.
Note: आज के article “SSC CPO Full Form” में आपने SSC CPO Exam और उससें लगने वाली सरकारी नौकरी के बारे में सिखा है. अपनी सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने और देश की सेवा के लिए पुलिस में भर्ती होने के लिए आप CPO के exam की तयारी कर सकते है. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इस article को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे. यह article पढनें के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Content