CORONAVIRUS: कोरोना वायरस की पूरी जानकारी इन हिंदी

CORONAVIRUS: कोरोना वायरस की पूरी जानकारी इन हिंदी

कोरोना वायरस क्या है? इस वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में कहर बरसाया हुआ है, आज हम आप को Coronavirus की पूरी जानकारी देने लगे है. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) आज बुहत सारे  देशों में फ़ैल गया है. इस वायरस से मरने वाले लोगो की सख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस लिए लोग जानना चाहते है (Coronavirus) कोरोना वायरस क्या हैकोरोना वायरस से कैसे बचे? इस के क्या उपाय है? क्या लक्षण है? जिस वजह से WHO ने इसे इमरजेंसी घोषित किया है. चीन के इलावा कई देशों में इस वायरस के मामले सामने आ रहे है.

ईरान, इटली, जापान, थाईलैंड, सिंगापूर, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, दक्षिण कोरिया, अरब अमीरात अदि देश शामिल है.

coronavirus kya hai or kaise bache
coronavirus kya hai or kaise bache

कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित किया है इस के कारण दुनिया भर के share बाजारों में गिरावटआई है.

भारत के बाज़ार में इस का असर देखा जा सकता है NIFTY50 रूपए 9k से नीचें आ गई है

कोरोना वायरस क्या है ? What is Coronavirus?

क्या है कोरोना वायरस? इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया इसे सब से पहले चीन के वुहान CITY में December महीनें पाया गया था | CORONA VIRUS या COVID-19 के कारण ज़ुकाम, बुखार, सास लेने में तकलीफ, गले में खराश, खासी अदि हो सकता है यह वायरस बिलकुल नया है इस वजह से इसका अभी तक कोई इलाज नहीं है |

Corona virus इन्सान के बाल से 900 गुना छोटा होता है पर यह वायरस बुहत प्रभाव शाली होता है

कोरोना वायरस के लक्षण क्या है? Coronavirus

इस वायरस ने बुहत जल्द एक भयानक रूप ले लिया है इस के कारण कोरोना वायरस के लक्षण क्या है इस के बारे में जानना बुहत जरूरी है

  • इस बीमारी के शुरुआत के लक्षण बुहत सामान्य है
  • जैसेकि जुकाम, बुखार, खासी, सास लेने में तकलीफ, सिर दर्द होना अदि. यह जल्द ही भयानक रूप ले लेते है.
  • यह वायरस एक इन्सान से दुसरे इन्सान में फैलता है इसलिए सावधानी वर्तनी बुहत जरूरी है,
  • यह वायरस उन लोगो पर जल्दी असर करता है जो लोग पहले से किसी बीमारी के शिकार है.
  • अधिक उम्र वालो पर यह वायरस जल्दी असर करता है,
  • इस वायरस के शिकार होने वाले ज्यादा तर लोग ज्यादा उम्र वाले है.

> सिप क्या है और कैसे करे निवेश?

> पीपीफ खाता क्या है?

कोरोना वायरस से बचनें के उपाय CORONAVIRUS

यह वायरस बुहत ज्यादा खतरनाक है इसलिए हर कोई Coronavirus से बचने के उपाय क्या है? इस के बारे में जानना चाहता है हम आपको Coronavirus से कैसे बचे? इस के बारे में बताने लगे है यह वायरस के लक्षण बुहत मामूली है

  • सर्दी, नाक बहना, खांसी, बुखार, अदि इसलिए लोगो द्वारा इस बीमारी को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

इस वायरस से बचने के लिए कुछ बातो का खियाल रखना होगा

1) हाथो को धोना:

यह वायरस एक इन्सान से दुसरे इन्सान को होता है इस से बचने के लिए हमे अपने हाथो को बार बार धोना चाहियें. WHO ने कहा है आप को इस वायरस से बचने के लिए अपने हाथो को बार बार धोना होगा, हाथो को धोने के लिए आप साबुन, साधारण पानी या Sanitizer का इस्तमाल करना चाहियें

2) मास्क का इस्तमाल करे:

कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने मुह को मास्क से ढक कर रखे. आप को मास्क एन95 या एन99 फ़िल्टर वाला मास्क इस्तमाल करना चाहियें.  यह वायरस आप के शरीर के बाहर ज्यादातर जिन्दा नहीं रहता पर जब यह वायरस आप के शरीर के अंदर चला जाता है तब इस वायरस से बचना मुश्किल है इसलिए कोशिश करे के अपने मुह को ढक कर रखे और अपने हाथो को मुह को छुने से बचे

3) हाथ जोड़ कर नमस्कार करे:

यह वायरस हाथ मिलाने से भी फैलता है इसलिए कोशिश करे आप हाथ जोड़ कर नमस्ते कहे

4) भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे:

इस वायरस से बचने के लिए आप भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे क्यूकि ऐसी जगहों पर दुरी बनाना मुश्किल होता है और वायरस का खतरा बढ़ जाता है

5) मुह को हाथ न लगायें:

कोरोना वायरस से बचने के लिए आप अपने मुह को हाथ न लगायें यह वायरस आप के शरीर के बाहर जिन्दा नहीं रहता. पर आप के शरीर में जाने के बाद यह काफी असरदार हो जाता है यह वायरस आप के हाथो के जरिये आप के शरीर में जा सकता है इसलिए आप अपने मुह को हाथ न लगायें

भारत सरकार भी इस वायरस को लेकर बुहत सावधानी व्रत रही है भारत सरकार ने कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र को सुचना देने को कहा है भारत में अब तक 1लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके है |


NOTE: Coronavirus एक बुहत प्रभाव शाली वायरस है इसलियें इस से बचनें के लिए हर मुंकिन कोशिश करनी चाहियें

Content

Leave a Comment