“CGL Full form” is Combined Graduate Level Examination. CGL Full Form in Hindi संयुक्त स्नातक स्तर होता है. SSC CGL (Staff Selection Commission Combined Graduate Level Exam) की स्थापना सन 1975 ने भारत सरकार के द्वारा की गई थी.
हर साल सीजीएल परीक्षा केंद्र और राज्य सरकारों की मांग पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। यदि आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और आपके पास स्नातक की डिग्री है तो आप एसएससी सीजीएल की जांच करके अपनी सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा कर सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (सीजीएल) में शामिल सभी प्रश्नों का उत्तर देने जा रहे हैं।
कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 2020 में हुए SSC CGL (Combinate Graduate Exam) की परीक्षा Tier-1 के रिजल्ट की Important Date जारी कर दी है. संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट 11 दिसम्बर 2021 को जारी किया जाएगा जारी नोटिस के मुताबिक आप अपनी परीक्षा का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते है.
CGL Full Form: What is SSC CGL Full From?
CGL Full Form is Combinate Graduate Level Exam
SSC CGL Full Form in Hindi: – SSC (कर्मचारी चयन आयोग) CGL (संयुक्त स्नातक स्तर). कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर एग्जाम.

CGL (Combined Graduate Level) exam Group B और Group C के पदों की भर्ती के लिए करवाया जाता है। यदि आप एक संयुक्त स्नातक परीक्षा देना चाहते हैं। तो आप कर्मचारियों के चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जा सकते हैं। लेकिन यात्रा करने से पहले आपको सीजीएल परीक्षा के बारे में कुछ चीजों को जानने की जरूरत है।
SSC CGL Exam Qualification
सीजीएल परीक्षा ऑनलाइन दी जाती है, इसलिए कोई भी भारत का नागरिक यह परीक्षा दे सकता है। वे किसी भी धर्म, कास्ट, वर्ग या किसी भी राज्य या किसी भी जिले का हो सकते हैं। उम्मीदवार को संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (सीजीएल) देने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। जो निम्नानुसार है: –
- प्रत्यक उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- Candidate की Graduate Complete होना जरूरी है.
- अगर आपकी Graduate (स्नातक) नहीं की है तो आप यह exam नहीं दे सकते.
- उसके इलावा उम्मीदवार की उम्र भी 18 साल से 27 साल के बीच होना चाहियें.
- SC, ST और OBC के लिए अलग से कुछ छूट दी गई है.
- OBC के लिए 3 साल
- SC और ST के लिए 5 साल
- विकलांगो के लिए 10 साल की छूट है.
- कैंडिडेट का कोई भी criminal रिकॉर्डिंग नहीं होना चाहिए.
अगर कैंडिडेट सभी शर्तो को पूरा करता है तो वह CGL Exam की Notification आने पर https://ssc.nic.in website पर visit करके online form fill कर सकता है. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कुछ फ़ीस देनी होती है. जो इस प्रकार है: –
- Journal and OBC Candidate fees 100/-
- Female, SC and ST Candidate fees Nil
CGL Exam Round in Hindi
अगर आपने CGL Exam के लिए आवेदन कर दिया है तो आपको यह जानना जरूरी है कि Combined Graduate Level Exam कैसे और कितने स्तरों में होता है. Staff Selection Commission द्वारा संयुक्त स्नातक स्तर Exam को 4 हिस्सों में design किया गया है. ताकि उम्मीदवार को पूरी तरह से परखा जा सकें.
- Combined Graduate Level (Tier 1)
- Combined Graduate Level (Tier 2)
- Descriptive Test (Tier 3)
- Skills Test (Tier 4)
Combined Graduate Level (CGL) (Tier 1)
Combined Graduate Level Tier 1 exam 200 नंबर का होता है जिसमें उम्मीदवार को 100 प्रश्नों का उत्तर देना होता है. जिसमें अलग अलग प्रकार के प्रश्न होते है.
General Intelligence | 25 Question | 50 Marks |
Quantitative Aptitude | 25 Question | 50 Marks |
English Comprehension | 25 Question | 50 Marks |
General Awareness | 25 Question | 50 Marks |
यह exam काफी tuff होता है, tier 1 का exam पूरा करने के लिए Candidate को 1 घंटें का time दिया जाता है. इस समय के अंदर अंदर उम्मीदवार को अपना exam पूरा करना होता है.
Combined Graduate Level (Tier 2)
यह एग्जाम Quantitative Ability और General English का होता है. CGL exam में 200 question होते है. जिसका उत्तर देने के लिए 2 घंटें का टाइम मिलता है.
GeneralEnglish | 100 Question | 200 Marks |
Quantitative Ability | 100 Question | 200 Marks |
यह exam इस तरह से set किया गया होता है कि ज्यादा तर कैंडिडेट इसे बहुत tuff मानते है. But अगर आप इसे पास कर लेते है तो आप सरकारी नौकरी पाने के लिए एक कदम और आगे बड जाते है.
Descriptive Test (Tier 3)
CGL Descriptive Test में उम्मीदवार को निबन्ध हिंदी और इंग्लिश में लिखने होते है. जिसको लिखने के लिए उम्मीदवार को 1 घंटें का टाइम दिया जाता है. यह Exam कैंडिडेट को Pen or Paper के साथ देना होता. जिससें उम्मीदवार की लिखने की ability को check किया है और साथ सी उसकी हिंदी और इंग्लिश भाषा पर कितनी पकड़ है यह भी देखा जाता है.
Skills Test (Tier 4)
Combined Graduate Level (CGL) Skills Test बहुत कम लोग का लिया जाता है. यह टेस्ट कुछ खास post पर भर्ती के लिए लिया जाता है. इस टेस्ट में उम्मीदवार की Typing Skills को टेस्ट करने के लिए लिया जाता है और साथ में यह भी देखा जाता है कि कैंडिडेट को कंप्यूटर का कितना ज्ञान है. यह टेस्ट ज्यादा मुश्किल नहीं होता. इसलिए उम्मीदवार को डरने की जरूरत नहीं है.
अगर आप यह सब Exam Pass कर लेते है तो आपको काफी अच्छी पोस्ट मिल सकती है. आगें हमने इस पोस्ट में SSC CGL Exam द्वारा लगने वाली पोस्ट के बारे में बताया है.
CGL Post Name: CGL Full Form
CGL का exam पास करने पर मिलने वाली Group B and C की पोस्ट की detail नीचें दी गई है: –
- Assistant Audit officer
- Assistant Account officer
- Inspector of Income Tax
- Assistant Section officer
- Assistant Superintendent
- Central Excise Inspector
- Preventive Officer
- Examiner inspector
- Assistant Enforcement officer
- Sub Inspector
- Divisional Accountant
- Sub Inspector
- Junior Statistical officer
- Inspector
इसके इलावा और भी बहुत सारे पोस्ट आपको मिल सकते है जिसके लिए आप staff selection commission की official website पर visit कर सकते है. उसका लिंक हमनें उपर दिया हुआ है.
Note: आज के article में आपने CGL Full Form और उससें जुड़ें बहुत सारे प्रश्नों के उत्तरों को जाना है. CGL Combined Graduate Level Exam Staff Selection Commission के द्वारा करवाया जाने वाला exam है. जिसकों Graduation उम्मीदवार दे सकता है. अगर आप या आपका कोई दोस्त SSC CGL Exam के बारे में जानना चाहता है तो आप इस पोस्ट को उसके साथ share जरुर करे. यह पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
CGL Full Form Related Post: –
Content