Blog Par Traffic Kaise Badhaye Full Guide

Blog Par Traffic Kaise Badhaye: नमस्कार दोस्तों,

क्या आप भी Blog Par Traffic Kaise Badhaye के बारे में सोच रहे हैं? क्या आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक चाहते हैं? आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है? अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

जहां आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। मैं आपको ऐसे ही असरदार तरीके बताने जा रहा हूं। जिसके इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग पर काफी ट्रैफिक ला सकते हैं, अगर आपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है तो आप हमारा पोस्ट ब्लॉग कैसे बनाए जरुर पढ़ें

हर ब्लॉगर “अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक” चाहता है। वह दिन-रात मेहनत करता है, फिर भी वह अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं ला पाता है। इसका कारण यह है कि उसे सही तकनीक के बारे में पता नहीं होता है, ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के कई तरीके हैं।

आज हम आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने वाली Technique के बारे में बताएगे जिनका प्रयोग Pro Blogger करतें है, जिसकी वजह से उनको हर रोज हजारो Views मिलते है और वह लाखोँ रूपयें कमाते है,

तो चलिए शुरू करतें है

Blog Par Traffic Kaise Badhaye in Hindi

Blog Par Traffic kaise Badhaye
Blog Par Traffic kaise Badhaye

जब कोई भी व्यक्ति अपना नया ब्लॉग शुरू करता है, तो उसके मन में एक सवाल जरूर आता है, “अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएँ,” तब वह खोजना शुरू कर देता है और उसे कई तरीके पता होते हैं, लेकिन वह लंबे समय तक नहीं टिकेगा, क्योंकि वह नहीं जानता कि कौन सा रास्ता सही है।

आज हम जो तरीके आपको बताने वाले है. जिनका प्रयोग करके कुछ लोग आज लाखोँ रूपयें कमा रहें है और ब्लॉग्गिंग की field में आज वह टॉप पर है, इसलिए आपने सभी तरीको को पुरे ध्यान से पढना है,

चलिए शुरू करते है,

1. Keyword Research करें और अच्छा Topic चुने

इससे पहले कि आप अपना पोस्ट लिखना शुरू करें, कीवर्ड रिसर्च करें और एक अच्छा विषय चुनें जिसमें लोगों की रुचि हो, आपके द्वारा चुना गया कीवर्ड आपके ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाएगा।

अपनी पोस्ट लिखते समय उन कीवर्ड्स का सही इस्तेमाल करना होगा। जब लोग उन वाक्यांशों को सर्च इंजन पर सर्च करेंगे तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा। Keyword Research के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें:

      >  Keyword Research क्या है और Seo के लिए क्यों जरुरी है?

कीवर्ड रिसर्च करते समय ध्यान रखें,

  • अपनी niche से related Phrases का चयन करें, इससे Targeted ट्रैफिक आता है,
  • हमेशां उन Phrases का चयन करें जिनका सर्च Volume ज्यादा और Competition कम हो,
  • Long tail keyword का प्रयोग करें
  • पोस्ट में keyword stuffing न करें,
  • Keyword Research करने के लिए आप Semrush और Ubersuggest Tool का इस्तमाल कर सकते है,

2. Quality Content से Blog Par traffic Laye

ब्लॉग पोस्ट लिखना बहुत मजेदार है। अगर आप पोस्ट की क्वालिटी पर भी ध्यान देते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं। आपने सुना होगा कि “Content is King” भी सच है।

अपनी पोस्ट लिखते समय “On-Page SEO” का प्रयोग करें, इस तरह आप हर महीने सर्च इंजन से ढेर सारे व्यूज प्राप्त कर सकते हैं। Paisadad का 70% ट्रैफिक सर्च इंजन के जरिए आता है।

  • On-Page Seo के प्रयोग से आप Seo Friendly पोस्ट लिख सकते है,
  • सर्च इंजन Seo friendly पोस्ट को अच्छी रैंकिंग देते है,
  • आप Yoast Seo wordpress Plugin का इस्तमाल अपनी पोस्ट को लिखने में कर सकते है,

3. Long Article लिखें

एक शोध में यह देखा गया है कि जो लेख लम्बे होते हैं उन्हें गूगल जैसे सर्च इंजन में अच्छी रैंक मिलती है। इस तरह आपको सर्च इंजन से भी अच्छा ट्रैफिक मिलता है।

Long article में हम अपने keyword को ज्यादा बार प्रयोग कर सकते है, जिसके कारण हमारा Article सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्रपात करने योग्य बन जाता है,

  • आप अपने user को ज्यादा जानकारी दे सकते है
  • User आपके article पर बार बार visit करेगे
  • आपके ब्लॉग पर user का trust बन जाएगा,

एक बात का ध्यान रखें कि अपने आर्टिकल में कीवर्ड स्टफिंग न करें और अपने यूजर्स को अच्छी जानकारी देने की कोशिश करें, क्योंकि Google भी बार-बार अपने पाठकों को उनकी सामग्री को साफ रखने की सलाह देता है।

4. Email का प्रयोग करके Blog Par Traffic Badhaye

ईमेल का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं। इस विधि का उपयोग केवल Problogger द्वारा किया जाता है। आप भी इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।

आप Jetpack Plugin का उपयोग कर सकते हैं। जब आप कोई नई पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो यह प्लगइन उस पोस्ट को आपके यूजर को ईमेल के जरिए अपने आप डिलीवर कर देता है। उपयोगकर्ता जिन्होंने आपके ब्लॉग का अनुसरण या सदस्यता ली है। इसके अलावा आप Email Id भी कलेक्ट कर सकते हैं।

  • Paisadad पर 10% ट्रैफिक इस तरीके से आता है,
  • इस तरीके से Paisadad का ट्रैफिक हर दिन बड रहा है
  • CTR increase करने में मदद मिलती है,

5. Social Media के प्रयोग से Blog Par Traffic Badhaye

Social Media पर कई लोग एक्टिव रहते हैं। आपको सभी सोशल मीडिया साइट्स पर एक अकाउंट बनाना होगा और अपने यूजर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने का अनुरोध करना होगा। अपने Blog par Traffic लाने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट को रोजाना अपडेट करना होगा। अपने ब्लॉग पोस्ट को अपने सभी खातों पर अपडेट करें

इस तरीके से आपका ब्लॉग famous होने लगेगा और user आपके ब्लॉग पर daily visit करने लगेगे

  • आप Facebook पर अपनी वेबसाइट के नाम Group Create करें
  • Twitter पर अपने user को अपनी आने वाली पोस्ट के बारे में बताए
  • Pinterest पर अपनी पोस्ट को update करें और Pin Create करें
  • Instagram पर अपने followers बढानें की कोशिश करें
  • अपने सभी Social media Account को अपने ब्लॉग के साथ link करें,

6. Backlink के जरिये Blog Par Traffic Badhaye

आपने कई बार सुना होगा कि बैकलिंक्स बनाने से डोमेन अथॉरिटी बढ़ती है, लेकिन साथ ही बैकलिंक्स ब्लॉग पर ट्रैफिक भी लाते हैं। बैकलिंक्स के माध्यम से आने वाला ट्रैफिक अत्यधिक लक्षित होता है।

अगर Domain Authority की बात करें तो आपके Blog पर जितनी ज्यादा Domain Authority होगी उतनी ही ज्यादा आपकी Post Search Engine Result Page में Rank करेगी जिससे हमारे Post पर Organic Traffic आता है।

      >  Backlink क्या है और SEO के लिए क्यों जरुरी है?

  • Backlink build करने के लिए आप Guest पोस्ट लिख सकते है,
  • अपनी Niche से Related वेबसाइट पर Comment करें
  • ब्लॉग पर quality content लिखने से भी backlink मिलता है, अगर कोई external लिंक में हमारी पोस्ट use करता है|

7. Question & Answer sites को join करें

आज के समय में इस तरीके का काफी इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने niche से related Q&A sites ज्वाइन कर सकते हैं, इन साइट्स पर बहुत से लोग सवाल पूछते हैं जिनका जवाब आप अपनी वेबसाइट के लिंक से दे सकते हैं। इस तरह आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा ।

Q & A वेबसाइट की domain Authority बहुत ज्यादा होती है, इन वेबसाइट पर आप जितने ज्यादा followers बनाएगे, आपको उतना ज्यादा ट्रैफिक हासिल होगा,

  • इन sites से मिलने वाला backlink high quality वाला होता है,
  • आपके domain authority पर बहुत अच्छा असर डालता है,
  • आपकी वेबसाइट की अच्छी Promotion होती है
  • Article लिखने के लिए topic भी इन sites से मिल जाता है, जिसके बारे में लोग सर्च करते है,
  • यहाँ से मिलने वाला ट्रैफिक आपकी niche से related होता है
  • अपने user के behavior को समझने का मोका मिलता है,
  • आप Quora site को join कर सकते है, मैं भी इसका प्रयोग करता हू,

8. Internal Links का प्रयोग करें

Internal Links का उपयोग करके आप अपनी नई पोस्ट में अच्छे व्यूज प्राप्त कर सकते हैं आप अपने पुराने मूल्यवान पोस्ट के लिंक जोड़ सकते हैं जिसका आपकी वेबसाइट के उपयोगकर्ता पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा, और वह उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर बार-बार आएगा।

Google को इंटरनल लिंक्स भी पसंद हैं। Googlebot के लिए आपकी वेबसाइट को समझना आसान है जिसके कारण Google आपको पोस्ट के लिए अच्छी रैंक देता है और ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करता है।

      >  Internal link क्या है और SEO के लिए क्यों जरुरी है?

  • यह आपकी पुराणी पोस्ट पर views लेकर आने का अच्छा तरीका है,
  • User का trust बनाने में मदद मिलती है,
  • Internal लिंक से पोस्ट SEO friendly बन जाती है
  • User हमारी वेबसाइट पर ज्यादा समय रहता है,

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढायें

मुझे उम्मीद है कि आपने मेरी पोस्ट से बहुत कुछ सीखा होगा और आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाया जाए इसके बारे में एक अच्छा विचार आया होगा। दोस्तों आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें। कुछ ही देर में आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। प्रो ब्लॉगर उन तरीकों का इस्तेमाल करता है जो मैंने आपको बताए हैं, जिनके बारे में आपको कोई नहीं बताएगा।

मेरा सिर्फ एक ही मकसद है कि मेरे साथ-साथ आप सभी Blogger भाई भी Grow करें|

आप मेरी इस पोस्ट को share जरुर करें और follow button पर Click करकें हमारा साथ दे|

यह पोस्ट पढनें के लिए आपका धन्यवाद

Content

29 thoughts on “Blog Par Traffic Kaise Badhaye Full Guide”

  1. Bahut he Helpful post hai…Thank you
    Non Technical Hindi Blog ke liye Backlink ki list & Guest post website list kaha milege…
    Domain Authority Bhadane ke aur kaun se tarike hai…

    Reply
  2. Hi
    This is great article you written.
    In this you mentioned about quora. I just looking invite you on sawaljabab.com
    This website is like quora and have lot of opportunity to get backlinks, traffic and money also

    Reply
  3. आपने बहुत ही शानदार तरीके से समझाया हैं मैंने भी एक पोस्ट लिखा है blog par traffic kaise laye

    Reply
  4. आपकी इस पोस्ट से आज हमने ब्लॉग पर अच्छा ट्रेफिक लाने के बारे बहुत अच्छे से समझा. ऐसी ही पोस्ट की जरुरत थीं मुझे. इतनी सारी जरुरी बातें बनाने के लिए धन्यवाद. मेरा नया ब्लॉग है अब अच्छा ट्रेफिक आने लगा ज़ब से आपकी पोस्ट से जानकारी ली है.

    Reply
  5. Bahut achhi jankari di hai bhai aapne,ab is article ko padhne ke baad mujhe kisi dusri site par jane ki aawsykta nhi hai.thanks for write this article. waise meri bhi ek site hai abhinandantalk .com jispar mai bhi isi tarike se article likhta hu aur mujhe bahut achha response mil raha hai. meri site ki adhiktar posts top 10 me rank kar rahi hai. thanks bhai ❤️

    Reply
  6. आपने बहुत अच्छे से समझया है सर आपके पोस्ट से बहुत कुछ नया सिखने को मिला सर जानकारी शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply
    • खुद से Story लिखने से ट्रैफिक आ सकता है लेकिन आपको Keyword research करना होगा और उस कीवर्ड को अपनी Story में इस्तेमाल करना पड़ेगा. अगर कीवर्ड की प्लेसमेंट सही से करते है तो आपको 5 से 6 महीनें में ट्रैफिक आने लगेगा. आप अपनी Story को Social Media, Quora आदि पर जरुर share करे.

      Reply
  7. Maine apna naya blog MPYojana.com suru kiya hai
    Jis par main Madhya Pradesh Govt. Scheme Information ke bare me Hindi me likhta hun
    maine apne blog par 10-12 article daal diye hai fir bhi koi traffic nahi ata hai
    kya karu?
    Content Quality full hai.
    please bataiye
    kai tarike maine try kiye lekin koi kam nahi kar raha hai.

    Reply

Leave a Comment