Blog kaise Banaye in Hindi- How to Create Blog in Hindi?

Blog kaise Banaye in Hindi- How to Create Blog in Hindi?

दोस्तों नमस्कार, “Blog kaise banaye in hindi” में आज हम आपको Blog कैसे बनाते है के बारे में बतायेगे, अगर आप online पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास एक Blog तो होना ही चाहिए blogging online पैसे कमाने का बहुत अच्छा जरिया है, Internet पर बहुत सारी  website है यहाँ पर आप blog बना सकते है, हम आपको आज most popular साइट blogspot और WordPress के बारे में बताये गे |

अगर आपने पहले कभी blogging नहीं की है, तो मेरी आपको सलाह है कि आप blogspot से अपने blog को शुरू करे|  blogspot google का प्रोडक्ट है जो आपको फ्री में blog बनाने देता है |

  • आपको अपने blog को एक Niche के अकॉर्डिंग स्टार्ट करना चाहिए|
  • अगर आप blog को सिर्फ पैसे कमाने के लिए शुरू करना चाहते है तो आपको Success मिलना बहुत मुश्किल है
  •  blogging में success पाने केलिए आपका blogging के प्रति Passionate होना बहुत ज़रूरी है|
  • आपका मकसद सिर्फ लोगो को knowledge देना होना चाहिए |

जब आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छी तरह से जानकारी जो जाए तब आप अपने Blog से पैसे कमाना चाहते है|  तब आपको अपने Blog को wordpress पर लेजाना होगा क्योकि wordpress पर आपको अपने Blog को अच्छा बनाने के लिए बहुत सरे tools मिल जाते है| सभी professional blogger अपने Blog को wordpress  ही चलते है wordpress  पर अपने Blog को रन करने से पहले आपको खुद का domain name और hosting खरीद लेनी चाहिए |

तो अब हम आपको यह बताते है कि Blogspot पर Blog kaise banaye और ब्लॉग की setting kaise करे |

ब्लॉग कैसे बनाये इन हिंदी – How to Create a Blog in Hindi?

जैसेके हमने  आपको  बताया  के  अगर  आप  एक  नई blogger है तो आप को अपना Blog  blogspot से शुरू करना चाहिए जो के आप को एक Niche से शुरू करना होगा blogspot free blogging के लिया एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है |

New blog kaise banaye in hindi बनाने के Steps

  1. blogspot पर अपना Blog शुरू करने के लिए आप www.blogspot.com सर्च करना होगा और आप को अपने gmail अकाउंट से login होना होगा उस के बाद आपको new blog पर click करना होगा
  2. New ब्लॉग पर click करने के बाद एक नई पेज ओपन हो जाएगा वहा पर आपको  3 Option मिलेगे | पहली वाली option में आपको अपने ब्लॉग का Title नाम बरना होगा|
  3. दुसरी Option address वाले हिस्से में आपको अपने ब्लॉग का url डालना होता है जैसे के paisadad.blogspot.com क्योकि वही url आप के ब्लॉग को ओपन करते समय नज़र आता है| मेरी आपको सलाह है के आप खुद का domain खरीद करके ब्लॉग को बनाये क्योकि इस तरह से आपका ब्लॉग अच्छा बनता है|
  4. Address में अपना url डालने के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए template चुनना होता है| आप अपने ब्लॉग के लिए कोई भी टेम्पलेट चुन सकते है| जब भी आप अपने ब्लॉग को किसी भी ब्राउज़र के जरिये ओपन करेगे तो आप को वोही टेम्पलेट नज़र आएगा| Template सलेक्ट करने के बाद आप Create Blog!  पर click कर दे इस तरह करने से आप का ब्लॉग बन जाएगा

जरुर पढ़ें: –

Blogspot Blog Setting

अब आप ब्लॉग बन चूका है| आप अब अपने ब्लॉग पर नई पोस्ट पर जाकर अपना ब्लॉग लिखना स्टार्ट कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ पेज तैयार करने होंगे जैसे के

  • About, Contact us और sitemap पेज बनाने होगे|
  • यह सब पेज आपके ब्लॉग को गूगल में रन करने में मदद करते है|
  • अगर आप यह पेज रेडी नहीं करते तो आपका ब्लॉग गूगल search में नहींआएगा
Blog kaise banaye in hindi
Blog kaise banaye in hindi

यह पेज बनाने के लिए आप को अपने blogspot पर जाना होगा और पेज पर click करना होगा उसके बाद New page पर click कर पेज तैयार करना होगा और सब पेज तैयार करने होंगे अब आप अपना नई ब्लॉग लिख सकते हो ब्लॉग लिखते समय एक बात का खियाल ज़रूर रखे के आप अपने ब्लॉग पर खुद की सोच से लिखे content डाले कही से copy न करे

Blogging ke liye Passionate rahe

जब आप ब्लॉग लिखना शुरू कर देंगे तो आपको ब्लॉगिंग के लिए अपना टाइम टेबल ठीक करना होगा आपको अपने ब्लॉग को डेली चेक करना होगा और comment का रिप्लाई करना होगा  अगर आप अपने ब्लॉग पर regular नहीं रहोगे तो आप का ब्लॉग fail हो सकता है जैसे के बहुत से ब्लॉगर हो जाते है blogging करते समय आपको blogging के लिए हमेशा passionate रहना होता है |

जरुर पढ़ें: –

Blog se Paise Kamaye

जब आप का ब्लॉग अच्छी तरह से काम करने लगे और आपको लगे के आपको ब्लॉग से कुछ पैसे कमाने है तो आप Google Adsense में अप्लाई कर सकते है मेरी आप के सलहा है की जब आप के ब्लॉग पर डेली का organic traffic काफी आने लगे आप तब ही google adsense के लिए अप्लाई करे| अप्लाई करने के लिए आप को blogspot पर या कर Earning पर click करना होगा |

Blog kaise banaye
google adsense

जरुर पढ़ें: –

Note :- ब्लॉग्गिंग में आप को success बहुत मुश्किल से मिलती है इस के लिए आप को बहुत मेहनत करना होगी आप को अपने ब्लॉग को रेगुलर update करते रहना होगा और अपने ब्लॉग को social media पर भी डालना होगा अपने ब्लॉग के प्रीति हमेशा passionate रहे और अपने ब्लॉग को और अच्छा करने की कोशिश करते रहे आप को सक्सेस ज़रूर मिलेगी

Blog Kaise Banaye Full Guide

आपको हमारा यह article “Blog kaise banaye in hindi” कैसा लगा हमें Comment करके ज़रूर बताए अगर आप को हमारे article में कोई कमी लगी हो तो हमें ज़रूर बताए

Content

8 thoughts on “Blog kaise Banaye in Hindi- How to Create Blog in Hindi?”

Leave a Comment