नमस्कार, आज हम Backlink क्या है और Seo के लिए क्यों जरुरी है? पर चर्चा करेगे. Backlink का Seo में बुहत ज्यादा महत्त्व होता है, यह Off-Page SEO का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर आप एक blogger है या ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको backlink के बारे में जानना बुहत जरूरी है क्योंकि आप backlink के जरिये अपने Blog Par traffic को बड़ा सकते है.
SEO में backlink का सही तरह से इस्तमाल करके आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की domain authority को बड़ा सकते है. इसलिए मैंने सोचा क्योंना आप सबको backlink के बारे में पूरी जानकारी दी जाए. इसीलिए मैंने यह article लिखा है. तो चलिए शुरी करते है और जानते है कि “Backlink kya hai” हिंदी में और कैसे बनाए.
Backlink क्या है?

Backlink, ऐसा link होता है जो एक वेबसाइट के webpage को दूसरी वेबसाइट के पेज से link करता है. आसान भाषा में, जो लिंक किसी और वेबसाइट से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आते है उन्हें बैकलिंक कहते है|
उदाहरण
यदि आपकी पोस्ट या Home पेज का link किसी और वेबसाइट की पोस्ट में दे दिया जाए और जब कोई visitor उस लिंक पर click करके आपकी पोस्ट या home पेज पर पहुँचता है तो उस लिंक को backlink माना जाएगा| जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक increase होने लगेगा जो आपकी वेबसाइट के लिए बुहत अच्छी बात है|
मुझे आशा है आपको अच्छी तरह से समझ लग गया होगा कि “backlink क्या है“, अब इससे से जुड़ीं कुछ terms या phrase है जिनके बारे में आपको पता होना जरूरी है,
Link Juice: – जब हमारी वेबसाइट का कोई article किसी और वेबसाइट के साथ जुड़ता है तो link juice पास होता है | जिस वजह से हमारे article की रैंकिंग increase होती है, इसका असर हमारी domain authority और page authority पर पड़ता है|
High Quality Link: – जब हमारी वेबसाइट पर high quality साईट से incoming लिंक आते है, जिनका domain authority काफी ज्यादा होता है तो हम उसे High Quality Backlink कहतें है|
Low Quality Link: – जो लिंक किसी spam sites, Porn sites या कोई ऐसी साईट से जिसे google ने spam घोषित किया हो उन्हें low quality लिंक कहते है|
ऐसे लिंक हमारी वेबसाइट या ब्लॉग केलिए बिलकुल्ल भी अच्छे नहीं होते है|
No Follow Link: –
यह लिंक हमारी वेबसाइट पर किसी और वेबसाइट से आते है, पर इनके उपर No Follow Tag का इस्तमाल किया होता है जिस वजह से Link juice पास नहीं होता| link juice पास न होने की वजह से हमारी वेबसाइट को इन links से कोई benefit नहीं होता|
Do Follow Link: –
यह लिंक हमारी वेबसाइट के लिए बुहत अच्छे होते है, यह लिंक दूसरी वेबसाइट से हमारी वेबसाइट पर आते है और इन पर do follow tag लगा होता है, जिससे link juice पास होता है और हमारी वेबसाइट का रैंक increase करने में मदद करता है|
Internal link: – यह लिंक हमारी वेबसाइट के एक पेज को दुसरे पेज के साथ जोड़ते है| इसकी अधिक जानकारी के लिए आप हमारा article जरुर पढ़े|
External link: – जब हम अपने article में किसी और वेबसाइट का लिंक add करते है तो उसे External link कहतें है|
Anchor Text: – anchor text उन शब्दों या sentence को कहते है जिनके उपर लिंक को डाला जाता है,
उदाहरण
यदि हम “On Page Seo” शब्दों का प्रयोग link डालने केलिए करते है तो on page seo शब्द Anchor Text है|
Backlink Seo के लिए क्यों जरुरी है?
दोस्तों backlink का seo में बुहत महत्वपूर्ण स्थान है, आपकी वेबसाइट में जितने ज्यादा high quality link होगे, आपकी वेबसाइट या ब्लॉग उतना ज्यादा grow करेगी, Googlebots आपकी वेबसाइट को ज्यादा महत्व देगे| Backlink build करने से ट्रैफिक और domain authority में सुधार आता है जिससे आपकी वेबसाइट ज्यादा मशहुर हो जाती है और लोग आपकी साईट पर visit करना पसंद करते है|
मैं आपको इसके कुछ और benefit बताना वाला हू|
1. Backlink से Organic Traffic increase होता है|
जब हमारी साईट को किसी और वेबसाइट से लिंक प्राप्त होता है तो उस वेबसाइट से हमारी वेबसाइट को link juice पास होता है, जिस वजह से हमारा article Search engine result page में high रैंक प्राप्त करता है| हमारी पोस्ट पर organic ट्रैफिक land होना शुरू हो जाता है|
Organic ट्रैफिक हमारी वेबसाइट केलिए बुहत अच्छी बात होता है|
2. Search engine में post जल्दी index होती है
हमारी वेबसाइट को जब दूसरी high quality वेबसाइट से backlink मिलता है तो जब Googlebot उस वेबसाइट के pages को crawl करता है तब वह link को भी crawl करते है और Googlebot को लगता है कि यह काफी important पेज है जिस वजह से Googlebot हमारे article को जल्दी index करने लगता है|
3. Backlink से Referral Traffic प्राप्त होता है
Referral ट्रैफिक उस ट्रैफिक को कहते है जो organic नहीं होता बल्कि किसी लिंक के जरिये हमारी वेबसाइट पर आता है| यह ट्रैफिक हमारी वेबसाइट के लिए अच्छा होता है क्योंकि यह ट्रैफिक हमारी वेबसाइट पर high authority साईट से आता है|
- Backlink referral ट्रैफिक हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है|
- हमारी वेबसाइट पर pageviews increase होते है|
- Targeted ट्रैफिक हमारी वेबसाइट पर आता है
- Bounce Rate में कमी आती है|
Link build करने से हमारी वेबसाइट की domain authority improve होती है, जो कि हमारी वेबसाइट के लिए अच्छा होता है| backlink create करने से link juice पास होता है जो domain authority को improve करने में मददगार होता है|
जिन वेबसाइट की domain authority ज्यादा होती है search engine में वह साईट ज्यादा तर रैंक करती है.
Blog के लिए Backlink कैसे बनाए?
अपने ब्लॉग के लिए backlink बनाना बुहत जरूरी है क्योंकि link build करना हमारे ब्लॉग के लिए अच्छा है मैंने आपको backlink के seo के लिए क्या महत्त्व है यह तो बता दिया है अब बात आती है कि quality backlink कैसे बनाए| Backlink कैसे बनाए बताने से पहले मैं आपको एक important बात बताना चाहता हू| हमने हमेशा उसी वेबसाइट से link लेना है जो हमारी वेबसाइट की niche से related हो|
उदाहरण
यदि आप अपनी वेबसाइट पर Health से related article publish करते है तो आपको backlink भी Health से related article लिखने वाली वेबसाइट से लेने है|
तो चलिए शुरू करते है
1. High Quality Content लिखें
आपको अपनी वेबसाइट पर high quality content publish करने होगे क्योंकि Googlebot को quality content पसंद आते है और वह उनको अच्छी रैंकिंग देता है| आपकी जितनी भी पोस्ट का content high होगा बुहत ज्यादा chance है कि वह Search Engine में पहले पेज पर रैंक करे|
जब आपका कोई visitor उन पोस्ट पर click करेगा तो उसे आपकी पोस्ट पसंद आ सकती है और हो सकता है कि वह आपकी पोस्ट को अपनी वेबसाइट में referral link के तोर पर use कर सकता है|
2. Guest पोस्ट करे
आज के समय में यह बुहत अच्छा तरीका है backlink प्राप्त करने का | आप अपनी niche से related किसी वेबसाइट पर Guest पोस्ट कर सकते है जिससे आपको do follow लिंक प्राप्त होता है|
Do follow लिंक से link juice पास होता है, जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग increase होती है|
3. Comment
यह तरीका भी काफी अच्छा है backlink हासिल करने केलिए, पर इस तरीके से आपको no follow लिंक प्राप्त होता है| यह do follow लिंक जितना अच्छा नहीं होता पर इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सकता है| इस तरीके में आपने अपनी वेबसाइट से related साईट में comment करना होता है और साथ में आपनी वेबसाइट का लिंक भी डालना होता है|
यह भी जरुर पढ़ें: –
4. Blog को Web Directories में submitted करे
आप अपने ब्लॉग को web directories में submitted करके quality backlink प्राप्त कर सकते है| यह लिंक प्राप्त करने का काफी अच्छा और easy तरीका है| directories का चयन करते समय यह ध्यान देना होता कि उसकी authority अच्छी हो|
Backlink kya hai Full Guide
मुझे आशा है कि आपको “Backlink क्या है और कैसे बनाए” यह समझ आ गया होगा, अगर आप के पास मेरे लिए कोई सुझाव है तो मुझे comment करके जरुर बताये|
आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों से जरुर share करे
यह पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद
Content
Thanks for this article,I Read your full article. Thanks
Sir meri website koh backlinks kardo pleas