BA Full Form – BA Subject List, Course, College| Bachelor of Arts Definition

BA Full Form‘ (बीए का फुल फॉर्म क्या है)?

The “BA Full Form” is “Bachelor of Arts“. यह एक Bachelor डिग्री कार्यक्रम है. जो लोग Arts के विषे पर डिग्री हासिल करना चाहते है वह लोग 12th पास करने के बाद BA Course करना पसंद करते है.

BA Full Form in Hindi (बीए की फुल फॉर्म)

बीए की फुल फॉर्म इन हिंदी कला स्नातक होती है. इसे “बैचलर ऑफ़ आर्ट्स” भी कहते है. बीए एक बहुत ही लोकप्रिय अंडरग्रेजुएट कोर्स है.

BA Full Form
BA Full Form

B= Bachelor

A= Arts

Bachelor को हम हिंदी में स्नातक कहते है. जब कोई स्टूडेंट्स 12th के बाद अपनी पहली डिग्री हासिल करने के लिए किसी कोर्स को ज्वाइन करता है तो कोर्स पूरा करने के बाद मिलने वाली पहली डिग्री को Bachelor कहा जाता है.

Arts को हिंदी में कला कहा जाता है. आर्ट्स स्ट्रीम में स्टूडेंट्स के पास कई विषेओं के चयन के साथ अनेक करियर ऑप्शन्स होते है. जिसे स्टूडेंट्स अपनी रूचि के मुताबक चुन सकते है.

BA LLB Full Form (बीए एलएलबी का फुल फॉर्म)

The full form of BA LLB is “Bachelor of Arts – Bachelor of Legislative Law”.

Also Read: – MBBS Full Form and Best MBBS Colleges in India.

What is BA (बीए क्या है)?

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (बीए) एक बहुत लोकप्रिय ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है. जिसे स्टूडेंट्स अपनी 12th की परीक्षा पास करने के बाद कर सकते है. इसके अंतर्गत विभिन्न विषय आते है जिसमें से स्टूडेंट्स को कुछ वैकल्पिक विषयों के साथ पांच अनिवार्य विषयों का अध्यन करना होता है.

BA बहुत ही पुराना और लोकप्रिय कोर्स है. इसे भारत के इलावा और भी बहुत सारे देशों में करवाया जाता है. बीए कोर्स को पूरा करने के लिए भारत देश में स्टूडेंट्स को 3 साल लगते है. यह समय अवधि कई देशों में अलग-अलग है. कई देशों में इस कोर्स को पूरा करने के लिए 4-5 साल का समय लगता है.

  • बैचलर ऑफ़ आर्ट्स कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट्स को दो ऑप्शन्स मिलते है. स्टूडेंट्स यह कोर्स Regular और Correspondence दोनों तरीकों से कर सकते है.
  • अगर उम्मीदवार Regular का चयन करता है तो उसे हर रोज College या University जाना होगा और Classes को attend करना होगा.
  • Correspondence में ऐसा नहीं होता. Students घर पर रह कर अपनी पढ़ाई कर सकता है.

Also Read: – CA Full Form – Chartered Accountant Definition

BA Eligibility Criteria

बीए करने के लिए स्टूडेंट्स को कुछ शर्तो को पूरा करना होता है. जिन्हें पूरा करने के बाद कोई भी स्टूडेंट्स बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के कोर्स को पूरा करने के लिए अप्लाई कर सकता है.

अगर स्टूडेंट्स किसी University से अपनी कला स्नातक की पढ़ाई करना चाहते है तो स्टूडेंट्स को पहले एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है. उसको पास करने पर स्टूडेंट्स University से अपना BA का कोर्स पूरा कर सकते है.

  • बीए की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th की कक्षा पास करनी होगी.
  • 12वी में स्टूडेंट्स को कम से कम 50% मार्क्स लेने होगे.
  • SC/ST or OBC के स्टूडेंट्स को मार्क्स में 5% की छुट दी गई है.
  • यह कोर्स पूरा करने के लिए 3 वर्ष का समय लगता है. जिसे स्टूडेंट्स Regular या Correspondence तरीकें से पूरा करते है.

BA Subjects List (बीए के विषय)

यह कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को काफी सारे महत्वपूर्ण विषयों का अध्यन करना होता है. उम्मीदवार कुछ वैकल्पिक विषयों के साथ पांच अनिवार्य विषयों का अध्यन करते है. जिसके बारे में नीचें लिस्ट में बताया गया है.

  • English
  • BA Psychology
  • BA History
  • Philosophy
  • BA Political Science
  • BA Economics
  • Social Work
  • BA Sociology
  • BA Rural Studies
  • Geography
  • BA Anthropology
  • Bachelor of Arts Linguistics

Course After B.A

बीए करने के बाद उम्मीदवार के पास काफी सारे ऑप्शन्स होते है. स्टूडेंट्स अपनी रूचि के मुताबक अपने लिए Post-Graduation Course का चुनाव कर सकते है. ज्यादातर स्टूडेंट्स अपनी BA की पढ़ाई करने के बाद MA की study करते है.

  • अगर कोई स्टूडेंट्स Teaching line में जाना चाहता है तो वह बीए करने के बाद B.ed कर सकता है.
  • वकील बनने के लिए students बीए के बाद LLB की study करते है. BA LLB की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को 5 वर्ष का समय लगता है.

Best BA Colleges in India

  • Chandigarh Group of Colleges, Mohali
  • Government Arts College, Surat
  • Rajiv Gandhi Mahavidhyalaya, Karauli
  • BNBP Degree College, Maharajganj
  • Jawaharlal Nehru University, Delhi
  • Madras Christian College, Chennai
  • Indra Gandhi National Open University, Delhi
  • Lovely Professional University, Jalandhar
  • Chandigarh University, Chandigarh
  • Indian Institute of Arts and Design, Delhi
  • Kamla Nehru College for Women
  • GNA University, Punjab

BA Full Form FAQ (Frequently Asked Questions)

What is the full form of BA?

The full form of BA in English is Bachelor of Arts.

What is the full form of BA LLB?

The full form of BA LLB in English is “Bachelor of Arts – Bachelor of Legislative Law”.

Conclusion

आजके इस लेख BA Full Form (बीए का फुल फॉर्म) में आपने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है. बीए एक बहुत ही लोकप्रिय अंडरग्रेजुएट लेवल कोर्स है. जिसे स्टूडेंट्स 12th के बाद कर सकते है. यह एक बहुत की पुराना बैचलर डिग्री कोर्स है.

यह भारत के इलावा और भी बहुत सारे देशों में करवाया जाता है. जिसे पूरा करने के लिए भारत देश में 3 साल का समय लगता है. कुछ देशो में यह कोर्स पूरा करने में 4 से 5 साल भी लगते है. आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताये

BA Full Form Related Post: –

A to Z Full Form List
UPSC full formSSC full form
CGL full formSSC CHSL full form
MTS Full FormGoogle full form
VPN full formSSC GD full form
SSC CPO full formIAS full form
BPO Full FormOTT Full Form
PDF Full FormNGO Full Form
WHO Full FormNEET Full Form
MBBS Full FormCA Full Form

Content

Leave a Comment