Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों नमस्कार, आज हम Affiliate Marketing क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए? पर चर्चा करेगे, आज के समय में online business करने वाली कंपनी काफी grow कर रही है ऐसी बहुत सारी Companies अपनी Sales को बढ़ाने केलिए Affiliate marketing program offer करती है|

अगर हम internet से पैसे कमाने की बात करे तो online पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे है, पर Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमाना आसान है और इससे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है, भारत internet इस्तमाल करने के मामलें में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. इसलिए हमारे पास Affiliate marketing  के जरिये पैसे कमाने का अच्छा मोका है. आज की पोस्ट में हम जानेगे.

Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि “Affiliate marketing क्या है

Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing kya hai

Affiliate Marketing, marketing करने का  एक तरीका है जिसमें हम किसी कंपनी के Product को Promote करते है जिसके बदले में हमें commission मिलता है| यह commission product के according कम या ज्यादा हो सकता है. हम अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी product को चुन कर promote कर सकते है. जब कोई user उस product को खरीद लेता है तब कंपनी की तरफ से हमे कुछ commission या उस product का कुछ हिस्सा दिया जाता है”|

बहुत सारी बड़ी Companies Online Program को offer करती है| जिनको हम फ्री में join कर सकते है, अगर आपको इसके बारे में ज्यादा knowledge नहीं है तो आप इस article को आखिर तक पढ़े, दोस्तों हम आपको वो तरीका बताने वाले है जिसके जरिये आप घर पैठे पैसे कमा सकते है| यह तरीका आपके लिए रात को भी काम करेगा| जब आप सो रहे होगे तब आपके user आपके ब्लॉग को पढ़ कर आपके recommend कियें हुए product को खरीदेगे, जिससे आपको सोते समय भी income होगी|

Book: एफिलिएट मार्केटिंग A – Z हिंदी Edition

Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

Affiliate marketing के काम करने का तरीका काफी सरल होता है| इसको काम करने में तीन तरह के लोगो की जरूरत होती है पहला, जो कंपनी product बनाती है दूसरा, जो व्यक्ति उस product को promote करता है और तीसरा, जो उस product को खरीदता है|

पहला कदम जब कोई कंपनी product को बनाती है तो उसे अपने product को promote करना होता है ताकि उसकी Sales बढ़ सकते| इसलिए वो कंपनी अपना Online program offer करती है| दूसरा कदम जब कोई व्यक्ति कंपनी के offer किये गए program को join कर लेता है तब वह कंपनी उस व्यक्ति को एक unique id और कुछ banner और link provide करती है, और वह ब्यक्ति उस कंपनी के दिए गए बैनर और लिंक को अपने blog या website या किसी और source के जरिये promote करता है|

तीसरे कदम में कोई user किसी banner पर click करता है और कंपनी के product को खरीद लेता है| जिस के बदले में कंपनी promote करने वाले व्यक्ति को commission देती है| इस तरीके से तीनो तरह के लोगो को benefit होता है कंपनी की सेल बढती है, promote करने वाले व्यक्ति को commission मिलता है और user को उसका product मिल जाता है|

Affiliate Marketing की कुछ परिभाषाएं

इस market में काम करने के लिए आपको इससे related कुछ definition के बारे में जानना जरूरी है

Affiliate: जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी के online program को join करके उनकें product को promote करता है और commission हालिस करता है तो उस व्यक्ति को affiliate कहा जाता है

Affiliate program: जब कोई कंपनी product को सेल करने केलिए कुछ online program चलाती है उनको affiliate program कहते है.

एफिलिएट ID: कंपनी के program को join करने पर हर व्यक्ति को एक ID दी जाती है| उसे affiliate ID कहतें है| यह id उस व्यक्ति की sales का record रखने में कंपनी की हेल्प करती है|

Affiliate link: कंपनी अपने affiliates को कुछ link देती है जिन पर click करके user कंपनी की वेबसाइट पर पहुँचते है और कंपनी के product को खरीदते है|

Commission: जो हिस्सा व्यक्ति को कंपनी के product sell करने पर दिया जाता है, उसे commission कहते है|

Payment Mode: जब आप कंपनी के product को sell कर देते है| तब कंपनी आपकी commission जिस माध्यम से pay करती है उसे payment mode कहते है | हर कंपनी अलग अलग तरीके से Payment करती है, यह माध्यम Neft, Bank transfer, Pay pal अदि हो सकता है

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate marketing से पैसे कमाने केलिए हमे कंपनी के product को promote करना होता है| जिस के काफी सारे माध्यम है जिन के बारे में हम आपको बताने वाले है|

Blogging

Affiliate marketing करने के लिए blogging बुहत अच्छा जरिया है| अगर आप एक blogger है तो आप इसके जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, ऐसे बुहत सारे blogger है जो इससे पैसे कमा रहे है, अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हो तो आपको कुछ स्टेप्स follow करने होगे|

  • अपनी niche के हिसाब से product का चुनाव करे|
  • Product के banner को अपने blog पर लगाए|
  • Product को promote करने के लिए उस पर detail में article लिखें|
  • User का विश्वास जीते और उनको अपना product recommend करे|

जब कोई user product को खरीद लेता है तो आपको पैसे आने शुरू हो जाते है|

Youtube

“Affiliate marketing” से पैसे कमाने केलिए आप youtube का प्रयोग कर सकते है, youtube दुनिया का दूसरा सब से बढ़ा search इंजन है जिस पर सब से ज्यादा searches होती है, आपको जहां पर काफी सारे customer मिल जाते है जिनको आप product सेल कर सकते है इसके लिए आपको कुछ Steps follow करने होगे|

  • Youtube पर अपना channel बनाना होगा|
  • अपनी niche का चुनाव करे और product को चुने|
  • Product पर review video बनाओ और description में product का link add करे|

Video में आपको product के benefits बताने होगे और user को product क्यों लेना चाहिए यह बताए|

Social Media

अगर आपके पास ब्लॉग या youtube channel नहीं है आप तब भी affiliate marketing कर सकते है| आप अपने product को social media apps के जरिये भी promote कर सकते है|

  • आप product को promote करने के लिए facebook page और facebook groups का प्रयोग कर सकते है|
  • Whatsapp में group create करके आप अपने group members को product recommend कर सकते है|
  • Instagram भी एक अच्छा विकल्प है जहां पर आपने followers को product बेच सकते है|
  • Twitter पर भी आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है|
  • Email Marketing का प्रयोग करकें भी product को promote कर सकते है.

और काफी सारे social media apps पर अपने followers के according product को उन्हें recommend कर सकते है|

Affiliate Marketing Websites को join कैसे करें

अगर आप भी affiliate programs को join करना चाहते है तो ऐसी बुहत सारी बड़ी Companies है जो online program को offer करती है जिनको आप free में join कर सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते है हम आपको कुछ Companies के नाम बता सकते है|

दोस्तों अगर आप Flipkart Online program को join करना चाहते है तो आप हमारा यह article पढ़ें, इस में हमने पूरी detail में बताया कि आपको affiliate program कैसे join करना है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है|

Affiliate marketing से related कुछ सवाल और जवाब

क्या एक ही ब्लॉग पर Affiliate Marketing और Ad Network को use किया जा सकता है?

हाँ, “हम एक ब्लॉग पर दोनों को use कर सकते है”

क्या affiliate marketing से जुड़ने के लिए कोई खास course की जरूरत है?

इस के लिए किसी खास course की जरूरत नहीं होती, आपको internet और computer की basic knowledge होनी चाहिए|

क्या affiliate marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?

नहीं, “इसके लिए ब्लॉग या वेबसाइ होना जरूरी नहीं है आप social media पर भी काम कर सकते है”

Affiliate Marketing Kya hai full Guide

Note: दोस्तों आज मैंने आपको “Affiliate Marketing” के बारे detail में बताया है

मुझें आशा है आपको सब कुछ अच्छी तरह से समझ आ गया होगा, आप इस पोस्ट को share जरुर करे

यह article पढने के लिए आपका धन्वाद

Content

5 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?”

    • affiliate marketing से india में बहुत अच्छे पैसे कमाए जा सकते है,
      पर इसके लिए आपको proper तरीके से अपने customer की जरूरत को समझना होता है,
      उसके बाद उसे अपना product offer करना है

      Reply

Leave a Comment