ADM: Additional District Magistrate
The “ADM full form” is “Additional District Magistrate.” ADM यानि Additional District Magistrate एक सरकारी अधिकारी होता है जिसे District Magistrate की सहायता के लिए नियुक्त किया जाता है. अतिरिक्त जिला अधिकारी, District Magistrate (DM) के अंतर्गत रह कर अपने सभी कामों को पूरा करता है.
भारतीय कानून के मुताबिक ADM को District Magistrate के समान अधिकार प्राप्त है. जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में Additional District Magistrate को DM के सभी जरूरी काम करने होते है.
ADM Full Form in Hindi

एडीएम का फुल फॉर्म इन हिंदी अतिरिक्त जिला अधिकारी होता है. कुछ लोगो द्वारा एडीएम को हिंदी में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भी कहा जाता है.
What is an ADM Officer Full Form?
The ADM Stands for “Additional District Magistrate”. एडीएम एक सरकारी अधिकारी होता है जिसे जिलाधिकारी की सहायता के लिए नियुक्त किया जाता है.
ADM Officer बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा करवाई जाने वाली महत्वपूर्ण CSC (Civil Service Examination) परीक्षा को पास करना होता है. यह परीक्षा राज्य सरकारों की मांग के मुताबिक हर साल करवाई जाती है.
अगर कोई व्यक्ति UPSC परीक्षा नहीं देना चाहता तो वह PCS (Provincial Civil Service) परीक्षा दे सकता है. PCS State-Level Services Commission (राज्य स्तरीय सेवा आयोग) के द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षा है.
ADM Exam Qualification (Eligibility Criteria for ADM Examination)
ADM Officer बनने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा कुछ दिशानिर्देश दिए गए है जिन्हें पूरा करके उम्मीदवार ADM (Additional District Magistrate) बनने का अपना सपना पूरा कर सकता है.
- कैंडिडेट भारत का नागरिक होना जरूरी है.
- नेपाल, भूटान, तिब्बती शरणार्थी जो 1962 से पहले भारत में आकर बस गए हो.
- अतिरिक्त जिला अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार का Graduation पास होना जरूरी है.
- उम्मीदवार की उम्र कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
- OBC कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष तय की गई है.
- SC/ST कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष है.
- General Category उम्मीदवार को परीक्षा पास करने के लिए 6 अवसर दिए जाते है.
- OBC उम्मीदवार यह परीक्षा पास करने के लिए 9 बार परीक्षा में बैठ सकता है.
- SC/ST उम्मीदवार यह परीक्षा पास करने के लिए unlimited प्रयास कर सकता है. जब तक की उस की उम्र 45 वर्ष ना हो.
ADM Exam Pattern
ADM Officer बनने के लिए Civil Service Examination or Provincial Civil Service परीक्षा करवाई जाती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
यह एग्जाम तीन चरणों में करवाया जाता है.
- Preliminary Examination
- Main Examination
- Interview
Interview पास करने के बाद उम्मीदवार को Training के भेजा जाता है. जिसके बाद उसे Additional District Magistrate के पद पर नियुक्त किया जाता है.
Other ADM Full Form
Additional District Magistrate |
Application Development and Maintenance |
Assistant District Manager |
Admiral |
Associate Deputy Minister |
Additional dealer Markup |
Average Days on Market |
Advance Document Management |
Arrow Diagram Method |
Animal Damage Management |
Application Dependency Mapping |
Advance Diploma in Management |
Add-Drop Multiplex |
Air Data Module |
Account Delivery Manager |
Automatic Display Mode |
Advance Data Mining |
Aids Defining Malignancy |
ADM Full Form Related FAQ (Frequently Asked Questions)
The ADM Full Form is Additional District Magistrate”. ADM means additional district magistrate is a government official appointed to assist the District Magistrate. Additional District officer Completes all his tasks by staying under District Magistrate (DM).
The ADM Stands for “Additional District Magistrate”. ADM is a Government official appointed to assist the district Magistrate or Collector.
The full form of ADM is Additional Dealer Markup.
The full form of ADM in Airline is “Agency Debit Memo”.
ADM Full Form Related Post: –
Conclusion:
आज के इस लेख में आपने ADM Full Form (एडीएम फुल फॉर्म इन हिंदी) के बारे में जाना है. ADM officer, District Magistrate or Collector के नीचें काम करता है. अगर कोई व्यक्ति अतिरिक्त जिला अधिकारी बनना चाहता है तो वह दो तरह से परीक्षा दे सकता है. पहली UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा करवाई जानी वाली Civil Service Examination के जरिये. जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मांग के मुताबिक करवाई जाती है.
दूसरी PCS (Provincial Civil Service) परीक्षा के जरिये. जिसे State-Level Civil Service के द्वारा करवाया जाता है.
आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करकें जरुर बताएं.
Content